Delhi Corona News: जानिए कोरोना के इलाज के लिए दिल्ली के किन अस्पतालों में हैं कितने बेड और टेस्टिंग लैब
Delhi coronavirus update today in Hindi – प्राइवेट से सरकारी हॉस्पिटल – किस हॉस्पिटल में कितने बेड खाली हैं, कोरोना टेस्टिंग लैब, कंटेनमेंट जोन जाने पूरी डिटेल्स|
दिल्ली में हर दिन कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं| ऐसे में हर व्यक्ति यह जानना चाहता है कि किन सरकारी व प्राइवेट हॉस्पिटल में कोरोना की जांच की जा रही है, कहां पर कितने बेड की सुविधा उपलब्ध है आदि| तो चलिए आपको कोरोना के इलाज से जुड़ी सारी जानकारी देते हैं।
Delhi coronavirus update today in Hindi – दिल्ली में कोरोना मामलों से जुड़े सभी अपडेट्स
Total corona beds in Delhi – corona beds Delhi – covid beds Delhi – corona beds availability in Delhi in Hindi
दिल्ली सरकार की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली के इन अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड हैं।
Corona beds availability in Delhi in Hindi
सरकारी हॉस्पिटल | covid hospital Delhi list in Hindi |
- लोक नायक हॉस्पिटल
- गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल
- सत्यवादी राजा हरीश चंद्र हॉस्पिटल
- एम्स दिल्ली हॉस्पिटल
- राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
- दीपचंद बंधु हॉस्पिटल
- सफदरजंग
कोरोना के प्राइवेट और सरकारी अस्पताल से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें
Delhi coronavirus update today in Hindi
प्राइवेट हॉस्पिटल – Corona hospital in Delhi – covid hospital Delhi list in Hindi
- वेंकटेश्वर हॉस्पिटल
- बत्रा हॉस्पिटल
- इंद्रप्रस्थ अपोलो
- ह्यूमन केयर मेडिकल चैरिटेबल ट्रस्ट
- पार्क हॉस्पिटल
- सरोज सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
- हकीम अब्दुल हमीद सेंटेनरी हॉस्पिटल
- मैक्स स्मार्ट साकेत हॉस्पिटल
- फोर्टिस वसंत कुंज हॉस्पिटल
- माता चनन देवी हॉस्पिटल
- श्री बालाजी एक्शन हॉस्पिटल
- शांति मुकंद हॉस्पिटल विकास मार्ग एक्सटेंशन
- मूल चंद खैराती राम हॉस्पिटल
- सर गंगाराम हॉस्पिटल
- जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल
- होली फैमिली हॉस्पिटल
- सेंट स्टीफेंस हॉस्पिटल
- महाराजा अग्रसेन पंजाबी बाग हॉस्पिटल
- सहगल नियो हॉस्पिटल
- मैक्स शालीमार बाग हॉस्पिटल
- राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर हॉस्पिटल
- बंसल ग्लोबल हॉस्पिटल जहांगीरपुरी हॉस्पिटल
- बीएल कपूर हॉस्पिटल
- संत परमान्द हॉस्पिटल
- सिग्नस ऑर्थोकेयर हॉस्पिटल
- फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टिट्यूट हॉस्पिटल
- चयन हॉस्पिटल नजफगढ़ हॉस्पिटल
- मधुकर रेनबो चिल्ड्रन हॉस्पिटल
- सैंटॉम हॉस्पिटल
- महा दुर्गा चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल
कोरोना के प्राइवेट और सरकारी अस्पताल से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें
Delhi coronavirus update today in Hindi
Corona testing labs Delhi in Hindi – कोरोना टेस्टिंग लैब
यदि आप या आपके परिवार का कोई भी व्यक्ति कोरोना के लक्षण महसूस करता है तो वो अपने घर के नज़दीक मोहल्ला क्लिनिक में जांच करवा सकता है| दिल्ली में कुल 16 सरकारी और 10 प्राइवेट लैब्स में जांच किये जा रहे हैं| याद रखिए बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के जांच नहीं होगी। आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें जो आपको बताएंगे कि आपको कोरोना का टेस्ट करवाने की ज़रुरत है या नहीं, दिल्ली में कोरोना के टेस्ट आप इन लैब्स में करवा सकते हैं।
Must read: कोरोना के लक्षण महसूस हों, तो तुरंत करें ये उपाय
सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट (Central District)
- होटल अपरा इन 15A/61 WEA कॉलोनी अजमल खान रोड करोल बाग (Hotel Apra Inn, 15A/61 WEA Colony, Ajmal Khan Road, Karol Bagh)
ईस्ट डिस्ट्रिक्ट (East District)
- स्वामी परमानन्द प्राकृतिक चिकित्सालय योग एंड अनुसंधान केंद्र, वेस्ट विनोद नगर (Swami Parmanand Prakritik Chikitsalaya Yoga & Anushandhan Kendra, West Vinod Nagar)
नार्थ डिस्ट्रिक्ट (North District)
- शीरीन हॉस्पिटल, मैन बवाना रोड, सेक्टर – 17 रोहिणी (Shrine Hospital, Main Bawana Road, Sector 17, Rohini (connected with MVH Hospital))
नार्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट (North West District)
- महाराजा अग्रसेन भवन सीएस पॉकेट 12 रिठाला, रिठाला रोड, सेक्टर 5 रोहिणी (Maharaja Agrasen Bhawan CS Pocket 12, Rithala Road, Sector 5)
- खोसला हॉस्पिटल, शालीमार बाग ( Khosla Hospital, Shalimar Bagh)
- श्री सतनाम भवन ब्लॉक c3 फेज 2 अशोक विहार, दिल्ली (Shri Satnam Bhawan, Block C3, Phase 2, Ashok Vihar, Delhi )
- क्वारंटाइन फैसिलिटी, DUSIB फ्लैट्स इएस ब्लॉक, सुल्तान पूरी (Quarantine Facility, DUSIB Flats, ES Block, Sultan Puri )
- प्राइम स्टे बी एंड बी हैदरपुर, शालीमार बाग (Prime Stay B & B, Haiderpur, Shalimar bagh )
Delhi coronavirus update today in Hindi
शाहदरा डिस्ट्रिक्ट (Shahdara District)
- होटल पार्क शाहदरा (Hotel Park, Shahdara)
साउथ डिस्ट्रिक्ट (South District)
- बेलेमोंडे होटल, छतरपुर, मंदिर रोड़, शाहपुर एक्सटेंशन मेहरौली (Beleamonde Hotel, Chhatarpur, Mandir Road, Shahoorpur Extension, Mehrauli, IIPM Satbari Road)
साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट (South West District)
- बेनसपस हॉस्पिटल द्वारका (Bensups Hospital, Dwarka)
- BH सलवास चन्दन पार्क झारोड़ा रोड़, नजफगढ़ (BH Salvas, Chandan Park, Jharoda Road, Najafgarh)
वेस्ट डिस्ट्रिक्ट (West District)
- दा एक्सोटिका ग्रैंड 1/12, वेस्ट पटेल नगर (The Exotica Grand, 1/12, West Patel Nagar)
- गोल्डन टूलिप होटल हरी नगर (Golden Tulip Hotel, Hari Nagar)
- स्विफ्ट होटल इन मीरा बाग (Swift Hotel In, Meera Bagh)
- होटल आम्रपाली ग्रैंड, 2/16 ईस्ट पटेल नगर (Hotel Amrapali Grand, 2/16 East Patel Nagar)
Delhi coronavirus update today in Hindi
प्राइवेट टेस्टिंग लैब्स | Private Corona testing labs Delhi in Hindi
- दिल्ली सरकार ने कोरोना की जांच के लिए प्राइवेट लैब्स को भी मंज़ूरी दी है| आप किसी भी प्राइवेट लैब में डॉक्टर के पर्चे के साथ जांच करवा सकते हैं|
- लाल पथ लैब, ब्लॉक-ई, सेक्टर 18, रोहिणी, दिल्ली (Lal Path Labs, Block -E, Sector 18, Rohini, Delhi)
- डॉ डैंग लैब, सी -2 / 1, सफदरजंग विकास क्षेत्र, नई दिल्ली (Dr Dangs Lab, C-2/1, Safadarjung Development Area, NewDelhi)
- प्रयोगशाला सेवाएं, इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल, सरिता विहार, नई दिल्ली (Laboratory Services, Indraprastha Apollo Hospitals, Sarita Vihar, New Delhi)
- मैक्स लैब, मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, साकेत, नई दिल्ली(Max Lab, Max Super Speciality Hospital, Saket, New-Delhi)
- ऑनक्वेस्ट लैब्स लिमिटेड, 3-फैक्ट्री रोड, नई-दिल्ली (Oncquest Labs Ltd, 3-Factory Road, New-Delhi)
- लाइफलाइन लेबोरेटरी, एच -11, ग्रीन पार्क एक्सटेंशन, नई-दिल्ली(Lifeline Laboratory, H-11, Green Park Extension, New-Delhi)
- डिपार्टमेंट ऑफ लैब सर्विसेज, डॉ बी.एल. कपूर मेमोरियल हॉस्पिटल, 5, पूसा रोड, नई-दिल्ली(Dept of Lab Services, Dr. B.L. Kapur Memorial Hospital, 5, Pusa Road, New-Delhi)
- प्रयोगशाला सेवा विभाग, एक्शन कैंसर अस्पताल, ए -4, पश्चिम विहार (पूर्व), नई दिल्ली(Dept of Laboratory Services, Action Cancer Hospital, A-4, Paschim Vihar (East), New-Delhi)
- जेनेस्ट्रिंग्स डायग्नोस्टिक सेंटर प्राइवेट लिमिटेड, 3, एमएमटीसी, गीतांजलि एन्क्लेव, नई दिल्ली(Genestrings Diagnostic Centre Pvt Ltd, 3, MMTC, Geetanjali Enclave, New Delhi)
- स्टर्लिंग एक्सीलेंसी डायग्नोस्टिक्स, स्टर्लिंग( एक्सीलरी वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड, सी -65, ब्लॉक सी, चरण, ओखला, नई दिल्ली का एक प्रभाग) (Sterling Accuris Diagnostics, A divison of Sterling Accuris Wellness Pvt Ltd, C-65, Block C, Phase I, Okhla, New Delhi)
कोरोना वायरस के लैब्स के बारें में विस्तार से जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://delhifightscorona.in/testing/
Delhi coronavirus update today in Hindi
Containment zone Delhi list in Hindi – कंटेनमेंट जोन
- कन्टेनमेंट जोन वो इलाका होता है, जहां कोविड-19 के पॉजिटिव केस मिले हों और प्रशासन को लगता है कि वहां और भी ज़्यादा कोरोना के संभावित मामले सामने आ सकते हैं। ऐसे में उस इलाके या एरिया को पूरी तरह से सील किया जाता है।
- गाइडलाइंस के मुताबिक इसका उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। कंटेनमेंट जोन के 3 किलोमीटर के दायरो को पूरी तरह सील कर दिया जाता है। दिल्ली में भी बहुत कन्टेनमेंट जोन हैं।
दिल्ली में कहां कहां कंटेनमेंट जोन हैं ये जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://delhifightscorona.in/containment-zones/
Home isolation – होम आईसोलेशन
- कोरोना से संक्रमित व्यक्ति को घर के अंदर एक अलग कमरे में रखा जाता है, जिससे कि वो बाकी घरवालों के संपर्क में न आए। इसे होम आईसोलेशन कहते हैं।
होम आईसोलेशन के बारे में विस्तार से जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें
https://delhifightscorona.in/home-isolation/
Must read: डॉक्टर परमेश्वर अरोड़ा ने बताया कोरोना से बचने का सबसे कारगर तरीका
Read more stories like; Delhi CoronaVirus Update today in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।