आईएमए ने जारी किये आंकड़े, कोरोना की दूसरी लहर में गई 624 डॉक्टरों की जान
Doctors who have died of covid in india in hindi – कोरोना की दूसरी लहर ने भारत में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है। हज़ारों लोगों ने दूसरी लहर में अपनी जान गंवाई है। दूसरी लहर से निपटने में देशभर के डॉक्टरों ने बड़ा ही सराहनीय काम किया है और लाखों लोगों की दिन रात देखभाल करते हुए उनकी ज़िंदगी बचाई है। प्रधानमंत्री मोदी भी देशभर के डॉक्टरों और फ्रंटलाइन वर्करों की तारीफ कर चुके हैं। इन सभी वर्कर्स ने अपनी जान पर खेलते हुए कोरोना पीड़ितों की पूरी देखभाल की है और हर ज़रूरी मेडिकल सहूलियत दी है, लेकिन इस दौरान कई डॉक्टरों ने भी अपनी जान गंवाई है…जानिए पूरी खबर विस्तार से।
Doctors who have died of covid in india in hindi
दूसरी लहर में 624 डॉक्टरों ने गंवाई जान
वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एक आंकड़ा जारी किया है जिसमे बताया गया है कि कोरोना की दूसरी लहर से जंग के बीच कितने डॉक्टरों की जान चली गई। आईएमए के मुताबिक देश भर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में कम से कम 624 डॉक्टरों की मौत हो गई है, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी को सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक अकेले दिल्ली में अब तक 109 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है।
Must read: कोरोना के शुरुआत से अंतिम चरण तक पहुंचने की कहानी
दिल्ली में हुई सबसे ज़्यादा मौतें – Doctors who have died of covid in india in hindi
आईएमए ने कोरोना की पहली लहर में मारे गए डॉक्टरों के आंकड़े भी बताये हैं। आईएमए के नए आंकड़ों के अनुसार 2020 में महामारी की शुरूआत से अब तक कुल 1,362 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। पहली लहर में 748 डॉक्टरों की जान गई थी। दिल्ली में अब तक 109 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है, इसके बाद बिहार है जहां सबसे ज़्यादा डॉक्टरों की मौत दर्ज की गई है। बिहार में 96 डॉक्टरों की मौत हुई है, जबकि उत्तर प्रदेश में 79, राजस्थान में 43, झारखंड में 39 और आंध्र प्रदेश में 34 डॉक्टरों ने जान गंवाई है। बाकी राज्यों में भी कई डॉक्टर्स कोरोना की चपेट में आये हैं और कई ठीक होकर घर भी लौटे हैं।
Must Read: जानें कोरोना वायरस से भारतीय अर्थव्यवस्था कितनी प्रभावित है
Doctors who have died of covid in india in hindi
मरने वालों में ज़्यादातर 30 से 55 वर्ष के डॉक्टर
कुछ ऐसे राज्य हैं जहां कम संख्या में मौतें दर्ज की गईं, जिनमें पुडुचेरी भी शामिल है जहां दूसरी लहर में एक डॉक्टर की मौत हुई, जबकि त्रिपुरा में 2, उत्तराखंड में 2, गोवा में 2, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर और पंजाब ने 3-3 डॉक्टरों को खो दिया। आईएमए के अनुसार, मरने वालों में ज़्यादातर डॉक्टर 30 से 55 वर्ष की आयु के थे, जिनमें रेजिडेंट डॉक्टर और इंटर्नशिप करने वाले डॉक्टर शामिल थे। इसके अलावा, कुछ गर्भवती महिला डॉक्टरों की भी जान चली गई है।
इन सभी डॉक्टरों की बदौलत ही आज देशभर में कोरोना के आंकड़े लगातार कम हो रहे हैं इनकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी ही कम है। देश के प्रति डॉक्टरों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
Must read: कोरोना वायरस से बचने के लिए ज़रूर जानें क्या करें और क्या नहीं
Doctors who have died of covid in india in hindi, जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।