केजरीवाल के इस फैसले से झूम उठी दिल्ली, पानी के बाद अब बिजली भी ‘फ्री’
Delhi electricity bill rates – दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) ने दिल्लीवासियों को विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा तोहफा दिया है। अब दिल्लीवालों को बिजली के बिल पर 200 यूनिट तक किसी तरह का भी कोई शुल्क नही देना पड़ेगा। केजरीवाल सरकार ने घोषणा करते हुए कहा है कि प्रति माह 200 यूनिट तक खर्च करने पर बिजली बिल्कुल फ्री होगी। वहीं 201 यूनिट होने पर बिल देना होगा। 201 से 400 यूनिट तक आधी सब्सिडी मिलेगी। इस छूट से सब्सिडी पर लगभग 1800 करोड़ का खर्च आएगा। दिल्ली सरकार का यह फैसला आज ही से लागू कर दिया गया है।
Delhi electricity bill rates
200 से ज्यादा यूनिट होने पर “नो टेंशन”
बृहस्पतिवार (1 अगस्त) दोपहर दिल्ली सचिवालय में पत्रकार वार्ता के दौरान केजरीवाल ने बताया कि अगर कोई 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करता है तो उसे बिल देने की जरूरत नहीं है। सरकार 200 यूनिट तक के बिल पर सौ फीसद सब्सिडी देगी। इसी तरह 201 से 400 यूनिट तक के बिल पर सरकार आधी सब्सिडी देगी।
Congratulations Delhi
For fifth consecutive year NO electricity tariff hike. On the contrary, for fifth consecutive yr, tariffs reduced. Delhi has lowest electricity tariffs in the country now
And Del is the only place in India wid 24×7 electricity
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 31, 2019
मिलेगी गर्मी से राहत
वहीं अब फिक्स चार्ज में कमी से भी 49 लाख दिल्लीवासियों को लाभ मिलेगा। आकलन के मुताबिक बिजली कंपनियों को 20782 करोड़ रुपए का राजस्व मिलेगा तो वहीं एक किलोवाट कनेक्शन वाले उपभोक्ता को 105 रूपए व 10 केवी वाले उपभोक्ता को 750 रूपए महीने का लाभ नई दर से मिलेगा। दिल्ली के कुल 60 लाख उपभोक्ताओं में अनुमान है 49 लाख को नई दरों से लाभ होगा।
Delhi electricity bill rates
राजस्व पर नहीं पड़ेगा असर
दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग (Delhi Electricity Regulatory Commission) के चेयरमैन एसएस चौहान ने प्रेसवार्ता कर वर्ष 2019-20 के लिए बिजली की नई दरें घोषित की। आयोग ने निजी बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) की बिजली दरें बढ़ाने की मांग को खारिज कर दिया। पिछले वर्ष स्थायी शुल्क में छह गुना तक बढ़ोतरी की गई थी।
दिल्ली में बिजली और सस्ती हो गई है. बाक़ी राज्यों में हर साल बिजली महँगी होती जा रही है जबकि दिल्ली में पिछले पाँच साल से हर साल सस्ती होती गई है.
दिल्ली में जब तक @ArvindKejriwal मुख्यमंत्री है, दिल्ली वालों को 24 घंटे और सबसे सस्ती बिजली मिलती रहेगी. pic.twitter.com/uwdUume6fG
— Manish Sisodia (@msisodia) July 31, 2019
साथ ही सिसोदिया (उप मुख्यमंत्री) ने ट्वीट कर कहा है कि बिजली का दाम पहले हाफ किया अब माफ किया। उन्होंने कहा, “दिल्ली में बिजली और सस्ती हो गई है। बाकी राज्यों में हर साल बिजली महंगी होती जा रही है जबकि दिल्ली में पिछले पांच साल से हर साल सस्ती होती गई है। दिल्ली में जब तक अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री है, दिल्ली वालों को 24 घंटे और सबसे सस्ती बिजली मिलती रहेगी।”
Delhi electricity bill rates
गोपाल राय (मंत्री विकास, श्रम और रोजगार,दिल्ली)
दिल्ली में बिजली के फिक्स्ड चार्ज में कटौती का फैसला दिखाता है कि दिल्ली के अंदर एक ऐसा मुख्यमंत्री है, जिसने हमेशा जनता के हित के लिए काम किए है.
सरकार बनने के बाद दिल्ली के अंदर बिजली के बिल आधे हुए और लगातार देश के अंदर देखें तो सबसे सस्ती बिजली दिल्ली सरकार दे रही है। pic.twitter.com/s5QiA1dB3h— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) July 31, 2019
For more stories like Delhi electricity bill rates, ऐसी ही और जानकरी के लिए हमारे न्यूजलेटर को सबस्क्राइब करें और फेसबुक, ट्विटर और गूगल पर हमें फ़ॉलों करें।