छोटे पर्दे के रियल लाइफ ‘रोमांटिक कपल’ दिव्यंका और विवेक
Divyanka Tripathi and Vivek Dahiya love story – टीवी की दुनिया में ऐसे कई स्टार्स हैं जो बाद में रियल लाइफ कपल बने। लेकिन हम बात कर रहे हैं दो ऐसे चेहरों की जिन्होंने लोगों के दिलों पर राज किया और देखते ही देखते छोटे पर्दे के सबसे चहीते कलाकार बन गए। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं दिव्यंका त्रिपाठी और विवेक दहिया की। छोटे पर्दे के ऐसे रियल लाइफ कपल जिनकी रील लाइफ रोमांटिक केमिस्ट्री को लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया और दोनों रील लाइफ कपल पूरी ज़िन्दगी के लिए एक दूसरे के हमसफ़र बन गए। कैसे शुरू हुई इनकी लव स्टोरी आइये जानते हैं….
Divyanka Tripathi and Vivek Dahiya love story
कहते हैं जोड़ियां ऊपर वाला ही बनाता है और ऐसी ही जोड़ी बनी दिव्यांका और विवेक की। इनकी लव स्टोरी की कहानी बेहद दिलचस्प है। दिव्यंका का जन्म 14 दिसंबर 1984 को भोपाल में हुआ। उन्होंने अपना टीवी करियर दूरदर्शन से शुरू किया था, लेकिन टीवी के शो “बनूँ मैं तेरी दुल्हन”से उन्हें पहचान और शोहरत मिली। “बनू मैं तेरी दुल्हन” सीरियल में एक रोल निभाने पर उन्हें इंडियन टेलीविज़न अकादमी द्वारा “सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री” के पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इसके बाद दिव्यंका को टीवी सीरियल “ये हैं मोहब्बतें” में इशिता रमन भल्ला के नाम से एक किरदार मिला और इस शो को लोगों ने इतना पसंद किया कि सीरियल में निभाया गया इशिता का किरदार लोगों के दिलों दिमाग में बस गया और दर्शकों के बीच दिव्यंका इशिता के नाम से फेमस हो गई। इस किरदार के लिए उन्हें एक बार फिर से इंडियन टेलीविज़न अकादमी की तरफ से छोटे पर्दे की “सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री” के खिताब से नवाज़ा गया।
Divyanka Tripathi and Vivek Dahiya love story
टीवी सीरियल ‘बनूँ मैं तेरी दुल्हन’ में दिव्यंका को अपने को स्टार शरद मल्होत्रा से प्यार हो गया था। इन दोनों की जोड़ी उस समय छोटे पर्दे की मशहूर जोड़ियों में से एक थी। दिव्यंका शरद के प्यार में पागल हो गयी थी और दोनों का रिलेशनशिप कई सालों तक चला। साल 2015 में इन दोनों का ब्रेकअप हो गया।
Must Read: इन हीरोइनों ने फिल्मों में निभाया खलनायिका का किरदार, लेडी गैंगस्टर बनकर जीता दिल
तभी दिव्यंका की लाइफ में एंट्री मारी विवेक दहिया ने। ‘ये हैं मोहब्बतें’ के सेट पर दोनों एक दूसरे से पहली बार मिले थे। तब दिव्यंका टीवी की दुनिया का जाना पहचाना नाम थीं और विवेक अभी इंडस्ट्री में नया चेहरा थे। चंडीगढ़ में जन्में विवेक साल 2011 में मिस्टर चंडीगढ़ बने। विवेक ने टीवी में आने से पहले दिल्ली में मॉडलिंग की थी। इसके बाद उन्हें ‘ये हैं मोहब्बतें’ सीरियल में एसीपी का किरदार निभाने का अवसर मिला और फिर उनके करियर ने सफलता की रफ़्तार पकड़ ली। शरद से ब्रेकअप के बाद दिव्यंका पूरी तरह से टूट चुकी थीं। सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ में साथ काम करते हुए विवेक और दिव्यंका की दोस्ती हुई। दिव्यंका को विवेक का शांत और मिलनसार नेचर बहुत अच्छा लगा। विवेक के मुताबिक़ जब उन्होंने सीरियल के सेट पर दिव्यंका को पहली बार देखा था तो वो उन्हें देखते ही रह गए थे। विवेक की दोस्ती और उसके शांत स्वभाव ने ही दिव्यंका को शरद की यादों से बाहर निकाला।
Must Read:बिग बॉस के घर में इन सितारों का प्यार चढ़ा परवान, दो कपल ने तो शो में ही कर ली शादी
Divyanka Tripathi and Vivek Dahiya love story
अब दोनों की मुलाकातों का सिलसिला बढ़ने लग गया था और कब ये दोस्ती प्यार में बदल गयी किसी को कुछ पता ही नहीं चला। फिर एक दिन विवेक ने दिव्यांका को शादी के लिए प्रपोज़ कर दिया और 8 जुलाई 2016 को दोनों ने भोपाल में शादी कर ली। इसके बाद टीवी के ये चेहरे हमेशा के लिए एक दूसरे के हमसफ़र बन गए।
शादी के बाद भी इन दोनों की जोड़ी ने टीवी की दुनिया में खूब धमाल मचाया। फेमस डांस शो ‘नच बलिये’ में दोनों ने ऐसा डांस किया कि शो का खिताब अपने नाम कर लिया। दोनों अपनी शादीशुदा ज़िन्दगी का पूरा लुत्फ़ उठा रहे हैं और एक दूसरे के साथ बहुत खुश हैं। अपने चाहने वालों के लिए दोनों सोशल मीडिया पर अपनी डेली लाइफ एक्टिविटी रेगुलर शेयर करते रहते हैं।
Must Read:छोटे पर्दे की इन हसीनाओं ने ब्रेकअप के बाद लिए सात फेरे, शादी करते ही बदल गई दुनिया
Read more stories like: Divyanka Tripathi and Vivek Dahiya love story, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।