5 क्रिकेट खिलाड़ी जिनका करियर चोट की वजह से हुआ खत्म
5 cricketers who were forced to retire due to injury– क्रिकेट के खेल में खिलाड़ियों को चोट लगना एक आम बात है। इस खेल में किसी भी खिलाड़ी का चोट से बचे रहना काफ़ी मुश्किल होता है। कई बार तो चोट इतनी ज़्यादा लग जाती है कि वो खिलाड़ियों के लिए जानलेवा साबित होती है और कई बार ये चोट खिलाड़ियों का करियर ही बर्बाद कर देती है। ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिनका करियर चोट की वजह से खराब हो चुका है। तो चलिए आपको ऐसे पांच खिलाड़ियों से मिलवाते हैं जिनका करियर चोट की वजह से खराब हुआ।
cricketers who were forced to retire due to injury
मार्क बाउचर (दक्षिण अफ़्रीका)
- 9 जुलाई 2012 को दक्षिण अफ्रीका टीम के मार्क बाउचर एक लोकल मैच में समरसेट के खिलाफ इमरान ताहिर की गेंद पर आंख पर चोट खा बैठे थे।
- इस दौरान उन्होंने न तो हेलमेट पहना था और न ही कोई चश्मा। हेलमेट न पहनना चोट लगने की सबसे बड़ी वजह मानी गई।
- चोट लगने के तुरंत बाद बाउचर को आंख की सर्जरी के लिए भेजा गया और वो पूरे टूर से बाहर हो गए।
- चोट इतनी ज़्यादा गहरी थी कि वो काफी समय तक मैच नहीं खेल पाए और 10 जुलाई को उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
- अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में मार्क बाउचर ने विकेट के पीछे 998 शिकार किए।
Must read- IPL 2020 most expensive retained foreign players list: ये हैं IPL 2020 के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी
cricketers who were forced to retire due to injury
फिल ह्यूज (ऑस्ट्रेलिया)
- 5 नवंबर 2014 को साउथ ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के बीच शेफ़ील्ड शील्ड टूर्नामेंट का मैच चल रहा था। ये मैच सिडनी के मैदान में हो रहा था।
- ह्यूज़ उस वक़्त अपनी दमदार बल्लेबाजी कर रहे थे और 63 रन बना चुके थे। तभी अचानक न्यू साउथ वेल्स के सीन एबॉट ने बाउंसर फेंका और गेंद ह्यूज़ के हेलमेट के नीचे गर्दन के पास जाकर लगी।
- चोट इतनी गहरी थी कि उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा, जहां उनकी सर्जरी की गई।
- लेकिन चोट का असर ऐसा था कि वो कोमा में चले गए और फिर कुछ समय बाद 27 नवंबर 2014 को डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
- इस चोट की वजह से ह्यूज अपनी ज़िंदगी से हाथ धो बैठे।
cricketers who were forced to retire due to injury
नाथन ब्रैकेन (ऑस्ट्रेलिया)
- नाथन ब्रैकेन बाएं हाथ के दिग्गज गेंदबाज थे। नाथन ने अपने करियर में 5 टेस्ट, 116 वनडे और 19 टी20 मैच खेले।
- तीनों फ़ॉर्मेट मिलाकर उन्होंने 300 के करीब विकेट हासिल किए। इतना अच्छा खेलने के बाद अचानक उनका करियर खत्म हो गया।
- एक मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज नाथन ब्रैकेन को घुटने में चोट लगी थी।
- चोट बहुत गहरी थी लेकिन ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड और नाथन ब्रैकेन ने इस चोट को गंभीरता से नहीं लिया और लगातार मैच खेलते रहे।
- इसका परिणाम ये हुआ कि कुछ समय बाद वो चोट की परेशानी के चलते करियर में फिर से कभी नहीं खेल पाए और क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ा।
Must read- Longest Name of Indian Cricketers List: ये हैं भारतीय क्रिकेटर जिनके नाम काफी लम्बे हैं
cricketers who were forced to retire due to injury
सैय्यद सबा करीम (भारत)
- विकेटकीपर के तौर पर सैय्यद सबा करीम ने भारत के लिए 1 टेस्ट और 34 वनडे मैच खेले।
- ज़्यादातर वो भारतीय टीम के लिए ही खेला करते थे। लेकिन ये भी साल 2000 में विकेटकीपिंग करते समय गहरी चोट का शिकार हो गए।
- एक मैच खेलते वक्त कुंबले की गेंद सबा की आंख में जाकर लग गई जिसकी वजह से उनका करियर खराब हो गया।
- इस चोट के बाद उन्होंने अपने करियर का अंत कर दिया।
Must read- T20 hat trick bowler 2019 list – इन गेंदबाज़ों ने T20I में हैट्रिक लेकर बनाए ये रिकॉर्ड
cricketers who were forced to retire due to injury
क्रेग कीस्वेटर (इंग्लैंड)
- क्रेग कीस्वेटर इंग्लैंड के शानदार खिलाड़ी रहे हैं। क्रेग ने इंग्लैंड के लिए कई शानदार मैच खेले।
- लेकिन एक मैच के दौरान डेविड विली की खतरनाक गेंद सीधी इनकी आंख पर आकर लग गई जिसके चलते इनकी 70 से 80% रोशनी चली गई।
- चोट लगने के बाद इनका खेलना नामुमकिन सा हो गया। फिर कुछ समय बाद इन्होंने भी क्रिकेट से सन्यास ले लिया।
Must read- ये हैं IPL 2020 के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी, पहले नंबर वाला है सबका फेवरेट
For more articles like, 5 cricketers who were forced to retire due to injury, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।