चैत्र नवरात्रि कब से शुरू है, जानें घट स्थापना का मुहूर्त और पूजा विधि
Chaitra Navratri 2020 kab se start hai – शुक्लपक्ष की प्रतिपदा को चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 25 मार्च से हो रही है। नवरात्रि के नौ दिन के दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। हिंदू धर्म में नवरात्र का विशेष महत्व है। हिन्दू पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्र से हिंदू नववर्ष का प्रारंभ होता है। साल में दो बार नवरात्र आते हैं। पहला चैत्र नवरात्र और दूसरा शारदीय नवरात्र। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इन नौ दिनों में मां की सच्चे मन से पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में सुख, शांति का वास होता है। तो आइए जानते हैं चैत्र नवरात्रि कब से शुरू है, जानें घट स्थापना का मुहूर्त और पूजा विधि।
Chaitra Navratri 2020 kab se start hai । चैत्र नवरात्रि कब से शुरू है
कब से शुरू होंगे नवरात्र 2020?
- साल 2020 में चैत्र नवरात्रों की शुरुआत 25 मार्च से हो रही है। नवरात्र के पहले दिन घट स्थापना की जाती है।
- ऐसा माना जाता है कि इससे सकारात्मकता का वास होता है और घर में खुशहाली आ जाती है।
- नवरात्र के नौ दिनों तक अखंड ज्योति जलाई जाती है और पूरे विधि बिधान के साथ व्रत का संकल्प लिया जाता है।
Must read: नवरात्रों में ये करने से माता हो जाएंगी खुश
कब तक चलेंगे नवरात्र 2020?
- चैत्र नवरात्र 25 मार्च, बुधवार से शुरू होकर 3 अप्रैल 2020 तक चलेंगे।
साल के कौन से नवरात्र है?
- चैत्र नवरात्रि।
घटस्थापना मुहूर्त। ghatasthapana muhurat
- 25 मार्च, 2020 – सुबह 06 बजकर 18 मिनट से 07 बजकर 18 मिनट तक
(अवधि – 01 घण्टा) - प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ – मार्च 24, 2020 को दोपहर 01 बजकर 27 मिनट पर।
- प्रतिपदा तिथि समाप्त – मार्च 25, 2020 को दोपहर 03 बजकर 56 मिनट पर।
- मीन लग्न प्रारम्भ – मार्च 25, 2020 को सुबह 06 बजकर 18 मिनट पर।
- मीन लग्न समाप्त – मार्च 25, 2020 को सुबह 07 बजकर 18 मिनट पर।
Chaitra navratri 2020 – Chaitra Navratri 2020 kab se start hai
नवरात्र में कौन सी माता की पूजा की जाती है?
- मां दुर्गा के नौ रुपों की पूजा की जाती है।
नवरात्रि के पहले दिन कौन सी माता की पूजा होती है?
- मां शैलपुत्री।
must read – नवरात्र के पहले दिन क्यों की जाती है शैलपुत्री की पूजा
नवरात्रि के दूसरे दिन कौन सी माता की पूजा होती है?
- मां ब्रह्मचारिणी।
must read – जानिए कैसे करें दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा
नवरात्रि के तीसरे दिन कौन सी माता की पूजा होती है?
- मां चंद्रघंटा।
must read – नवरात्रि के तीसरे दिन ऐसे करें मां चंद्रघंटा की पूजा
नवरात्रि के चौथे दिन कौन सी माता की पूजा होती है?
- मां कुष्मांडा।
must read – नवरात्रि के चौथे दिन ऐसे करें मां कूष्मांडा की पूजा
नवरात्रि के पांचवे दिन कौन सी माता की पूजा होती है?
- मां स्कंदमाता।
must read – पांचवें दिन करें स्कंदमाता की पूजा, मिलेगा आर्शीवाद
नवरात्रि के छठे दिन कौन सी माता की पूजा होती है?
- मां कात्यायनी।
must read – नवरात्रि के छठे दिन होती है मां कात्यायनी की पूजा
नवरात्रि के सातवें दिन कौन सी माता की पूजा होती है?
- मां कालरात्रि।
must read – नवरात्रि के सातवें दिन करें मां कालरात्रि की पूजा
नवरात्रि के आठवे दिन कौन सी माता की पूजा होती है?
- मां महागौरी।
must read – नवरात्रि के आठवें दिन ऐसे करें महागौरी की पूजा
नवरात्रि के नौवें दिन कौन सी माता की पूजा होती है?
- मां सिद्धदात्री।
must read – नवरात्र के नौवें दिन होती है मां सिद्धिदात्री की पूजा
चैत्र नवरात्रि के 10वें दिन क्या होता है? – Chaitra Navratri 2020 kab se start hai
- इस दिन नवरात्रि का पारण किया जाता है।
- ऐसी मान्यता है कि भगवान विष्णु का 7वां अवतार भगवान राम का जन्म भी चैत्र नवरात्रि में ही हुआ था।
पूजा विधि । Puja vidhi in Hindi
- सुबह स्नान करके साफ़ कपड़े पहने।
- उसके बाद घर के मंदिर में साफ-सफाई करें।
- सफाई के बाद एक चौकी बिछाएं।
- उसके बाद किसी बर्तन में मिट्टी फैलाकर ज्वार के बीज बो दें।
- मां दुर्गा की प्रतिमा को चौकी पर स्थापित करें, तिलक लगाएं।
- मां की प्रतिमा स्थापित करने के बाद एक कलश में पानी भर के सुपारी, रोली एवं मुद्रा (सिक्का) डालें और फिर एक लाल रंग की चुन्नी से लपेट कर रख दें।
- उसके बाद नारियल रखें और कलावा बांधे और कलश पर स्वास्तिक बना लें।
- कलश स्थापना के बाद मां की आरी करें और फिर व्रत का संकल्प लें।
Must read: 108 names maa durga in hindi – माँ दुर्गा के 108 नामों का उच्चारण करने से मिलेगी सुख- समृद्धि
Must read: Happy durga maha ashtami wishes images quotes status wallpaper
Read more stories like: Chaitra Navratri 2020 kab se start hai, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।