Chhath Puja Invitation Card Messages in Hindi – छठ पूजा 2022 पर प्रियजनों को इनवाइट करने के लिए भेजें ये निमंत्रण संदेश
Chhath Puja Invitation Card Messages in Hindi – chhath puja invitation card in hindi – Chhath Puja Invitation Message – बिहार समेत देश के कई हिस्सों में छठ महापर्व का विशेष महत्व है। यह आस्था का महापर्व है जिसमें डूबते सूर्य और उगते सूर्य दोनों की पूजा की जाती है। छठ पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है। यह व्रत चार दिनों तक चलता है। इस व्रत में सूर्य देव की अराधना की जाती है। धार्मिक शास्त्रों और मान्यताओं के अनुसार, छठ पूजा संतान प्राप्ति, आरोग्य प्राप्ति, मान-सम्मान, प्रतिष्ठा और खुशहाल जीवन की कामना के साथ किया जाता है। छठ पूजा 2022 की शुरुआत 28 अक्टूबर 2022 से हो गई है। 29 अक्टूबर को खरना है। 30 अक्टूबर को स्ताचलगामी यानी डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा और उसके अगले दिन सुबह यानी 31 अक्टूबर को उदयगामी यानी उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा का समापन होगा। छठ पूजा पर प्रियजनों को इनवाइट करने के लिए भेजें ये निमंत्रण संदेश
Buy Online Women’s Kurta Pant Palazzo and Kaftan Dress at Wholesale Price – Shop Now
![]() |
![]() |
Limited Offer – Buy Online Books in India – Buy Deepshikha Books Online at Best Prices In India – Buy Now
![]() |
![]() |
![]() |
Buy Maxim E-Bikes on Best Discounted Rate in India – Book Now
![]() |
![]() |
Chhath Puja Invitation Card Messages in Hindi – chhath puja invitation card in hindi
प्रिय मित्र, अत्यंत हर्ष के साथ मैं आपको बताना चाहता हूँ कि मेरी माँ अपने आवास पर छठ पूजा कर रही है। दिन शुक्रवार दिनांक 28 -10 – 22 से यह शुरू हो रहा है। इस शुभ अवसर पर आप सपरिवार सादर आमंत्रित हैं। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि इस अवसर पर आप सभी सम्मिलित होंगे।
नमस्कार!
हम आपको सह-परिवार अपने घर में होने वाले छठ पूजा उत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं। छठ पर्व नहाय खाय के साथ शुरू होता है। इस शुभ अवसर पर आप सपरिवार सादर आमंत्रित हैं। पूजा में सम्मिलित होने की कृपा करें।
प्रिय दोस्त, छठ पर्व के दूसरे दिन खरना का विशेष महत्व होता है। खरना के प्रसाद में गुड़ से बनी खीर व रोटी होती है। मैं आपसे विनती करता हूँ कि इस मौके पर आप पूरे परिवार के साथ इसमें शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करें।
Must Read: छठ पूजा करते वक्त जाने-अनजाने में न करें ये गलतियां, छठी मैया हो जाएंगी नाराज़
Chhath Puja Invitation Card Messages in Hindi – chhath puja invitation card in hindi
शुभ छठ पूजा
प्रिय,
छठ पूजा के आगमन से भक्तों की समस्त इच्छाएं पूर्ण हो जाती हैं और जीवन से सभी संकट दूर हो जाते हैं। हम अपने घर में आयोजित होने वाले छठ पूजा उत्सव में शामिल होने के लिए आपको आमंत्रित करते हैं। हमारा ये स्नेह भरा निमंत्रण स्वीकार करें।
भगवान सूर्य देव की उपासना का चार दिवसीय छठ पर्व शुक्रवार को शुरू हो जाएगा। नहाय खाय के दिन व्रती महिलाएं रसोई में कद्दू, चावल व चने की दाल का भोजन ग्रहण करेंगी। षष्ठी तिथि को व्रती परिजनों के साथ घाटों पर पहुंचेंगे। मैं आप सभी को इस अवसर पर आमंत्रित कर रहा हूं।
प्रिय दोस्त, छठ पूजा में आप और आपका परिवार आमंत्रित है। मुझे विश्वास है कि आप अपने परिवार के साथ इस कार्यक्रम में हमारे घर अवश्य पधारेंगे। इसके बाद हम सभी लोग साथ मिलकर छठ पूजा के षष्ठी तिथि को घाट पर जाकर सूर्य देव को अर्घ्य देकर नमन करेंगे। इसमें आकर आप छठ माई से अपने और परिवार के हित में आशीर्वाद प्राप्त करें।
Chhath Puja Invitation Card Messages in Hindi – chhath puja invitation card in hindi
हमारे घर के पास में छठ पूजा का आयोजन है, मैं आपको इस अवसर पर आमंत्रित कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि आप अपने व्यस्त समय में से छठ पूजा के लिए थोड़ा समय ज़रुर निकालेंगे।
सूर्य देव ने इस सृष्टि का निर्माण किया है और उनके इस कार्य के लिए हम उन्हें छठ पूजा के शुभ अवसर पर वंदन करने वाले हैं। इसके साथ ही छठ पूजा का आयोजन पास के नदी में किया जायेगा। हम आपको भी छठ पूजा में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। आप अपने परिवार जनों के साथ यहां आकर छठ पूजा में अवश्य शामिल हों और सूर्य को अर्घ्य देकर नमन करें।
28 अक्टूबर, 2022 शुक्रवार से 31 अक्टूबर, 2022 सोमवार तक छठ पूजा है। मैं आपको छठ पूजा के समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहा हूं। आपकी उपस्थिति हमारे लिए आदरणीय होगी।
आपको छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रिय दोस्त मैं आपको छठ पूजा समारोह में सादर आमंत्रित कर रहा हूं।
प्रिय दोस्त, छठ पूजा का आयोजन हमारे घर पर किया जा रहा है, मैं आपको इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं।
छठ पूजा आए बनकर उजाला, खुल जाये आप की किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला, यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।
Must Read: अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को इन मैसेज से दें छठ की बधाई!
Chhath Puja Invitation Card Messages in Hindi – chhath puja invitation card in hindi
साल का सबसे अच्छा समय फिर से आ गया है और हम छठ पूजा के चार दिनों तक चलने वाले छठ पूजा उत्सव मनाने के लिए तैयार हैं। इस अवसर पर मैं आपको और आपके परिवार को इस कार्यक्रम में आमंत्रित करता हूं कि आप हमारे यहां समारोह में शामिल हों।
नमस्कार!
मैं आपको अपने निवास स्थान पर 29/10/2022 के दिन छठ पूजा के लिए आमंत्रित कर रहा हूं, ताकि आपके परिवार के साथ मेरा पूरा परिवार इस पर्व को धूमधाम से मना सके। ढेर सारे प्यार और इस निमंत्रण पत्र के ज़रिए मैं आपको सह-परिवार इस उत्सव में शामिल होने के लिए न्योता भेज रहा हूं, इसे स्वीकार कर मेरा मान बढ़ाएं।
प्यारे दोस्त,
छठ पूजा का पर्व आप सह-परिवार हमारे साथ मनाएं, इसी आशा के साथ मैं अपने परिवार के साथ आपको सह-परिवार दिनांक 30/10/2022 के दिन छठ पूजन के लिए अपने निवास स्थान———- पर आमंत्रित कर रहा हूं, आपसे निवेदन है कि आप हमारे घर आकर इस उत्सव की रौनक बढ़ाएं।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
हम आपको सह-परिवार अपने निवास स्थान पर छठ पूजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। इसके अलावा आप वर्चुअल तरीके से भी छठी मैया की पूजा और आरती का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। कृपया हमारे साथ जुड़कर इस पर्व में शामिल होकर हमारा मान बढ़ाएं।.
Must Read: जानें छठ पूजा का महत्व, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
Chhath Puja Invitation Card Messages in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।