IPL 2019 Qualifier 2 CSK vs DC – दूसरे क्वालीफायर में आमने-सामने होंगी धोनी और श्रेयस अय्यर की टीम
CSK vs DC IPL 2019 Qualifier 2– 10 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम दूसरे क्वॉलिफायर मैच में एक दूसरे के आमने सामने होंगी। जीतने वाली टीम 12 मई को होने वाले फाइनल मैच में जगह बनाएगी। ये मुकाबला बेहद ही दिलचस्प होगा क्योंकि दोनों ही टीमें दूसरा क्वॉलिफायर मुकाबला खेलेंगी।
तो जानिए मैच से पहले प्रीव्यू।
CSK vs DC के बीच होगा मुकाबला
- 10 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दूसरा क्वॉलिफायर मुकाबला खेला जाएगा।
- ये दिलचस्प मुकाबला वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम विशाखापत्तनम में खेला जाएगा।
- मैच शाम 7.30 पर शुरु होगा और इसका टॉस 7 बजे होगा। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो फाइनल मैच में अपनी जगह बनाएगी।
Must Read- top 5 Run Getters in the ICC ODI World Cup
चेन्नई सुपर किंग्स के पिछले मैच का परिणाम
- 7 मई को मुंबई और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला क्वॉलिफायर मुकाबला खेला गया था।
- इस मुकाबले मे चेन्नई को करारी हार का सामना करना पड़ा।
- चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 131 रनों का लक्ष्य मुंबई के सामने रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने 18.3 ओवरों में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
- मुंबई ने इस सीजन में चेन्नई के साथ तीन मैच खेले हैं और तीनों मैचों में चेन्नई को करारी मात दी है।
- इस हार के बाद अब चेन्नई दूसरा क्वॉलिफायर मुकाबला खेलेगी और फाइनल में जाने की कोशिश करेगी।
Must Read- IPL 2019 Points Table : Live Updated points table of IPL 2019 after CSK vs SRH
दिल्ली कैपिटल्स के पिछले मैच का परिणाम
- 8 मई को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एलिमिनेटर मैच खेला गया।
- इस एलिमिनेटर मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 2 विकेट से हरा दिया।
- हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 162 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने 165 रन बनाकर इस स्कोर को पूरा किया और जीत हासिल की।
- दिल्ली की ओर से खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने 56 रन की दमदार पारी खेली और ऋषभ पंत ने 49 रन बनाकर मैच को जीत की ओर बढ़ाया।
- इस धुंआधार पारी की बदौलत टीम ने जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही दिल्ली क्वालिफायर-2 में पहुंच गई।
- अब क्वालिफायर-2 मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने– सामने होंगी। लेकिन देखना होगा कि दोनों टीमों में से कौन सी टीम फाइनल में अपनी जगह बना पाती है।
Must read- इन टॉप-5 बल्लेबाज़ों ने लगाए क्रिकेट इतिहास में सबसे ज़्यादा सिक्सेस
दिल्ली कैपिटल्स टीम
- श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, कॉलिन मुनरो, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, अक्षर पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, ट्रेंट बोल्ट।
चेन्नई सुपरकिंग्स टीम
- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), केएम आसिफ, सैम बिलिंग्स, चैतन्य बिश्नोई, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, फाफ डुप्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, नारायण जगदीशन, स्कॉट कुगलिन, मोनू कुमार, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, मिशेल सैंटनर, कर्ण शर्मा, ध्रुव शोरे, मोहित शर्मा, शार्दुल ठाकुर, मुरली विजय, शेन वॉटसन।
इन चैनल्स पर देख पाएंगे मैच
- मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 पर अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलगु, कन्नड़, मलयालम और बंगाली भाषाओं में किया जाएगा।
- मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार (Hotstar) पर देख सकते हैं।
Must Read – आईपीएल में इन तूफानी बल्लेबाज़ों के नाम रही ऑरेंज कैप
To read more stories like CSK vs DC IPL 2019 Qualifier 2, do follow us on Facebook, Twitter, and Instagram.