इन 5 गुणों से संपन्न लोगों पर हमेशा अपनी कृपा बरसाती हैं माँ लक्ष्मी!
Chanakya niti for money – in logon par kripa karti hain maa lakshmi – lakshmi ko khush karne ke upay – धन के बिना जीवन नीरस है। दुनिया की हर ज़रुरत को पूरा करने के लिए धन की आवश्यकता होती होती है। यदि आपके पास पैसा है तो आप खुश रहेंगे अगर नहीं है तो यही बात आपके दुःख का कारण भी बनेगी। माँ लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है। माँ लक्ष्मी को खुश करने और उनकी कृपा पाने के लिए लोग तरह तरह के उपाय करते हैं लेकिन केवल उपाय करने मात्र से माँ लक्ष्मी की कृपा हासिल नहीं होती बल्कि खुद को भी इस काबिल बनाना पड़ता है कि हमारे जीवन में तरक्की के रास्ते खुलें। आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में बताया है कि किन लोगों पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है और आखिर किन लोगों को पैसों की कमी नहीं रहती है। तो चलिए जानते हैं किन 5 गुणों से संपन्न लोगों पर हमेशा अपनी कृपा बरसाती हैं माँ लक्ष्मी!
Chanakya niti for money – lakshmi ko khush karne ke upay
समय की कद्र करने वाले – Chanakya niti for money
वक्त किसी के लिए नहीं रुकता ,ये निरंतर चलता रहता है। समय पर किये गए काम ही हमेशा सफल होते हैं। नीति शास्त्रों में कहा गया है कि जो व्यक्ति अपने सभी काम समय पर पूर्ण करते हैं और मेहनती होते हैं उनके ऊपर मां लक्ष्मी अपनी कृपा ज़रूर बरसाती हैं। समय पर काम करने वालों पर माता लक्ष्मी सदैव अपनी कृपा बरसाती हैं। ऐसे लोगों की ज़िंदगी धन धान्य से परिपूर्ण होती है क्योंकि माता लक्ष्मी सदैव उनका साथ देती हैं। ऐसे लोगों के जीवन में धन के नए – नए रास्ते खुलते हैं और जीवन आनंद से बीतता है।
in logon par kripa karti hain maa lakshmi
कठिन परिश्रम करने वाले
कठिन परिश्रम हर सफलता की पहली कुंजी है। बिना मेहनत ज़िंदगी में कुछ नहीं मिलता। सपने उन्हीं लोगों के पूरे होते हैं जो उन्हें पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं। जो लोग कठिन मेहनत करने में विश्वास रखते हैं उनके लिए दुनिया का कोई भी काम असंभव नहीं है। मेहनत से धन कमाने वालों के यहां सुख शांति अक्सर बनी रहती है। महान आचार्य चाणक्य ने भी अपने नीति शास्त्र में ये बात कही है कि जो व्यक्ति कठिन परिश्रम करने से कभी नहीं घबराता है उसे आर्थिक दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है। गलत तरीके से कमाया हुआ धन ज़्यादा देर नहीं टिकता और ऐसे व्यक्ति के जीवन में कभी सुख नहीं आता इसलिए कठिन परिश्रम का रास्ता कभी ना छोड़ें माँ लक्ष्मी एक दिन आपके भंडारे ज़रूर भरेंगी।
Must read: शुक्रवार को करें ये उपाय, माँ लक्ष्मी धन-धान्य से भर देंगी आपकी झोली!
Chanakya niti for money
धन की बचत करने वाले
धन एक ऐसी चीज़ है जो बुरे समय में इंसान के काम आता है। यदि आपने अपनी कमाई से पूरी ज़िंदगी धन बचाया होगा तो वो एक ना एक दिन आपके काम ज़रूर आएगा। आचार्य चाणक्य के अनुसार जो लोग हमेशा धन की बचत करते हैं और व्यर्थ का खर्च नहीं करते हैं उनके ऊपर माता लक्ष्मी अपनी कृपा दृष्टि ज़रूर बरसाती हैं। महान आचार्य चाणक्य ने भी अपने नीति शास्त्र में ये बात कही है। व्यर्थ में धन का दुरूपयोग करने वाले एक दिन कंगाली की कगार पर आ खड़े होते हैं इलसिए हमेशा धन की कद्र करें और इसकी बचत करें।
Chanakya niti for money
हुनरमंद व्यक्ति
कहते हैं कि जिसके पास हुनर होता है वो कहीं भी मात नहीं खाता। हुनरमंद व्यक्ति किसी भी परिस्थिति में अपनी काबिलियत पर भरोसा करना नहीं छोड़ता। इसके अलावा हुनरमंद व्यक्ति कभी भूखा नहीं मरता है। उसके अंदर इतना हुनर भरा होता है कि वह अपने हुनर के दम पर हर तरह की स्थिति में पैसा कमा लेता है इसलिए यदि आपके अंदर ये सभी गुण नहीं है तो आज से ही इन चीज़ पर काम करना शुरू कर दीजिए। माँ लक्ष्मी भी ऐसे लोगों से हमेशा खुश रहती हैं जो अपनी काबिलियत पर भरोसा करते हैं।
Must Read : घर में सुख-शांति और समृद्धि चाहिए तो अपनाएं ये वास्तु उपाय
दसवँध निकालने वाले लोग
नीति शास्त्र में कहा गया है कि जो लोग अपनी कमाई का दसवां हिस्सा नेक कार्य के लिए दान देते हैं या किसी गरीब को उन पैसों से भोजन कराते हैं उनके ऊपर देवी देवताओं की सदैव कृपा रहती है। ऐसे लोगों की कमाई में दिन प्रतिदिन इज़ाफा होता है और घर में सदैव खुशियों का वास होता है। ऐसे लोगों के घर में माँ लक्ष्मी का स्थाई निवास होता है।
Must read: धन बाधा को दूर करना है तो अपनाएं ये वास्तु उपाय, पर्स कभी नहीं रहेगा खाली
Chanakya niti for money, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।