Coronavirus PM Modi Speech Highlights in Hindi- पीएम नरेंद्र मोदी का राष्ट्र को संबोधन, जानें संबोधन की कुछ अहम बातें
Coronavirus PM Modi Speech Highlights in Hindi – 10 मार्च 2020 को रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देशवासियों से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने का आह्वान किया है। कोरोना को लेकर पीएम ने यह भी कहा है कि यह वैश्विक महामारी हो चुकी है। इससे पूरा विश्व परेशान है। उन्होंने देशविसयों से वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए साथ आने की अपील की है। तो चलिए जानते हैं इस भाषण के दौरान उन्होंने क्या कुछ अहम बाते बोली।
Coronavirus PM Modi Speech Highlights in Hindi – narendra modi speech on crona virus – पीएम मोदी की अहम बातें
आपका कुछ समय चाहिए
- पीएम ने कहा कि उन्होंने जब भी देश से जो कुछ भी मांगा है लोगों ने उन्हें निराश नहीं किया है। आज मैं सभी देशवासियों से कुछ मांगने आया हूं। मुझे आपके आने वाले कुछ सप्ताह चाहिए। आपका आने वाला कुछ समय चाहिए। अभी तक कोराना वायरस का कोई इलाज नहीं मिल पाया है, न ही इसका वैक्सीन बन पाया है। हम कोरोना से बच गए, ये सोचना अभी ठीक नहीं है। कुछ देशों में शुरुआती कुछ दिनों के बाद अचानक बीमारी का जैसे विस्फोट हुआ है। इन देशों में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है। भारत सरकार इस स्थिति पर, कोरोना के फैलाव के इस ट्रैक रिकॉर्ड पर पूरी तरह नज़र रखे हुए है।
Coronavirus PM Modi Speech Highlights in Hindi
लोग अपने कर्तव्य का पालन करें
- पीएम ने कहा कि आज जब बड़े-बड़े और विकसित देशों में हम कोरोना महामारी का व्यापक प्रभाव देख रहे हैं। तो भारत पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, ये मानना गलत है इसलिए इस वैश्विक महामारी का मुकाबला करने के दो मुख्य बातों की आवश्यकता है। पहला संकल्प और दूसरा संयम। आज 130 करोड़ देशवासियों को अपना संकल्प और दृढ़ करना होगा कि हम इस वैश्विक महामारी को रोकने के लिए एक नागरिक के नाते, अपने कर्तव्य का पालन करेंगे, केंद्र सरकार, राज्य सरकारों के दिशा निर्देशों का पालन करेंगे।
हम स्वस्थ तो जग स्वस्थ
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हमें ये संकल्प लेना होगा कि हम स्वयं संक्रमित होने से बचेंगे और दूसरों को भी संक्रमित होने से बचाएंगे। पीएम ने कहा कि इस तरह की वैश्विक महामारी में, एक ही मंत्र काम करता है- हम स्वस्थ तो जग स्वस्थ। ऐसी स्थिति में जब इस बीमारी की कोई दवा नहीं है तो हमारा खुद का स्वस्थ बने रहना सबसे बड़ी आवश्यकता है।
जितना हो सके घर में रहें
- पीएम ने लोगों को आगाह किया कि वे बिना ज़रूरत बाज़ार में न आएं। ऐसा कर वे अपने परिवार के साथ अन्याय करेंगे। पीएम ने कहा कि उनका देशवासियों के साथ आग्रह है कि आने वाले कुछ सप्ताह में जब बेहद ज़रूरी है तो ही घर से बाहर निकलें। जितना संभव हो सके आप अपना काम घर से ही करें।
Coronavirus PM Modi Speech Highlights in Hindi
22 मार्च को जनता कर्फ्यू
- पीएम ने कहा कि वे एक और आग्रह लोगों से करना चाहेंगे। आपके परिवार के जो भी सिनीयर सिटीजन हैं और घर से बाहर न निकलें। इस रविवार यानी 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी देशवासियों को जनता-कर्फ्यू का पालन करना है। इस कर्फ्यू के दौरान कोई भी नागरिक घरों से बाहर न निकले, आवश्यक सेवाओं को छोड़कर वे अपने घर में ही रहे।
ताली बजाकर, थाली बजाकर दें सम्मान
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्य में सामाजिक-धार्मिक संगठनों को आगे आने को कहा। पीएम ने कहा कि पिछले 2 महीनों में लोग अनवरत रूप से सेवा कार्य में जुड़े हैं। पीएम ने इन्हें राष्ट्र रक्षक का नाम दिया है। पीएम ने कहा कि ऐसे लोगों को धन्यवाद अर्पित किया जाए, मैं चाहता हूं कि 22 मार्च, रविवार के दिन हम ऐसे सभी लोगों को धन्यवाद अर्पित करें, रविवार को ठीक 5 बजे, हम अपने घर के दरवाजे पर खड़े होकर 5 मिनट तक ऐसे लोगों का आभार व्यक्त करें। इसके लिए ताली बजाकर, थाली बजाकर और सैल्यूट कर ऐसे लोगों को सम्मान करें।
Coronavirus PM Modi Speech Highlights in Hindi
रूटीन चेकअप के लिए न जाएं अस्पताल
- पीएम ने लोगों से अपील की कि संकट के इस समय में लोग रूटीन चेक-अप के लिए अस्पताल जाने से जितना बच सकते हैं, उतना बचें।
वेतन न काटे उच्च आय वर्ग
- प्रधानमंत्री ने कहा कि संकट के इस समय में मेरा देश के व्यापारी जगत, उच्च आय वर्ग से भी आग्रह है कि अगर संभव है तो आप जिन-जिन लोगों से सेवाएं लेते हैं, उनके आर्थिक हितों का ध्यान रखें। उनका वेतन न काटें।
must read- कोरोना वायरस को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी का राष्ट्र को संबोधन – संयम का समय है, घबराएं नहीं
must read – कोरोना वायरस को रोकने के लिए किस State में क्या कदम उठाए गए
must read – कोरोना को क्यों किया गया महामारी घोषित? जानें क्या होती है महामारी?
For more articles like, Coronavirus PM Modi Speech Highlights in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।