IPL 2019 1st Qualifier MI vs CSK – मुंबई और चेन्नई के बीच होगा पहला क्वालीफायर, देखें पूरा शेड्यूल
CSK vs MI IPL 2019 Qualifier 1– आज चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम पहले क्वॉलिफायर में एक दूसरे के आमने सामने होंगी। जीतने वाली टीम 12 मई को होने वाले फाइनल में जगह बनाएगी। आज का ये मुकाबला बेहद ही दिलचस्प होगा क्योंकि ये दोनों टीमों का पहला क्वॉलिफायर मुकाबला है। तो जानिए मैच से पहले प्रीव्यू।
CSK vs MI के बीच होगा पहला क्वॉलिफायर मुकाबला
- आज यानि कि 7 मई को इंडियन प्रीमियर लीग का पहला क्वॉलिफायर मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा।
- ये मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। प्लेऑफ के मैचों का समय बदल दिया गया है इसलिए ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इसका टॉस शाम को 7 बजे होगा।
- इस मैच को जीतने वाली टीम को सीधा फाइनल का टिकट हासिल होगा। 12 मई को आइपीएल के 12वें सीजन का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
- इससे पहले मुंबई इंडियंस ने अपने आखिरी लीग के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को शिकस्त दी थी। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के हाथो हार झेली थी।
Must Read- IPL 2019 Points Table : Live Updated points table of IPL 2019 after CSK vs SRH
दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए
- आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दो मुकाबले खेले गए। इन दोनों ही मुकाबलों में मुंबई की टीम चेन्नई की टीम पर भारी पड़ी।
- पहली बार 3 अप्रैल को दोनों के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को 171 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन चेन्नई की टीम 20 ओवर में महज़ 133 रन ही बना पाई और 37 रनों से हार गई।
- इसके बाद दूसरा मुकाबला चेन्नई के चेपॉक में खेला गया था। लेकिन इस मुकाबले में भी रोहित शर्मा की टीम को जीत मिली।
- मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 4 विकेट खोकर चेन्नई के सामने 155 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे धोनी की टीम पूरा नहीं कर पाई और पूरी टीम 17.4 ओवर में ही वापस पवेलियन लौट गई।
- ये मुकाबला चेन्नई की टीम 46 रनों से हारी थी। इस मैच में मुंबई के खिलाड़ी लसिथ मलिंगा ने 4 विकेट लिए थे।
- अब ये दोनों टीम एक बार फिर से एक दूसरे से भिड़ेंगी और फाइनल में जाने की पूरी कोशिश करेंगी। लेकिन देखना होगा कि इस मुकाबले में कौन सी टीम जीत हासिल करके फाइनल में जगह बनाती है।
Must Read – IPL 2019 Mumbai Indians team: Main group kept intact for IPL 2019
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी
- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबाती रायडू, मुरली विजय, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, शेन वॉटसन, चैतन्य विश्नोई, रितुराज गायकवाड़, ध्रुव शोरे, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, फाफ डु प्लेसिस, सैम बिलिंग्स, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनेर, मोहित शर्मा, के एम आसिफ, शार्दुल ठाकुर, डेविड विले, एन जगदीशन, सुरेश रैना, दीपक चाहर।
Must read- इन टॉप-5 बल्लेबाज़ों ने लगाए क्रिकेट इतिहास में सबसे ज़्यादा सिक्सेस
मुंबई इंडियंस टीम
- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, हार्दिक पांड्या, कीरन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह, इविन लुइस, कुणाल पांड्या, बेन कटिंग, इशान किशन, मिशेल मैक्लिनेगन, युवराज सिंह, एडम मिल्ने, सूर्यकुमार यादव, लसिथ मलिंगा, मयंक मारकंडे, बरिंदर सरन, राहुल चाहर, पंकज जसवाल, अनुकूल रॉय, रसिख दार, सिद्धेष लाड, अनमोलप्रीत सिंह, आदित्य तारे, जेसन बेहरनडॉर्फ।
इन चैनल्स पर देख पाएंगे मैच
- मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 पर अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलगु, कन्नड़, मलयालम और बंगाली भाषाओं में किया जाएगा।
- मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार (Hotstar) पर देख सकते हैं।
Must Read-आईपीएल में इन तूफानी बल्लेबाज़ों के नाम रही ऑरेंज कैप
To read more stories like CSK vs MI IPL 2019 Qualifier 1, do follow us on Facebook, Twitter, and Instagram.