Covid 19 Omicron Cases in India in Hindi Today – वर्तमान में भारत में ओमीक्रोन वैरिएंट कोविड -19 के मामले 8209 हैं
Covid 19 Omicron Cases in India in Hindi Today – Omicron Cases in India Live Updates – India Omicron Cases Live News Update in Hindi – दक्षिण अफ्रीका में पाए गए नए कोरोना वेरिएंट ओमीक्रोन ने अब अधिकतर देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। इसका पहला मामला 8 नवंबर 2021 को पाया गया था और अब यह करीब 84 देशों में पांव पसार चुका है जिस कारण डब्ल्यूएचओ ने भी गाइडलाइन जारी कर सतर्कता बरतने को कहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, यह वेरिएंट कोरोना के पुराने वेरिएंट से तीन गुना अधिक प्रभावी है। यह डेल्टा वेरिएंट से अधिक खतरनाक बताया जा रहा है जो काफी तेज़ी से फैलता है। ऐसे में मास्क लगाना, सामाजिक दूरी का पालन और भीड़ भाड़ वाली जगहों से बचना इत्यादि ही इससे बचाव के उपाय हैं। ऐसे में भारत समेत दुनियाभर के तमाम देशों ने कोरोना के नए वेरिएंट से निपटने के लिए इंतज़ाम करने शुरू कर दिए हैं। जानिए ओमीक्रोन का लाइव अपडेट
Covid 19 Omicron Cases in India in Hindi Today – Omicron Cases in India Live Updates – India Omicron Cases Live News Update in Hindi
Covid 19 Omicron Cases in India 17 January 2022
प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो के अनुसार भारत में ओमीक्रोन वैरिएंट कोविड -19 के मामले 8209 हैं, जिनमें से 3109 को छुट्टी दे दी गई – ठीक हो गए हैं।
महाराष्ट्र में ओमीक्रोन वैरिएंट के केस 1738 हो गए हैं।
दिल्ली में ओमीक्रोन के मामलों की कुल संख्या 549 हो गई है।
केरल में ओमिक्रॉन के 536 मामले हो गए हैं
तेलंगाना में अब तक कुल 260 ओमीक्रोन मामले सामने आए हैं।
राजस्थान में अब तक कुल 1276 मामले सामने आए हैं।
कर्नाटक में अब तक कुल 548 ओमीक्रोन मामले सामने आए हैं
गुजरात में अब तक कुल 236 ओमीक्रोन मामले सामने आए हैं।
तमिलनाडु में 241 केस हुए।
मध्य प्रदेश में 10 केस दर्ज।
Number & Source:https://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1790402
Covid 19 Omicron Cases in India 7 January 2022
प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो के अनुसार भारत में ओमीक्रोन वैरिएंट कोविड -19 के मामले 3007 हैं, जिनमें से 1199 को छुट्टी दे दी गई – ठीक हो गए हैं।
महाराष्ट्र में ओमीक्रोन वैरिएंट के केस 876 हो गए हैं।
दिल्ली में ओमीक्रोन के मामलों की कुल संख्या 465 हो गई है।
केरल में ओमिक्रॉन के 284 मामले हो गए हैं
तेलंगाना में अब तक कुल 107 ओमीक्रोन मामले सामने आए हैं।
राजस्थान में अब तक कुल 291 मामले सामने आए हैं।
कर्नाटक में अब तक कुल 333 ओमीक्रोन मामले सामने आए हैं
गुजरात में अब तक कुल 204 ओमीक्रोन मामले सामने आए हैं।
तमिलनाडु में 121 केस हुए।
मध्य प्रदेश में 9 केस दर्ज।
Number & Source:https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1788205
Covid 19 Omicron Cases in India 6 January 2022
प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो के अनुसार भारत में ओमीक्रोन वैरिएंट कोविड -19 के मामले 2630 हैं, जिनमें से 995 को छुट्टी दे दी गई – ठीक हो गए हैं।
महाराष्ट्र में ओमीक्रोन वैरिएंट के केस 797 हो गए हैं।
दिल्ली में ओमीक्रोन के मामलों की कुल संख्या 465 हो गई है।
केरल में ओमिक्रॉन के 234 मामले हो गए हैं
तेलंगाना में अब तक कुल 94 ओमीक्रोन मामले सामने आए हैं।
राजस्थान में अब तक कुल 236 मामले सामने आए हैं।
कर्नाटक में अब तक कुल 226 ओमीक्रोन मामले सामने आए हैं
गुजरात में अब तक कुल 204 ओमीक्रोन मामले सामने आए हैं।
तमिलनाडु में 121 केस हुए।
मध्य प्रदेश में 9 केस दर्ज।
Number & Source:https://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1787856
Covid 19 Omicron Cases in India 4 January 2022
प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो के अनुसार भारत में ओमीक्रोन वैरिएंट कोविड -19 के मामले 1892 हैं, जिनमें से 766 को छुट्टी दे दी गई – ठीक हो गए हैं।
महाराष्ट्र में ओमीक्रोन वैरिएंट के केस 568 हो गए हैं।
दिल्ली में ओमीक्रोन के मामलों की कुल संख्या 382 हो गई है।
केरल में ओमिक्रॉन के 185 मामले हो गए हैं
तेलंगाना में अब तक कुल 67 ओमीक्रोन मामले सामने आए हैं।
राजस्थान में अब तक कुल 174 मामले सामने आए हैं।
कर्नाटक में अब तक कुल 64 ओमीक्रोन मामले सामने आए हैं
गुजरात में अब तक कुल 152 ओमीक्रोन मामले सामने आए हैं।
तमिलनाडु में 121 केस हुए।
मध्य प्रदेश में 9 केस दर्ज।
Number & Source: https://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1787295
Covid 19 Omicron Cases in India 3 January 2022
प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो के अनुसार भारत में ओमीक्रोन वैरिएंट कोविड -19 के मामले 1700 हैं, जिनमें से 639 को छुट्टी दे दी गई – ठीक हो गए हैं।
महाराष्ट्र में ओमीक्रोन वैरिएंट के केस 510 हो गए हैं।
दिल्ली में ओमीक्रोन के मामलों की कुल संख्या 351 हो गई है।
केरल में ओमिक्रॉन के 156 मामले हो गए हैं
तेलंगाना में अब तक कुल 67 ओमीक्रोन मामले सामने आए हैं।
राजस्थान में अब तक कुल 120 मामले सामने आए हैं।
कर्नाटक में अब तक कुल 64 ओमीक्रोन मामले सामने आए हैं
गुजरात में अब तक कुल 136 ओमीक्रोन मामले सामने आए हैं।
तमिलनाडु में 121 केस हुए।
मध्य प्रदेश में 9 केस दर्ज।
Number & Source:https://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1787029
Covid 19 Omicron Cases in India 1 January 2022
प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो के अनुसार भारत में ओमीक्रोन वैरिएंट कोविड -19 के मामले 1431 हैं, जिनमें से 488 को छुट्टी दे दी गई – ठीक हो गए हैं।
महाराष्ट्र में ओमीक्रोन वैरिएंट के केस 454 हो गए हैं।
दिल्ली में ओमीक्रोन के मामलों की कुल संख्या 351 हो गई है।
केरल में ओमिक्रॉन के 109 मामले हो गए हैं
तेलंगाना में अब तक कुल 62 ओमीक्रोन मामले सामने आए हैं।
राजस्थान में अब तक कुल 69 मामले सामने आए हैं।
कर्नाटक में अब तक कुल 34 ओमीक्रोन मामले सामने आए हैं
गुजरात में अब तक कुल 115 ओमीक्रोन मामले सामने आए हैं।
तमिलनाडु में 118 केस हुए।
मध्य प्रदेश में 9 केस दर्ज।
Covid 19 Omicron Cases in India 31 December 2021
प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो के अनुसार भारत में ओमीक्रोन वैरिएंट कोविड -19 के मामले 1,270 हैं, जिनमें से 374 को छुट्टी दे दी गई – ठीक हो गए हैं।
महाराष्ट्र में ओमीक्रोन वैरिएंट के केस 450 हो गए हैं।
दिल्ली में ओमीक्रोन के मामलों की कुल संख्या 320 हो गई है।
केरल में ओमिक्रॉन के 107 मामले हो गए हैं
तेलंगाना में अब तक कुल 62 ओमीक्रोन मामले सामने आए हैं।
राजस्थान में अब तक कुल 69 मामले सामने आए हैं।
कर्नाटक में अब तक कुल 34 ओमीक्रोन मामले सामने आए हैं
गुजरात में अब तक कुल 97 ओमीक्रोन मामले सामने आए हैं।
तमिलनाडु में 46 केस हुए।
मध्य प्रदेश में 9 केस दर्ज।
Covid 19 Omicron Cases in India 30 December 2021
प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो के अनुसार भारत में ओमीक्रोन वैरिएंट कोविड -19 के मामले 961 हैं, जिनमें से 320 को छुट्टी दे दी गई – ठीक हो गए हैं।
महाराष्ट्र में ओमीक्रोन वैरिएंट के केस 252 हो गए हैं।
दिल्ली में ओमीक्रोन के मामलों की कुल संख्या 263 हो गई है।
तेलंगाना में अब तक कुल 62 ओमीक्रोन मामले सामने आए हैं।
राजस्थान में अब तक कुल 69 मामले सामने आए हैं।
कर्नाटक में अब तक कुल 34 ओमीक्रोन मामले सामने आए हैं
गुजरात में अब तक कुल 97 ओमीक्रोन मामले सामने आए हैं।
तमिलनाडु में 45 केस हुए।
मध्य प्रदेश में 9 केस दर्ज।
Covid 19 Omicron Cases in India 29 December 2021
प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो के अनुसार भारत में ओमीक्रोन वैरिएंट कोविड -19 के मामले 781 हैं, जिनमें से 241 को छुट्टी दे दी गई – ठीक हो गए हैं।
महाराष्ट्र में ओमीक्रोन वैरिएंट के केस 238 हो गए हैं।
दिल्ली में ओमीक्रोन के मामलों की कुल संख्या 165 हो गई है।
तेलंगाना में अब तक कुल 62 ओमीक्रोन मामले सामने आए हैं।
राजस्थान में अब तक कुल 46 मामले सामने आए हैं।
कर्नाटक में अब तक कुल 34 ओमीक्रोन मामले सामने आए हैं
गुजरात में अब तक कुल 73 ओमीक्रोन मामले सामने आए हैं।
तमिलनाडु में 34 केस हुए।
मध्य प्रदेश में 9 केस दर्ज।
Number & Source:https://www.pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=1785957
Covid 19 Omicron Cases in India 28 December 2021
प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो के अनुसार भारत में ओमीक्रोन वैरिएंट कोविड -19 के मामले 653 हैं, जिनमें से 186 को छुट्टी दे दी गई – ठीक हो गए हैं।
महाराष्ट्र में ओमीक्रोन वैरिएंट के केस 167 हो गए हैं।
दिल्ली में ओमीक्रोन के मामलों की कुल संख्या 165 हो गई है।
तेलंगाना में अब तक कुल 55 ओमीक्रोन मामले सामने आए हैं।
राजस्थान में अब तक कुल 46 मामले सामने आए हैं।
कर्नाटक में अब तक कुल 31 ओमीक्रोन मामले सामने आए हैं
गुजरात में अब तक कुल 49 ओमीक्रोन मामले सामने आए हैं।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड – 19 के 6,531 नए मामले सामने आए हैं।
भारत में पिछले 24 घंटों में 6,450 लोग ठीक हुए।
Number & Source – https://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1785685
Covid 19 Omicron Cases in India 27 December 2021
प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो के अनुसार भारत में ओमीक्रोन वैरिएंट कोविड -19 के मामले 578 हैं, जिनमें से 151 को छुट्टी दे दी गई – ठीक हो गए हैं।
महाराष्ट्र में ओमीक्रोन वैरिएंट के केस 141 हो गए हैं।
दिल्ली में ओमीक्रोन के मामलों की कुल संख्या 142 हो गई है।
तेलंगाना में अब तक कुल 41 ओमीक्रोन मामले सामने आए हैं।
राजस्थान में अब तक कुल 43 मामले सामने आए हैं।
कर्नाटक में अब तक कुल 31 ओमीक्रोन मामले सामने आए हैं
गुजरात में अब तक कुल 49 ओमीक्रोन मामले सामने आए हैं।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड – 19 के 6,531 नए मामले सामने आए हैं।
पिछले 24 घंटे में 7,141 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।
पिछले 24 घंटे में 315 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
Number & Source: https://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1785406
Covid 19 Omicron Cases in India 24 December 2021
प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो के अनुसार भारत में ओमीक्रोन वैरिएंट कोविड -19 के मामले 358 हैं, जिनमें से 114 को छुट्टी दे दी गई – ठीक हो गए हैं।
महाराष्ट्र में ओमीक्रोन वैरिएंट के 23 केस मिले जिसके बाद राज्य में 88 ओमीक्रोन के केस हो गए हैं।
दिल्ली में ओमीक्रोन के 3 नए मामले दर्ज किए और ओमाइक्रोन मामलों की कुल संख्या यहां 67 हो गई है।
तेलंगाना में अब तक कुल 38 ओमीक्रोन मामले सामने आए हैं।
राजस्थान में अब तक कुल 33 मामले सामने आए हैं।
कर्नाटक में अब तक कुल 31 ओमीक्रोन मामले सामने आए हैं
गुजरात में अब तक कुल 30 ओमीक्रोन मामले सामने आए हैं।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड – 19 के 6,650 नए मामले सामने आए हैं।
भारत में पिछले 24 घंटों में 7,051 लोगों के ठीक होने की खबर है।
भारत में सक्रिय कोविड -19 केस वर्तमान में 77,516 है।
वर्तमान में ठीक होने की दर 98.40% है; मार्च 2020 के बाद सबसे ज़्यादा।
Number & Source: https://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1784475
Covid 19 Omicron Cases in India 23 December 2021
प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो के अनुसार भारत में ओमीक्रोन वैरिएंट कोविड -19 के मामले 236 हैं, जिनमें से 104 को छुट्टी दे दी गई – ठीक हो गए हैं।
महाराष्ट्र में ओमीक्रोन वैरिएंट के 23 दिसंबर को 11 केस मिले जिसके बाद राज्य में 65 ओमीक्रोन के केस हो गए हैं।
दिल्ली में ओमीक्रोन के 7 नए मामले दर्ज किए और ओमाइक्रोन मामलों की कुल संख्या यहां 64 हो गई है।
तेलंगाना में अब तक कुल 24 ओमीक्रोन मामले सामने आए हैं।
राजस्थान में अब तक कुल 21 मामले सामने आए हैं।
कर्नाटक में अब तक कुल 19 ओमीक्रोन मामले सामने आए हैं
गुजरात में अब तक कुल 14 ओमीक्रोन मामले सामने आए हैं।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड – 19 के 7, 495 नए मामले सामने आए हैं।
भारत में पिछले 24 घंटों में 6,960 लोगों के ठीक होने की खबर है।
भारत में सक्रिय कोविड -19 केस वर्तमान में 78, 291 है।
वर्तमान में ठीक होने की दर 98.40% है; मार्च 2020 के बाद सबसे ज़्यादा।
Number & Source: https://www.pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1784475
नज़र डालें देश में वर्तमान कोरोना मामलों पर, तो देखेंगे कि भारत में 24 घंटों में कोरोना के 5326 मामले सामने आए हैं और 8043 लोग ठीक हुए हैं।
वहीं कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन की बात करें तो महाराष्ट्र में 54 केस, दिल्ली में 54 केस, राजस्थान में 18 केस, कर्नाटक में 19, तेलंगाना में 20, गुजरात में 14, केरल 15, आंध्र प्रदेश में 1, चंडीगढ़ 1 केस, वेस्ट बंगाल में 1 और तमिलनाडु में भी 1 केस की पुष्टि हुई है।
ओमीक्रोन के देश भर में अब तक 163 मामले सामने आ गए हैं।
Must Read:Coronavirus mein travel safety tips
Covid 19 Omicron Cases in India in Hindi Today – Omicron Cases in India Live Updates – Omicron variant india live updates
ओमीक्रोन के लक्षण – omicron ke lakshan in hindi
- ओमीक्रोन वेरियंट के लक्षणों में व्यक्ति को बुखार, सूखी खांसी, थकान, गले में खराश और मांसपेशियों में दर्द आदि देखने को मिले हैं।
- कोरोना के इस नए वेरिएंट से प्रभावित व्यक्तियों में उल्टी होना, जी मिचलाना, गंध में बदलाव, बेचैनी और नाड़ी की गति तेज़ हो जाना आदि लक्षण भी देखे जा रहे हैं।
- कुछ लोगों में बिना लक्षण के भी इस खतरनाक संक्रमण की पुष्टि की गई है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि इस वेरिएंट की संक्रमण दर लोगों में अधिक तेज़ी से फैल सकती है।
Must read: India reports 150+ cases of new COVID variant Omicron: Live Updates
ओमीक्रोन से बचने के उपाय – Omicron ke lakshan or upay in hindi
- WHO की तरफ से ओमीक्रोन से बचने के लिए अभी तक कोई विशेष उपाय नहीं बताए गए हैं, लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो अभी कोरोना महामारी के प्रति अधिक सतर्कता और जागरूक रहने की आवश्यकता है।
- प्रत्येक व्यक्ति को भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचने और मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है।
- सामाजिक उत्सवों, समारोह आदि में भी लोगों की कम से कम भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है।
- साफ – सफाई और सामाजिक दूरी के नियम का उचित पालन करने को कहा गया है।
- हर व्यक्ति को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगाए जाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
- बाहर देशों से आने वाले व्यक्तियों के लिए कोविड टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है।
- इतना ही नहीं, अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर सुरक्षा प्रोटोकॉल को बढ़ा दिया गया है, ताकि संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके।
Must Read: जानिए ओमीक्रोन वेरिएंट के लक्षण और उपाय
Covid 19 Omicron Cases in India in Hindi Today, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें