Delhi ke prasidh mandir: जानिए दिल्ली में कौन-कौन से प्रसिद्ध मंदिर हैं, जहां लगा रहता है भक्तों का तांता
Delhi ke prasidh mandir – Famous temples in Delhi – दिल्ली में कई ऐसे प्रसिद्ध मंदिर हैं जहां भक्तों का तांता लगा रहता है। इन प्रसिद्ध मंदिरों की बनावट, मान्यता और वास्तुकला इतनी सुंदर व अद्वितीय है जो कि पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। दिल्ली के मंदिर देश के कोने-कोने तक काफी प्रसिद्ध हैं व प्रत्येक वर्ष इन मंदिरों को देखने के लिए हर राज्य से हज़ारों की संख्या में लोग आते हैं। यदि आप भी दिल्ली घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अपनी घूमने वाली जगहों की सूची में इन मंदिरों को भी अवश्य शामिल कर लें। तो आइए जानते हैं दिल्ली में कौन-से प्रसिद्ध मंदिर हैं, जिनके दर्शन से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।
Delhi ke prasidh mandir – Famous temples in Delhi – Most Famous Temples of Delhi
हनुमान मंदिर – Hanuman Mandir
कनॉट प्लेस को दिल्ली का दिल कहा जाता है। यहां हनुमान जी का बहुत पुराना मंदिर स्थित है, जहां प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को भक्तों की भीड़ मौजूद रहती है। मंदिर की बनावट की बात करें तो इसके स्तंभों पर सुंदरकांड की चौपाइयां लिखी हुई हैं व सीलिंग पर भी अन्य भगवान के चित्र बने हुए हैं। मान्यता है कि यहां लगभग पिछले 55 सालों से जय श्री राम, जय जय राम के मंत्र का जाप किया जाता है। यही कारण है कि हनुमान मंदिर का नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है।
famous delhi temples – delhi ke famous mandir
मलाई मंदिर- Swami Malai Mandir
दिल्ली के प्रसिद्ध मंदिरों की सूची में शामिल मलाई मंदिर, आर. के. पुरम सेक्टर-7 में स्थित है। यह मंदिर पहाड़ी पर बना हुआ है व भगवान स्वामीनाथ जी को समर्पित है। आमतौर पर स्वामीनाथ भगवान को मुरुगन के रूप में जाना जाता है। इस मंदिर में ज़्यादातर दर्शन के लिए तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ समुदाय के लोग आते हैं। मंदिर की संरचना की बात करें तो यहां दक्षिण भारत की झलक दिखाई देती है।
Delhi ke prasidh mandir – delhi ke famous temple – Most Visited Temples in Delhi
गौरीशंकर मंदिर – gauri shankar temple
साल 1761 में निर्मित दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में स्थित गौरी शंकर मंदिर एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है। भगवान शिव को समर्पित मंदिर के अंदर भगवान शिव, देवी पार्वती, गणेश और कार्तिक की मूर्ति विराजमान है। मंदिर सुबह 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक खुला रहता है।
Must read: ये हैं दिल्ली के पास घूमने की जगह जहाँ एक छोटा ब्रेक भी कर देगा आपको रिफ्रेश
कालकाजी मंदिर – Kalkaji Temple
यह काली देवी का प्रसिद्ध मंदिर नेहरू प्लेस के पास दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी में स्थित है। यह मंदिर भारत में सबसे अधिक भ्रमण किए जाने वाले प्राचीन मंदिरों की सूची में शामिल है। मंदिर का गर्भगृह 12 तरफा है, जिसमें प्रत्येक साइड पर संगमरमर से सजा हुआ एक प्रशस्त गलियारा है। लोक कथाओं की मानें तो, यहां पर पांडवों और कौरवों ने पूजा-अर्चना की थी।
अक्षरधाम मंदिर – Akshardham Temple
प्रसिद्ध मंदिरों में से एक अक्षरधाम मंदिर स्वामी नारायण भगवान को समर्पित है। इस मंदिर में आपको स्वामी नारायण भगवान से संबंधित कथा सुनाई जाती है व रात के समय में काफी आकर्षक लाइटिंग वाला वॉटर शो भी इस मंदिर की पहचान में चार चांद लगाता है। यह दिल्ली के अक्षरधाम इलाके में ही स्थित है। पर्यटक यहां मेट्रो से भी पहुंच सकते हैं।
Delhi ke prasidh mandir
भैरों मंदिर – Bhairava temples
दिल्ली के प्रसिद्ध पुराने किले के पास स्थित भैरों मंदिर को श्री किलकारी भैरों मंदिर के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि भीम ने इसी मंदिर में सिद्धी प्राप्त की थी। भैरों बाबा को वरदान मिला हुआ है कि यदि कोई माता रानी के दर्शन के बाद भैरों जी के दर्शन नहीं करता है तो उसके माता रानी के दर्शन भी अधूरे माने जाते हैं।
Must read: अपने चाहने वालों के साथ खुल कर एक्स्प्लोर करें दिल्ली के ये 5 रूफटॉप कैफे
छत्तरपुर मंदिर – Chhatarpur Temple
दुर्गा देवी के नौ रूपों में से एक कात्यायनी देवी को समर्पित मंदिर दिल्ली के छत्तरपुर इलाके में स्थित है। संगमरमर से बना हुआ मंदिर पर्यटकों के लिए आकर्षक का केंद्र बना हुआ है। नवदुर्गों में यहां हज़ारों की संख्या में लोग दुर्गा देवी के दर्शनों के लिए श्रद्धा-भाव से आते हैं। आपको बता दें कि इस मंदिर का निर्माण 1974 में हुआ था।
Delhi ke prasidh mandir
सांई मंदिर – sai temple
दिल्ली के लोधी रोड इलाके में सांई बाबा का प्रसिद्ध मंदिर स्थित है। इस मंदिर की शहर के सबसे पुराने मंदिरों में गिनती की जाती है। मंदिर की संरचना बाहर से काफी सरल और भीतर से राजसी है। इसके मुख्य हॉल में एसी लगे हुए हैं और सांई बाबा की प्रतिमा को सुशोभित करने के लिए एक स्वर्ण मुकुट लगाया गया है।
झंडेवालान मंदिर – Jhandewalan Temple
झंडेवाली माता रानी का यह मंदिर झंडेवालान इलाके में मौजूद है। नवरात्रों के समय यहां भक्तों की संख्या काफी बढ़ जाती है। भक्त माता रानी के दर्शन कर उनसे अपनी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करने की प्रार्थना करते हैं। मान्यता है कि माता रानी के इस मंदिर से कोई भी भक्त खाली हाथ नहीं लौटता है।
Must Read: रोमांस के लिए स्वर्ग हैं दिल्ली के ये पार्क
Delhi ke prasidh mandir, जैसी और भी रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।