Chaudhary charan singh punyatihi quotes in hindi – चौधरी चरण सिंह जी की पुण्यतिथि पर भेजें Quotes,Status,Messages
Chaudhary charan singh punyatihi quotes in hindi – Ch Charan Singh Punyatihi Quotes in Hindi- चौधरी चरण सिंह स्वतंत्र भारत के पांचवे प्रधानमंत्री थे। इन्हें किसानों और गरीबों का मसीहा कहा जाता है। चौधरी चरण सिंह के किस्से आज भी भारत में कहे व सुने जाते हैं क्योंकि वे अपनी पूरी ज़िंदगी किसानों की लड़ाई लड़ते रहे और युवाओं को राजनीति की ओर बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाते रहे। 29 मई को चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने के लिए हम आपके लिये लेकर आये हैं, उनके द्वारा कहे गये कुछ अनमोल विचार। इसके साथ ही कुछ अन्य कोट्स जो आप उनकी पुण्यतिथि पर अपने मित्रों आदि को भेज सकते हैं जिससे वे भी उनके बारे में जान सकें और अपनी ओर से उन्हें श्रृद्धांजलि दे सकें।
Chaudhary charan singh punyatihi quotes in hindi – Chaudhary charan singh ke anmol vichar
अनमोल विचार
राष्ट्र तभी संपन्न हो सकता है जब उसके ग्रामीण क्षेत्र का उन्नयन किया गया हो तथा ग्रामीण क्षेत्र की क्रय शक्ति अधिक हो।
(चौधरी चरण सिंह पुण्यतिथि)
किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होगी तब तक देश की प्रगति संभव नहीं है।
(चौधरी चरण सिंह पुण्यतिथि)
भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं है जिस देश के लोग भ्रष्ट होंगे वो देश कभी, चाहे कोई भी लीडर आ जाये, चाहे कितना ही अच्छा प्रोग्राम चलाओ वो देश तरक्की नहीं कर सकता।
(चौधरी चरण सिंह)
हरिजन लोग, आदिवासी लोग, भूमिहीन लोग, बेरोज़गार लोग या जिनके पास कम रोज़गार है और अपने देश के 50% फीसदी किसान जिनके पास केवल 1 हैक्टेयर से कम ज़मीन है … इन सबकी तरफ सरकार को विशेष ध्यान देना होगा।
(चौधरी चरण सिंह)
सभी पिछड़ी जातियों, अनुसूचित जातियों, कमज़ोर वर्गों, अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जनजातियों को अपने अधिकतम विकास के लिये पूरी सुरक्षा एवं सहायता सुनिश्चित की जाएगी।
(चौधरी चरण सिंह)
किसान इस देश का मालिक है, परन्तु वह अपनी ताकत को भूल बैठा है।
(चौधरी चरण सिंह)
देश की समृद्धि का रास्ता गांवों के खेतों एवं खलिहानों से होकर गुज़रता है।
(चौधरी चरण सिंह)
Must Read: पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह कैसे बने किसानों के मसीहा? पढ़ें उनकी पूरी कहानी
Chaudhary charan singh punyatihi quotes in hindi
अन्य कोट्स-
किसानों और गांवों की उन्नति के लिए काम करने वाले,
भारतीय नेता चौधरी चरण सिंह जी की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धापूर्वक नमन।
चौधरी चरण सिंह जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन देश के किसानों, गरीबों एवं मज़दूरों के हक और जीवन स्तर को उठाने के लिए समर्पित कर दिया ऐसे महान मानव को भावपूर्ण श्रृद्धांजलि।
किसानों के हित एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए चौधरी चरण सिंह जी का संघर्ष सदैव स्मरणीय रहेगा।
चौधरी चरण सिंह पुण्यतिथि पर शत्-शत् – नमन!
किसानों के थे जो हितकारी
ऐसे नेता के हैं हम आभारी।
चौधरी चरण सिंह पुण्यतिथि पर शत्-शत् – नमन!
देश और किसानों के थे जो संबल
उनके आगे हम नतमस्तक।
चौधरी चरण सिंह पुण्यतिथि पर शत्-शत् – नमन!
जिन्होंने उठाई देश में आरक्षण की आवाज़
ऐसे प्रधानमंत्री को देश की ओर से शत्-शत् नमन।
Must Read:Chaudhary Charan Singh status video download
Chaudhary charan singh punyatihi quotes in hindi
जिन्होंने की किसानों की सरकारी नौकरी की मांग
ऐसे व्यक्तित्व को भारतवासियों का प्रणाम।
चौधरी चरण सिंह पुण्यतिथि पर शत्-शत् – नमन!
दांड़ी यात्रा में जिन्होंने नमक बनाकर लिया हिस्सा
गये जेल ऐसा था पूर्व प्रधानमंत्री का किस्सा।
चौधरी चरण सिंह पुण्यतिथि पर शत्-शत् – नमन!
किसानों की लड़ाई लड़ बने उनके सुख दायक
ऐसे ही नहीं चौधरी चरण सिंह बने युग-नायक।
चौधरी चरण सिंह पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रृद्धांजलि !
किसानों के मसीहा, लौह पुरूष चौधरी चरण सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन!
हमारे आदर्श एवं धरती पुत्र चौधरी चरण सिंह जी पुण्यतिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन।
ऐसे व्यक्तित्व कम ही आते हैं दोबारा
जनता के प्रिय जिन्होंने कभी चुनाव नहीं हारा।
चौधरी चरण सिंह पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रृद्धांजलि !
Must Read: चौधरी चरण सिंह के अनमोल विचार
Chaudhary charan singh punyatihi quotes in hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।