Happy Diwali 2021: जानिए दिवाली का महत्व और लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त
Diwali puja vidhi in hindi – diwali kab hai 2021 – भारत में दिवाली के त्यौहार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। हिंदुओं का यह त्यौहार काफी बड़ा पर्व माना जाता है। दिवाली का त्यौहार खुशियां बांटने का त्यौहार है। इस दिन लोग अपने- अपने घरों में दीप और लाइटें जलाकर घर में रोशनी करते हैं और घर को सजाते हैं। इस बार दिवाली 4 नवंबर 2021 को मनाई जाएगी। तो जानिए दिवाली का महत्व और लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त।
Diwali puja vidhi in hindi – Diwali Kab Hai – diwali kab hai 2021
महत्व – Siginficance – Diwali puja ka mahatva inn hindi
कार्तिक महीने की अमावस्या के दिन दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है। इस बार दिवाली 4 नवंबर 2021 को मनाई जाएगी। मान्यता है कि इस दिन भगवान राम 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे। तब अयोध्यावासियों ने घर में घी के दीपक जलाए थे जिससे अमावस्या की काली रात भी रोशन हो गई थी। दिवाली को प्रकाशोत्सव भी कहा जाता है। दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। धनतेरस, गोवर्धन पूजा, भैया दूज आदि त्यौहार दिवाली के साथ-साथ ही मनाए जाते हैं। कहा जाता है कि इस दिन दीप जलाकर रोशनी करने से मां लक्ष्मी घर में आती हैं। घर में खुशहाली लाने के लिए देवी लक्ष्मी की पूजा भी की जाती है।
Must Read- लक्ष्मी माता आरती- ओम जय लक्ष्मी माता
पूजा विधि – Diwali puja vidhi in hindi
- दिवाली पूजन में सबसे पहले श्री गणेश जी का ध्यान करें। गणपति को स्नान कराएं और फूल अर्पित करें।
- इसके बाद देवी लक्ष्मी का पूजन शुरू करें। मूर्ति में मां लक्ष्मी का आवाहन करें। हाथ जोड़कर उनसे प्रार्थना करें कि वे आपके घर आएं।
- मां लक्ष्मी को कुमकुम का तिलक लगाएं, जल, पंचामृत, धूप व दीप जलाकर माता के पैरों में गुलाब के फूल अर्पित करें।
- माता की आरती के बाद परिक्रमा करें और उन्हें भोग लगाएं।
- लक्ष्मी पूजन के साथ-साथ कुबेर देवता की भी पूजा की जाती है।
- कुबेर पूजन करने से घर में स्थायी सम्पत्ति में वृद्धि होती है और धन का अभाव दूर होता है।
Diwali puja vidhi in hindi
Must Read- दिवाली पर ऐसे करें मां काली को खुश, होगी हर मनोकामना पूर्ण
शुभ मुहूर्त – Diwali 2021 shubh muhurat
- लक्ष्मी पूजा बृहस्पतिवार, नवम्बर 4, 2021
- लक्ष्मी पूजा मुहूर्त – 06:09 पी एम से 08:04 पी एम
अवधि – 01 घण्टा 56 मिनट्स
Must Read – इन कोट्स, मैसेज से अपने रिश्तेदारों को दें दिवाली की बधाई
Must Read – Free Download of Happy Deepavali status videos
Read more stories like; Diwali puja vidhi in hindi , हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।