Delhi Air Pollution Funny Shayari in Hindi – दिल्ली Air Pollution (प्रदूषण) पर बनी शायरियां
Delhi air pollution funny shayari in Hindi – दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं प्रदूषण पर फन्नी शायरियां Delhi pollution images, jokes or quotes। इन शायरियों को पढ़कर आप भी हो जाएंगे हंस- हंस के लोटपोट।
Delhi air pollution funny shayari in hindi| दिल्ली pollution (प्रदूषण) पर बनी शायरियां
ऐसा बेइज्ज़त किया मेरे रहीस दोस्त ने मेरी मोहब्बत को
मेरी गर्लफ्रेंड ले उड़ा ये कहकर कि,
बसना वहीं जिस घर में एयर प्यूरीफायर (air purifier) हो|
Must read: Interesting facts about New Delhi that will blow your mind
मैंने कहा – मेरी हालत देख लाल आँख, लम्बी सांसे हो गयी हैं तेरे इश्क के बुखार से
उसने कहा – चल झूठे ये हाल सबका किया Pollution (प्रदूषण) ने दिल्ली एनसीआर में|
Pollution (प्रदूषण) ने आशिकों पर क्या कहर ढाया है
किस ( kiss) से तो गए ही, महबूबा ने मुंह भी छुपाया है|
Must read: दिल्ली के टॉप 5 म्यूज़ियम, यहां देखने और सीखने के लिए है बहुत कुछ
ये शहर भी क्या शहर है
हवाओं में धुआँ ,फिज़ाओं में ज़हर है
(डॉक्टर आशीष वत्स)
कल तो खुशियां बेशुमार आयी थी
आज ये सांसों का दुश्वार कैसा है
दिवाली पर खूब सफाई हुई थी न
फिर ये आज गर्द-ओ-ग़ुबार कैसा है।
( आमिर शेख)
Must read : दिल्ली की इन जगहों पर ले मानसून में घूमने का मजा
ये दिवाली की ज़रा सी धुंध नहीं संभाल पाती है
इस दिल्ली की नब्ज़ में कितनी नाज़ुक मिजाज़ी है|
( आमिर शेख)
घोल कर ज़हर हवाओं में
हर शख्स मुंह छुपाए फिरता है।
( सुरभि सिंह)
हुआ आसमान धुआँ – धुआँ
खौफ से सज़ा मौत का कुआँ
हवा में घुल गया ज़हर
बरपा जो बनकर कहर
सुन प्रकृति की पुकार तू
अपनी गलतियां सुधार तू
ना सोच बस तू इस पहर
इसे कल के लिए सवार तू।
– (अमित प्रजापति)
इस कदर मायूस हुए हम दिल्ली में यारों
पहले दिखते थे हसीन चेहरे
अब मास्क दिखते हैं यारों |
शौक नहीं सिगरेट का फिर भी पी लेते हैं
ये दिल्ली वाले हैं साहब, ये दिवाली के बाद धुएं में भी जी लेते हैं|
Must read : दिल्ली से हुई श्री रामायण एक्सप्रेस की शुरुआत, जाने इसकी खासियत
ये जो गाड़ियों में चलने लगे हो तुम
हवा को ज़हर करने लगे हो तुम।
यहां जो बेखौफ पेड़ काट रहे हो तुम
कुदरत को बदलने में लगे हो तुम
हवाओं ने जो अपने तेवर बदल लिए
फिर साँसों के लिए तड़पने लगोगे तुम
बचा लो अपने कल के लिए कुछ
वरना ना समझी में खुदा से लड़ने लगोगे तुम।
-(आमिर शेख)
ज़मीन चीखती है
आसमान चिल्लाता है
इस धुएं से बचाने के लिए भी क्या कृष्ण आता है।
अब महबूबा के मैसेज से भी धुआँ निकलता है
ये दिल्ली को हुआ क्या, दो वक़्त की रोटी में भी यहाँ धुआँ मिलता है।
Must Read: दिल्ली के लोटस टेम्पल से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
Must Read : दिल्ली के प्रसिद्ध मंदिर कौन से हैं
Read more stories like: Delhi air pollution funny shayari, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।