Coronavirus Medicine and Vaccine: भारत में इन दवाइयों से ठीक हुए कोरोना के मरीज, ये दवा की जा रही हैं लॉन्च
Coronavirus Vaccine Updates India in Hindi – पूरा विश्व देश कोरोना वायरस की दवा बनाने की खोज कर रहा है, लेकिन अभी तक इसमें किसी भी देश को सफलता हासिल नहीं हुई है। भारत में कोरोना के इलाज के लिए कई दवाइयों का इस्तेमाल किया जा रहा है। तो वहीं कुछ दवाइयों को भारत में ल़ॉन्च करने की इजाज़त भी मिल गई है। ऐसे में बाबा रामदेव की आयुर्वेद कंपनी पतंजलि ने भी एक दवा लॉन्च की है, जो कोरोना के मरीजों को ठीक करने में कारगर मानी जा रही है। फिलहाल अभी पूरी तरह से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि ये सारी दवाएं पूरी तरह से इलाज में कारगर हैं या नहीं।
Coronavirus Vaccine Updates India in Hindi – कोरोना वायरस की दवा – corona medicine news in hindi
पतंजलि ने लॉन्च की कोरोना वायरस की दवा
- बाबा रामदेव द्वारा बनाई गई दवा का नाम ‘दिव्य कोरोनिल टैबलेट’ (Divya Coronil Tablet) है| इस दवा को पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, जयपुर ने मिलकर बनाया है|
- पतंजलि आयुर्वेद के सीईओ बालकृष्ण के अनुसार शास्त्रों और वेदों को पढ़कर इसे वैज्ञानिक फॉर्मूले में ढाला गया है| इसमें गिलोय, अश्वगंधा, तुलसी, श्वसारि रस और अणु के तेल का इस्तेमाल किया गया है। ये दवा ब्लडप्रेशर, हार्ट बीट और नाड़ी को भी कंट्रोल करती है|
Must read: बच्चों को बार-बार बीमार होने से बचाएं, इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
दवा कोरोना से लड़ने में कैसे कारगर है?
- दावे के अनुसार इसमें मिलाया गया अश्वगंधा, कोरोना के रिसेप्टर-बाइंडिंग डोमेन (RBD) को शरीर के एंजियोटेंसिन-कन्वर्टिंग एंजाइम (ACE) से दूर रखने का काम करता है, जिसके चलते यह खतरनाक वायरस व्यक्ति के शरीर की कोशिकाओं में घुस नहीं पाता|
- इसके अलावा इसमें पाया जाने वाला गिलोय संक्रमण फैलने से रोकता है|
- तुलसी कोरोनो वायरस के आरएनए RNA पर अटैक करती है और इसकी संख्या बढ़ने से रोकने का काम करती है|
Coronavirus Vaccine Updates India in Hindi – corona medicine news hindi
कोरोना के इलाज के लिए कौन -कौन सी दवा को मिली मंज़ूरी?
- ग्लेन फार्मा, फिर हेटरो लैब्स और फिर सिप्ला कंपनी ने कोरोना मरीजों के लिए दवा पेश की है। कोविड-19 के इलाज के लिए मुख्य रूप से तीन दवाओं, Cipremi, FabiFlu और Covifor का इस्तेमाल हो रहा है| इन तीनों दवाइयों को हाल में मंज़ूरी दी गई थी।
- ब्रिटेन में हुए शोध के बाद स्टेरॉयड दवा डेक्सामेथासोन को कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए फायदेमंद बताया गया| यह मौत का खतरा एक तिहाई तक कम करती है|
Coronavirus Vaccine Updates India in Hindi – Coronavirus vaccine news in hindi
Must Read: डॉक्टर परमेश्वर अरोड़ा ने बताया कोरोना से बचने का सबसे कारगर तरीका
कोरोना के इलाज में इस्तेमाल की जा रही दवा – corona medicine in hindi
इन दवाइयों से कोरोना के मरीजों का इलाज किया जा रहा है, लेकिन अभी पूरी तरह से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि ये दवाएं कोरोना के इलाज में कितनी कारगर हैं। ये हैं उनके नाम-
- हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन शॉर्ट में HCQ कहा जाता है| यह एक एंटी-मलेरिया दवा है|
- क्लोरोक्विन (chloroquine)
- हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन (HCQ)
- रेमडेसिवीर (Remdesivir)
- लोपिनाविर (lopinavir/ritonavir)
- बलोक्सवीर मार्बोलिक्स (Baloxavir Marboxil)
- दारुणवीर (Darunavir)
- रिबाविरिन (Ribavirin+IFN beta Galidesawer)
- ओसेल्टामिविर ( Oseltamivir)
- यूमीफेनोविर (Umifenovir)
- कामोस्टाट मेसलेट (Camostat mesylate)
- रुक्सोलिटिनिन (Ruxolitinib)
- इंटरफेरॉन बीटा (Interferon beta)
Must read: जानें कोरोना में सब्जियों को धोने का सही तरीका, इससे घर में नहीं घुस पाएगा कोरोना
Read more stories like; Coronavirus Vaccine Updates India in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।