कोरोना की वजह से घर में कैद में हुए सितारे, कोई लगा रहा झाड़ू, कोई बर्तन धोकर बिता रहा समय

Please follow and like us:

Corona effect on bollywood stars in hindi – कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में हलचल मची हुई है। जहां एक तरफ पूरा भारत लॉकडाउन है, वही दूसरी तरफ बॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग पर भी रोक लगा रखी है। बॉलवुड सितारे भी कोरोना से डरे हुए हैं। इसी के चलते आजकल सारे स्टार्स अपने- अपने घरों में समय बिता रहे हैं। घर में टाइम पास करने के लिए कोई पेंटिंग बना रहा है, तो कोई बर्तन धो रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं आपके चहेते सितारे कैसे- कैसे कर रहे हैं घर में अपना टाइम पास।

corona effect on bollywood stars in hindi

सलमान खान – corona effect on bollywood stars in hindi

salman khan

  • सलमान खान इन दिनों कोरोना वायरस के कारण शूटिंग से दूर चल रहे हैं। ऐसे में वह अपना समय घर पर ही बिता रहे हैं। घर में अपना टाइम पास करने के लिए सल्लू मियां पेंटिंग बना रहे हैं।
  • सलमान ने पेंटिंग करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो चारकोल से पेंटिंग करते नज़र आ रहे हैं। पेंटिंग में एक मां और बच्चे की तस्वीर बनाई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

रणवीर सिंह

ranveer singh

  • एक्टर रणवीर सिंह भी घर में टाइम पास पर रहे हैं। समय बिताने के लिए वो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हो रहे हैं। आए दिन वो कई सारी पोस्ट्स शेयर कर रहे हैं।
  • हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने एक पुराने प्ले के पोस्टर की तस्वीर शेयर की है। प्ले का नाम है कैरी ऑन ऐट द कीहोल। इस प्ले का निर्देशन दिनकर जैन ने किया था।
  • रणवीर तस्वीर में ब्लू टीशर्ट पहने हुए हैं और उन्होंने कैप लगाई हुई है। पोस्ट में रणवीर सिंह ने लिखा- ‘पुरानी तस्वीरों की छानबीन कर रहा हूं, एक शानदार तस्वीर मिली। मैं इन दिनों को कभी नहीं भूल सकता।

 

View this post on Instagram

 

Rummaging through my pictures. Found this gem I’ll never forget these days ❤️

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

Corona effect on bollywood stars in hindi

कैटरीना कैफ

katrina kaif

  • आजकल कैट भी घर पर ही समय बिता रही हैं और टाइम पास करने के लिए सोशल मीडिया पर खूब वीडियो शेयर कर रह रही हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस घर में कैद होकर बर्तन धोती नज़र आ रही हैं।
  • इस वीडियो को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए शेयर किया, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। कैटरीना कैफ ने इस वीडियो में बर्तन धोने के साथ-साथ फैंस को पानी बचाने का तरीका भी समझाया।

 

View this post on Instagram

 

+= really makes u appreciate all the help we have at home #socialdistancing #staysafe #helpoutathome

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

शिल्पा शेट्टी

shilpa shetty

  • शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं और अपनी फिटनेस का खास ख्याल भी रखती हैं। कोरोना की वजह से जिम बंद होने से शिल्पा शेट्टी को घर पर ही एक्सरसाइज करनी पड़ रही है।
  • शिल्पा शेट्टी ने भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो घर पर ही एक्सरसाइज करती नज़र आ रही हैं।

Corona effect on bollywood stars in hindi

दीपिका पादुकोण

deepika padukone

  • दीपिका पादुकोण को आपने फिल्मों में एक्टिंग करते हुए देखा होगा, लेकिन कभी रियल लाइफ में साफ-सफाई करते हुए नहीं देखा होगा।
  • लेकिन अब दीपिका घर में रहकर साफ-सफाई कर रही हैं और इसकी फोटो उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। दीपिका का कहना है कि उन्हें साफ -सफाई काफी पसंद है और सफाई करना बहुत अच्था लगता है इसलिए वो घर पर रहकर सफाई कर रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

Season 1:Episode 1 Productivity in the time of COVID-19! #cleaning #wardrobe

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

करीना कपूर

kareena

  • करीना इस समय घर पर आराम कर रही हैं और इस खाली समय को पूरी तरह इंजॉय कर रही हैं। वैसे तो बेबो अपनी फिगर को लेकर बहुत सीरियस रहती हैं, लेकिन अब घर पर वो अपना मनपसंद खाना खाकर वक्त बिता रही हैं।
  • हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वो गाजर का हलवा खाते दिख रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि ‘मीठा आपके पेट को नहीं, आपके दिल को लगता है।

Corona effect on bollywood stars in hindi

कार्तिक आर्यन

kartik aaryan

  • बॉलीवुड में लगातार हिट फिल्में देने वाले सुपरस्टार कार्तिक आर्यन भी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने किचन में काम करते हुए नज़र आ रहे हैं।
  • इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा ‘कहानी घर घर की’।

 

View this post on Instagram

 

Kahaani Ghar Ghar Ki…. #Repost @dr.kiki_ Dont mistake this for Quarantine This is the usual scene at home @kartikaaryan

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

MUST READ –  शाहरुख, अक्षय कुमार सहित इन स्टार्स ने बताए कोरोना से बचने के उपाय

MUST READ – बॉलीवुड की बेस्ट कंपोज़र और गीतकार की जोड़ियां, जिनके गानों पर थिरकते हैं लाखों लोग

MUST READ – ये हसीनाएं भले ही फिल्मों में रही फ्लॉप, मगर अरबपति से शादी करके उड़ा रही हैं मौज

Read more stories like: corona effect on bollywood stars in hindiहमारे फेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

The content and images used on this site are copyright protected and copyrights vests with their respective owners. We make every effort to link back to original content whenever possible. If you own rights to any of the images, and do not wish them to appear here, please contact us and they will be promptly removed. Usage of content and images on this website is intended to promote our works and no endorsement of the artist shall be implied. Read more detailed ​​disclaimer
Copyright © 2022 Tentaran.com. All rights reserved.
× How can I help you?