भारत में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए अच्छी हैं ये 5 जगह
Destination Wedding India – पहले के दौर और अब के दौर में काफी बदलाव आया है। पहले के लोग अपने घर से शादी करना पंसद करते थे, लेकिन इस दौर में डेस्टिनेशन वेडिंग का चलन जोरों-शोरों पर है। आज के समय में हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए डेस्टिनेशन वेडिंग का चुनाव करता है अगर आप भी अपनी शादी को यादगार बनाना चाहते है तो आज हम आपके लिए लाए है भारत की कुछ ऐसी सुंदर जगह जहां आप डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते है, और आपके मेहमानों को आपकी शादी सालो-साल याद रहेगी।
1. गोवा
गोवा चारों तरफ पानी से घिरा हुआ है और डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सबसे अच्छा है क्योंकि गोवा जाकर आपके लिए शादी करने के बहुत सारे विकल्प मिल जाते है जैसे कि बीच वेडिंग, गार्डन वेडिंग और सनसेट वेडिंग। आप चाहे तो इन सब विकल्प को छोड़कर आप किसी फाइव स्टार होटल में भी शादी कर सकते हैं।
2. राजस्थान
अगर आपको भी शाही अंदाज से शादी करनी है तो आप राजस्थान ज़रूर जाए।
आप राजस्थान में किसी भी जगह को चुन सकते है। यहाँ के महल, देवी गढ़ या सिटी पैलेस कॉम्प्लेक्स और जयपुर में जल महल पैलेस इन में से एक जगह आपकी शादी को यादगार बना देगा।
मई के महीने में इन जगहों पर ज़रूर जाए
3. केरल
डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सबसे अच्छी जगह केरल है। आप चाहे तो एलीफेंट थींम वेडिंग भी कर सकते हैं साथ ही आप मलयाली वेडिंग करना चाहते है तो केरल आपके लिए सबसे अच्छी जगह है।
4. अंडमान और निकोबार द्वीप
चारों तरफ पानी से घिरा हुआ द्वीप है। अगर आप कहीं दूर पानी के बीच में जाकर डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहते है तो अंडमान और निकोबार द्वीप ज़रूर जाए। यहाँ की सबसे प्रसिद्ध रोस आइलैंड और हैवलॉक आप इन दो जगहों पर शादी कर सकते है।
5. लवासा
इस जगह का नाम बहुत कम लोगो ने ही सुना होगा लेकिन आप यहाँ डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे तो आपकी शादी सभी मेहमानों को सारी उम्र याद रहेगी। चारों तरफ झरने, पहाड़, झील और हरियाली से घिरी हुई है। साथ ही यहाँ पर कई ऐसे होटल हैं जो डेस्टिनेशन वेडिंग का आयोजन भी करते हैं।
भारत में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए अच्छी हैं ये 5 जगह से ज़ुडी और भी खबरों के लिए come back and visit us again.
Read news about destination wedding India, best places to the destination wedding, destination wedding.
ऐसी ही और जानकरी के लिए हमारे न्यूजलेटर को सबस्क्राइब करें और फेसबुक,ट्विटर और गूगल पर हमें फ़ॉलों करें।
destination wedding India