इन स्टार्स ने बच्चों को गोद लेकर संवारी उनकी ज़िंदगी
Celebrities who have adopted children – बॉलीवुड में कई ऐसे नाम हैं जिन्होंने बच्चों को अडॉप्ट करके उन्हें एक नई ज़िंदगी दी| इतना ही नहीं यह स्टार्स इन्हें अपने खुद के बच्चों से भी ज़्यादा प्यार करते हैं| तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ बॉलीवुड स्टार्स के बारे में जिन्होंने बच्चे गोद लिए।
ये भी पढ़ें: ये हीरोइनें रहीं सुपरहिट लेकिन इनकी बेटियों का बॉलीवुड में नहीं चला जादू
रवीना टंडन
- 1995 में जब रवीना महज़ 21 साल की थीं तब उन्होंने दो लड़कियों को गोद लिया था| ये तीनों माँ-बेटियां एक दूसरे के बहुत करीब हैं| कुछ समय पहले रवीना की बेटी छाया की गोवा में एक ग्रैंड वेडिंग हुई थी|
सुष्मिता सेन
- सुष्मिता ने हमेशा वहीं किया जो उनके दिल ने कहा। फिर चाहे वो 1994 में मिस यूनिवर्स बनना हो या फिर अपनी पहली बेटी रेने को अडॉप्ट करना| रेने के बाद उन्होंने अपनी दूसरी बेटी अलीशा को भी अडॉप्ट किया| सुष्मिता और उनकी बेटियाँ एक दूसरे को बहुत प्यार करती हैं| तीनों अक्सर साथ ही देखी जाती हैं| विदेश घूमना हो या देश में कोई त्योहार मनाना हो, तीनों हर चीज़ एक साथ करती हैं|
ये भी पढ़ें: कोई खाता है गुटका, तो कोई पालता है सांप, जानें बॉलीवुड स्टार्स की अजीब आदतें
More celebrities who have adopted children
सुभाष घई
- अपना खुद का बच्चा होने से पहले ही सुभाष घई ने मेघना को गोद ले लिया| इसके बाद उनकी दूसरी बेटी हुई| दोनों बेटियों में बहुत ही गहरा प्यार है|
समीर सोनी-नीलम कोठारी
- शादी के दो साल बाद ही समीर और नीलम ने एक प्यारी सी बच्ची को गोद ले लिया। इनकी बच्ची का नाम अहाना है| इनका कहना है कि अहाना की मुस्कान देखते ही उन्होंने सोच लिया था कि वह उसे अडॉप्ट करेंगे|
सन्नी लियोन
- सन्नी और उनके पति डेनियल ने इंडिया आने के कुछ साल बाद महाराष्ट्र की एक बच्ची निशा को गोद लिया| सोशल मीडिया पर सन्नी निशा के साथ फ़ोटोज़ डालती रहती हैं|
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के ये पांच सितारे शादी के बाद अपना पहला वैलेंटाइन डे मनाएंगे
For more stories like cap holders in celebrities who have adopted children, do Subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter and Google+