जानिए कब-कब हुआ क्रिकेट वर्ल्ड कप और कौन रहा उनका विजेता
Cricket world cup winners – 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब इंग्लैंड ने अपने नाम किया। इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर इस खिताब पर कब्ज़ा जमाया। तो चलिए जानते हैं कब-कब हुआ क्रिकेट वर्ल्ड कप और कौन रहा उनका विजेता
वेस्ट इंडीज़ 1975
- 1975 में इंग्लैंड में सबसे पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया।
- वेस्ट इंडीज़ और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था।
- वेस्ट इंडीज़ ने 291 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 274 रन पर ढेर कर वर्ल्ड कप जीता।
Must Read: राहुल द्रविड़ ने कैसे की क्रिकेट की दुनिया में एंट्री
वेस्ट इंडीज़ 1979
- 1979 का वर्ल्ड कप भी वेस्ट इंडीज़ के नाम ही रहा।
- मेज़बान इंग्लैंड से उनका फाइनल मुकाबला था जिसमें वेस्ट इंडीज़ की टीम ने 286 रन बनाए।
- रन चेज़ करते हुए इंग्लैंड महज़ 194 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। लगातार दूसरी बार वेस्ट इंडीज़ वर्ल्ड कप विजेता बनी।
भारत 1983
- 1983 के वर्ल्ड कप में वेस्ट इंडीज़ अपनी तीसरी वर्ल्ड कप जीत की ओर बढ़ रही थी। मगर आखिरी मौके पर भारत ने उनका सपना तोड़ दिया।
- इंग्लैंड में हो रहे इस वर्ल्ड कप में भारत ने महज़ 183 रन ही बनाए थे।
- वेस्ट इंडीज़ से मैच को छीनते हुए भारत ने उन्हें 140 रन पर ऑल आउट कर वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया 1987
- 1987 में भारत ने वर्ल्ड कप की मेज़बानी की। मगर वह इसे जीतने में कामियाब नहीं हो पाए।
- आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 253 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड 246 पर ही ढेर हो गई।
- 7 रन से आखिरी मुकाबला जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहला वर्ल्ड कप अपने नाम किया।
Must Read: ये हैं वो बल्लेबाज़ जिन्होंने वर्ल्ड कप में बनाए सबसे ज़्यादा रन
पाकिस्तान 1992
- 1992 के वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया गया था।
- पहली बार पाकिस्तान वर्ल्ड कप के फाइनल में पंहुचा।
- इंग्लैंड को 22 रन से हराकर पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप अपने नाम किया।
श्रीलंका 1996
- 1996 का वर्ल्ड कप भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के मैदानों में खेला गया था।
- लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेलते हुए श्रीलंका ने वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।
- फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया।
ऑस्ट्रेलिया 1999
- इंग्लैंड में हुआ 1999 का वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा।
- पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मैच जीता।
ऑस्ट्रेलिया 2003
- 2003 में एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप जीत लिया था।
- उनका आखिरी मुकाबला भारत से था जिसे उन्होंने 125 रनों से जीता।
ऑस्ट्रेलिया 2007
- 2007 में रिकॉर्ड बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीसरी बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया।
- ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ 281 रन बनाए थे।
- श्रीलंका महज़ 215 रन पर आउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया 53 रन से जीत गई।
Must Read:वर्ल्ड कप 2019 शेड्यूल, मैच डीटेल्स, टाइमिंग, वेन्यू
भारत 2011
- श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर भारत ने दूसरी बार वर्ल्ड कप जीता।
- मैच में छक्का लगाकर कप्तान धोनी ने भारत को शानदार जीत दिलाई थी।
- श्रीलंका ने 274 रन बनाए थे और भारत ने 48 ओवर में ही स्कोर पूरा कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया 2015
- 2015 में एक बार फिरे ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप विजेता बनी।
- इस बार उन्होंने अपने पड़ोसी देश न्यूज़ीलैंड को 7 विकेट से हराया।
- 2015 वर्ल्ड कप की मेज़बानी भी ऑस्ट्रेलिया ने ही की।
2019 इंग्लैंड
- इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर ये खिताब अपने नाम किया।
- इस मुकाबले में इंग्लैंड ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीता।
- चौथी बार फाइनल खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 40 साल से ज्यादा समय के बाद वर्ल्ड कप जीता है।
For stories like cricket world cup winners, do Subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter