Coronavirus Hotspot List: दिल्ली के इन इलाकों को किया गया सील, जानिए कौन-कौन से हैं हॉटस्पॉट
Delhi Coronavirus Sealed Hotspot Areas List in Hindi – दिल्ली में कोरोना वायरस (COVID-19) का संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है। इसे रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों (हॉटस्पॉट इलाकों) को पूरी तरह से सील कर दिया है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया है कि राजधानी में अब तक 20 ऐसी जगहें हैं, जिन्हें कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट के तौर पर चिन्हित किया गया है। इन सभी जगहों को सील कर दिया गया है। चलिए बताते हैं आपको कौन से हैं ये हॉटस्पॉट इलाके।
Delhi Coronavirus sealed hotspot areas list in Hindi
अरविंद केजरीवाल सरकार का फैसला – Delhi govt seals 20 coronavirus hotspots
- राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के बाद दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कड़े कदम उठाते हुए 21 हॉटस्पॉट की पहचान की। इन हॉटस्पॉट को अब पूरी तरह से सील कर दिया गया है (Delhi govt seals 20 coronavirus hotspots)। अगले आदेश तक इन इलाकों में रहने वाले लोग यहां से बाहर नहीं निकल पाएंगे। इसके साथ ही, दिल्ली में बिना मास्क अब लोग घर से बाहर भी नहीं जा पाएंगे। अगर कोई बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलता है तो पुलिस उन पर कार्रवाई करेगी।
ये 20 इलाके हुए सील- Delhi Corona Seal 20 Hotspots full List areas – delhi hotspot corona list 2020
- मालवीय नगर में गांधी पार्क का पूरा इलाका।
- निजामुद्दीन बस्ती और मरकज मस्जिद।
- निजामुद्दीन पश्चिम (जी और डी ब्लॉक)।
- जहांगीरपुरी- बी ब्लॉक।
delhi hotspot lockdown list – Delhi Coronavirus sealed hotspot areas list in Hindi
- कल्याणपुरी, मकान नंबर 141-180, गली नंबर-14।
- एल-1 संगम विहार, गली नंबर-6 का पूरा इलाका।
- द्वारका सेक्टर 11, शाहजहांबाद सोसायटी, प्लॉट नंबर-1।
- दीनपुर गांव
- वसुंधरा एंक्लेव, दिल्ली- मनसारा अपार्टमेंट्स।
- खिचड़ीपुर की तीन गलियां, मकान संख्या 5/387 भी शामिल।
delhi hotspot areas sealed list
- गली नंबर-9, पांडव नगर, दिल्ली-92
- वर्धमान अपार्टमेंट्स, मयूर विहार फेज-1 एक्सटेंसन।
- मयूरध्वज अपार्टमेंट्स, आईपी एक्सटेंशन, पटपड़गंज।
- गली नंबर4, मकान संख्या जे-3/115 (नागर डेयरी) से मकान जे-3/108 (अनवर अली मस्जिद चौक की तरफ), किशन कुंज एक्सटेंशन।
Delhi hotspot corona area – Delhi Coronavirus sealed hotspot areas list in Hindi
- गली नंबर-4, मकान संख्या जे-3/101 से मकान जे-107, किशन कुंज एक्सटेंशन।
- गली नंबर-5, ए ब्लॉक (मकान संख्या ए-176 से ए-189 तक) वेस्ट विनोद नगर।
- जे और के, एल और एच पॉकेट, दिलशाद गार्डन।
- जीए, एच, जे ब्लॉक, सीमापुरी।
Delhi Hotspot corona areas list
- एफ-70 से 90 ब्लॉक, दिलशाद गार्डन।
- प्रताप खंड, झिलमिल कॉलोनी। delhi hotspot sealed for corona
Must read: कोरोना वायरस से बचने के लिए ज़रूर जानें क्या करें और क्या नहीं
Must read: कोरोना से लड़ने के लिए किसी ने बनाया हॉस्पिटल, तो किसी ने दान किए करोड़ों
Must read: Myth and facts about covid19 – कोरोना वायरस से जुड़े मिथक और उनका सच, यहां जानें सबकुछ
Read more stories like Delhi Coronavirus sealed hotspot areas list in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।