Chanakya Niti on Money in Hindi – धनवान व्यक्ति बनने की इच्छा है तो चाणक्य नीति को अपना लीजिए
Chanakya niti on money in hindi – आचार्य चाणक्य ने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए जिस प्रकार से कई सफलता के सूत्र बताए हैं उसी प्रकार उन्होंने अपनी इस बेहतरीन नीति में धन प्राप्ति के कई कारगर उपाय बताएं। दरअसल यह वह उपाय नहीं हैं जिन्हें कुछ समय के लिए आप पर धन की वर्षा हो जाएगी। यह ऐसे उपाय हैं जिन्हें आपको अपने जीवन में व व्यक्तित्व में करने होंगे। दोस्तों यदि आप भी अपने जीवन में धन की कमी को पूरा करना चाहते हैं और धन की देवी माता लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आज हम आपको चाणक्य नीति के अंतर्गत आने वाले कुछ ऐसे विशेष उपायों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें जानकर आप हैरान हो जाएंगे।
Chanakya niti on money in hindi – Chanakya niti for money in hindi
आलस्य से दूर रहें – यदि आप धन की प्राप्ति के लिए बेहद इच्छुक हैं सर्वप्रथम आपको अपने जीवन में से आलस्य को हटाना होगा। आलस्य एक ऐसी समस्या है जिसके जीवन में आने से आप कोई भी कार्य उचित रूप से नहीं कर सकते। जब आलस्य होता है तब हम धन प्राप्ति के कार्य को भी टालना शुरू कर देते हैं इसलिए जब आप काम करेंगे जब आपको रुपया मिलेगा तभी आपके जीवन में खुशियां आएंगी, आपके जीवन में धन की कमी भी पूरी हो सकेगी इसलिए आपको आलस हटाना होगा।
स्वच्छता बनाए रखें – आचार्य चाणक्य के मुताबिक यदि आप देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना होगा। देवी लक्ष्मी धन की देवी हैं और यह दिव्य रूप होने के कारण साफ-सफाई अधिक पसंद करती हैं। जो व्यक्ति मलीन अवस्था में रहता है और गंदगी में घिरा रहता है उसके पास मां लक्ष्मी कभी नहीं आती इसलिए जब आप स्वच्छ रहेंगे और आप अपने घर को भी स्वच्छ रखेंगे तो माता लक्ष्मी ज़रूर आपके घर में आगमन करेंगी और आपके जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं रहेगी।
Must Read: चाणक्य नीति: अगर प्यारा है मान-सम्मान तो भूलकर भी न करें ये काम
Chanakya niti for money in hindi
मीठी वाणी हैं ज़रूरी – यदि आप देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आपकी वाणी में मिठास होनी चाहिए। वाणी एक ऐसी चीज़ है जो अपनी मधुरता से हर किसी का मन मोह लेती है। जो लोग कड़वी बातें बोलते हैं और हमेशा कठोर शब्दों में बातें करते हैं उन्हें कभी भी सफलता नहीं मिलती और साथ ही साथ उन्हें धन की भी कमी रहती है। लोगों का अपमान करने वाले लोग देवी लक्ष्मी को कभी पसंद नहीं आते इसलिए जो लोग अपनी वाणी से मधुर होते हैं देवी लक्ष्मी उनसे काफी प्रभावित रहती हैं और वह हमेशा उनका साथ देती हैं।
Chanakya niti on money in hindi – Chanakya niti for money in hindi
समय के महत्व को समझें – जो व्यक्ति सदैव अपने समय का सदुपयोग करते हैं और अपने जीवन में हर क्षण को, हर एक पल महत्वपूर्ण समझते हैं। वह अपने जीवन में कुछ मुकाम हासिल करते हैं। देवी लक्ष्मी को भी ऐसे लोग पसंद हैं जो समय के महत्व को समझते हैं। बेफिज़ूल समय व्यर्थ करने वाले लोगों के पास लक्ष्मी कभी नहीं आती और उन्हें हमेशा धन की कमी रहती है इसलिए यदि आप धनधान्य से पूर्ण होना चाहते हैं तो समय का सदुपयोग करें और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करें।
अवगुणों से रहें दूर – मनुष्य के जितने भी अवगुण होते हैं उन अवगुणों से दूर रहने वाला व्यक्ति ही असल में माता लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकता है। क्रोध करना, झूठ बोलना, किसी को धोखा देना, किसी के पीठ पीछे गलत विचार रखना, बुरे काम करने वाले व्यक्ति के पास कभी भी माता लक्ष्मी नहीं आती इसलिए यदि आप अपने जीवन में धन की अपार खुशियां चाहते हैं तो इस प्रकार के अवगुणों से दूर रहें।
धन का गलत इस्तेमाल ना करें – आचार्य चाणक्य के अनुसार वह व्यक्ति ही धनवान बनता है जो अपने धन का उचित इस्तेमाल करता है। कहने का तात्पर्य यह है कि वह व्यक्ति जो अपने थोड़े से भी धन का गलत कामों में प्रयोग करता है, वह कभी भी एक धनवान व्यक्ति नहीं बन सकता है। धन का गलत इस्तेमाल करने वाले लोगों से देवी लक्ष्मी कभी भी प्रसन्न नहीं होती हैं, इसलिए धन की कमी से वह हमेशा दुखी भी रहता है। सुखी व्यक्ति बनना चाहते हैं तो अपने धन का कभी भी दुरुपयोग ना करें।
क्रोध व अहंकार से बचें – क्रोध और अहंकार ऐसे अवगुण हैं जो मनुष्य को पतन की ओर ले जाते हैं । चाणक्य नीति के मुताबिक वह व्यक्ति जो क्रोध करता है और अहंकार दिखाता है वह व्यक्ति कभी भी धनवान नहीं बन सकता।
Chanakya niti for money in hindi
वाणी में मधुरता बढ़ाएं – चाणक्य नीति के अनुसार जो व्यक्ति मधुर भाषी नहीं होता वह कभी भी धनवान नहीं बन सकता है। माता लक्ष्मी को ऐसे लोग बिल्कुल भी पसंद नहीं होते जो लोग मीठा नहीं बोलते हैं। जिनकी कड़वी वाणी होती है, जो लोगों से कभी भी उचित व्यवहार में बात नहीं करते उन लोगों के पास कभी भी सुख और संपत्ति नहीं आती। यदि आप एक सुखद धनवान व्यक्ति बनना चाहते हैं तो अपनी वाणी में मिठास ज़रूर लाएं।
स्वच्छता है बेहद ज़रूरी – चाणक्य नीति के अनुसार जिस घर में स्वच्छता नहीं होती या जो व्यक्ति साफ सफाई से नहीं रहता है वह कभी भी धनवान नहीं सकता। माता लक्ष्मी को ऐसे लोग बिल्कुल पसंद नहीं जो गंदगी में रहते हैं इसलिए जो लोग स्वच्छता से नहीं रहते उन्हें कभी भी लक्ष्मी की प्राप्ति नहीं होती और वह सदैव दुखी भी रहते हैं।
Must Read: जानिए चाणक्य नीति क्या है?
हमेशा तप और ध्यान करना चाहिए – जप का यह अर्थ है कि हमेशा अपने लक्ष्य के बारे में सोच-विचार करते रहना चाहिए और उसको लेकर काम भी करना चाहिए। इससे आपको हमेशा पता होगा कि धन लाभ के लिए क्या करना चाहिए। हमेशा एकाग्रचित होकर अपने लक्ष्य के बारे में सोचें, जिस तरह अर्जुन की नज़र मछली की आंख पर टिकी थी।
ज्ञान है ज़रूरी – एक सफल धनवान व्यक्ति बनने के लिए ज्ञान बेहद ज़रूरी है। ज्ञान के माध्यम से ही व्यक्ति धनवान बन सकता है। जब आपके पास अपने विषय का सर्वोत्तम ज्ञान होगा तब आप लोगों के समक्ष सम्मान के पात्र बनेंगे। जब आपके पास सही ज्ञान होगा तभी आप सही रास्ते पर चल सकेंगे और एक नई कामयाबी हासिल कर सकें। ज्ञान के दम पर ही आप सफल हो सकते हैं और धन लाभ कमा सकते हैं।
दूसरों के धन पर कभी नज़र न रखें – जो व्यक्ति किसी अन्य के धन या संपत्ति पर नज़र रखता है वह कभी भी धनवान नहीं बन सकता और माता लक्ष्मी उस व्यक्ति से कभी प्रसन्न नहीं होती। ऐसा इंसान हमेशा दुखी रहता है। वह अपने पास मौजूद धन या संपत्ति से कभी भी खुश नहीं रह पाता। यही कारण है कि उसे कभी सुख नहीं मिलता।
Chanakya niti for money in hindi
मेहनत करें – एक धनवान व्यक्ति बनने के लिए आपको मेहनत अवश्य करनी होगी। चाणक्य नीति के अनुसार जो व्यक्ति अपना कर्म करता है और उस कर्म में मेहनत अवश्य करता है उसे धनवान बनने से कोई नहीं रोक सकता। जो व्यक्ति मेहनत करता है देवी लक्ष्मी भी उस व्यक्ति से प्रसन्न होती हैं और उसी सुख व धनवान होने का वरदान देती हैं।
Must Read: सफलता पाने के लिए चाणक्य नीति को अपनाएं और कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते जाएं
Must Read: अगर आपको भी लगी है किसी की बुरी नज़र, तो तुरंत कीजिए यह आसान उपाय
chanakya niti on money in hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें