Chaitra Navratri Quotes Images in hindi- चैत्र नवरात्रि पर अपने परिजनों को दें इन कोट्स से शुभकामनाएं
Chaitra navratri quotes Images 2023 in hindi – शुक्लपक्ष की प्रतिपदा को चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च 2023 से हो रही है। नवरात्रि के नौ दिन के दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। हिंदू धर्म में नवरात्र का विशेष महत्व है। हिन्दू पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्र से हिंदू नववर्ष का प्रारंभ होता है। साल में दो बार नवरात्र आते हैं। पहला चैत्र नवरात्र और दूसरा शारदीय नवरात्र। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इन नौ दिनों में मां की सच्चे मन से आराधना करने से सारे दुख दूर होते हैं। इस मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को नौ दिनों तक यह स्पेशल कोट्स भेज सकते हैं, जिसे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को व्हाट्सप्प Whatsapp या फेसबुक Facebook, इंस्टाग्राम Instagram पर शेयर कर सकते हैं।
Chaitra navratri quotes Images in hindi – Chaitra navratri quotes Images 2023 in hindi
कुमकुम भरे क़दमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार, मेरी ओर से नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार।
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं!
Must Read: जानें पहले दिन क्यों करते हैं मां शैलपुत्री की पूजा
माता का जब पर्व है आता,
ढेरों खुशियां साथ है लाता
इस बार माँ आपको वो सब कुछ दे,
जो कुछ आपका दिल है चाहता।
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं!
Chaitra navratri quotes Images 2023 in hindi
Must Read: नवशक्ति का दूसरा स्वरूप ब्रह्मचारिणी की पूजा से मिलता है मनचाहा फल
देवी माँ के कदम आपके घर में आयें,
आप ख़ुशी से झूम जाएं
परेशानियाँ आपसे आँखें चुराए।
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं!
Chaitra navratri quotes Images in hindi – Chaitra navratri quotes Images 2023 in hindi
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
इस नवरात्रि यही है हमारी दुआ
नन्हें-नन्हें क़दमों से माँ आए आपके द्वार
॥जय माता दी ॥
शुभ नवरात्रि!
Chaitra navratri quotes Images 2023 in hindi
Must Read: Navratri wishes images: Chaitra navrari pictures, wallpaper
माँ की आराधना का ये पर्व है,
माँ के 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है
बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है,
भक्ति का दीया दिल में जलाने का पर्व है।
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं!
Chaitra navratri quotes Images in hindi – Chaitra navratri quotes Images 2023 in hindi
जगत पालनहार है माँ,
मुक्ति का धाम है माँ
हमारी भक्ति का आधार है माँ,
सबकी रक्षा का अवतार है माँ।
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं!
Must Read: नवरात्र के तीसरे दिन माँ के स्वरूप चंद्रघंटा की आराधना करें
शेर पर सवार होकर
खुशियों का वरदान लेकर
हर घर में विराजी अंबे माँ
हम सबकी जगदंबे माँ।
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं!
Must Read: नवरात्रि के चौथे दिन ले माँ कूष्माण्डा का आशीर्वाद
Chaitra navratri quotes Images in hindi – Chaitra navratri quotes Images 2023 in hindi
या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
जय माँ ब्रह्मचारिणी!
नवरात्रि की शुभकामनाएं!
हमको था इंतज़ार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता आपके द्वार आ गई।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
Must Read: संतान सुख के लिए देवी स्कंदमाता की करें पूजा अर्चना
सारा जहान है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में
हम हैं उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
Chaitra navratri quotes Images in hindi
क्या पापी, क्या घमंडी,
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं,
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,
झोली भरके सभी जाते हैं।
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं!
Must Read: अष्टमी के दिन करें महागौरी की पूजा, मिलेगी दुखों से मुक्ति
लक्ष्मी जी का हाथ हो,
सरस्वती जी का साथ हो
गणेश जी का निवास हो,
और माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो।
इस नवरात्रि आपके लिए खुशियों का पैगाम हो।
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं!
Must Read: सिद्धि और मोक्ष पाने के लिए करें मां दुर्गा की नौवीं शक्ति सिद्धिदात्री की पूजा
Chaitra navratri quotes Images in hindi, जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।