Dosti Shayari status for whatsapp : बेहतरीन 30 दोस्ती शायरी कलेक्शन
Dosti shayari status – दुनिया में कुछ रिश्ते बचपन से ही हमारे साथ जुड़ जाते हैं और कुछ रिश्ते हम समय के साथ जोड़ते हैं। कुछ ऐसा ही रिश्ता होता है दोस्ती का, जिन्हें हम खुद जोड़ते हैं। दोस्तों के नाम शायरों ने भी कई शायरी लिखी हैं, जो लोग दोस्ती के नाम पर मिसाल बन गए हैं। आइए जाने इन दिल छू लेने वाली शायरियों को।
Dosti shayari status
सुना है खुदा के घर से कुछ फ़रिश्ते फरार हो गए,
कुछ तो लौट गए और
कुछ हमारे प्यारे से यार बन गए !
(हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2020)
dosti shayari image
अगर इतनी प्यारी सोच तुम्हारी न होती तो,
इस भीड़ में मुलाकात तुमसे हमारी ना होती
तड़पते रहते सच्चे दोस्त के लिए,
अगर दोस्ती तुमसे हमारी ना होती !!
(हैप्पी फ्रेंडशिप डे)
Beautifull Dosti Shayari, Hindi Shayari
किस्मत ने ना जाने कैसे तुमसे मिला दिया है हमें,
अनजान था जो चेहरा पहले, उसका दोस्त बना दिया है हमें !!
(हैप्पी फ्रेंडशिप डे)
एक ख़्वाहिश होती है अपने दोस्तों के साथ जीने की इस दुनिया में,
वरना इतना तो हम भी जानते हैं कि मरना अकेले ही होता है !!
(हैप्पी फ्रेंडशिप डे)
Best Dosti Shayari, Shayari On Dosti
दिल की बात छुपाना आता नहीं,
किसी का दिल दुखाना आता नहीं
आप सोचते हैं हम भूल गए आपको,
पर कुछ अच्छे दोस्तों को भूलना हमको आता नही !!
(हैप्पी फ्रेंडशिप डे)
Must Read: Happy friendship day quotes, status, wallpaper, and greetings in Hindi
यादों में हमेशा यह दुनिया ख़ूबसूरत होगी,
आँखों में हमेशा तुम्हारी सूरत होगी
कोई भी ना समा पाएगा तुम्हारी जगह इस दिल में,
इस दोस्त को तुम्हारी हमेशा ज़रूरत होगी !!
(हैप्पी फ्रेंडशिप डे)
एहसान नहीं एहसास है दोस्ती,
दुनिया की इम्तिहान में प्यारी सी मुस्कान है दोस्ती
जान देना कोई बड़ी बात नहीं,
उम्र भर दुखों में आंसू पोंछे, इसका नाम है दोस्ती !!
(हैप्पी फ्रेंडशिप डे)
Dosti Shayari In Hindi
आपकी दोस्ती से दुनिया में तूफ़ान मचा देंगे,
दिलों के सारे अरमान सजा देंगे
अगर जो दो दोस्ती में जीवन भर साथ हमारा,
तो दोस्ती की कसम मौत को भी पीछे भगा देंगे !!
(हैप्पी फ्रेंडशिप डे)
best dosti shayari image
अगर दूर हो जाएं तो ऐतबार करना,
अपने दिल को यूं बेकरार ना करना
लौट आएंगे हम जहां भी होंगे
सिर्फ हमारी दोस्ती पर ऐतबार करना !!
(हैप्पी फ्रेंडशिप डे)
Must Read: फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों के साथ झूमे बॉलीवुड के इन गानों पर
सियासत से अदब की दोस्ती बेमेल लगती है,
कभी देखा है पत्थर पे भी कोई बेल लगती है!!
(हैप्पी फ्रेंडशिप डे)
Best Friend Shayari
दिन आते हैं, दिन जाते हैं,
कुछ लम्हे आपके बिन गुज़र नहीं पाते हैं
तमाम लम्हों को समेट कर देखूं तो,
आप जैसे दोस्त बहुत याद आते हैं !!
(हैप्पी फ्रेंडशिप डे)
dosti shayari image
यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो
जब याद करें आप अपने दोस्तों को,
उन नामों में बस एक नाम हमारा हो !!
(हैप्पी फ्रेंडशिप डे)
Famous Dosti Shayari Collection
दिल की किताब कुछ इस तरह बनाई है,
हर पन्ने पर आपकी ही याद समाई है
फट न जाए एक भी पन्ना इसलिए हमने,
हर पन्ने पर दोस्ती की लेमिनेशन चिपकाई है !!
(हैप्पी फ्रेंडशिप डे)
Must Read : Happy Friendship Day quotes, Images, Messages in English
कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता,
कुछ दिन बात न करने से बेगाना नहीं होता
दोस्ती में दूरी तो आती रहती है,
पर दूरी का मतलब भुलाना नहीं होता !!
(हैप्पी फ्रेंडशिप डे)
Share Dosti Shayari on Whatsapp, Facebook, Instagram
Ulimtate Dosti Famous in Hindi
किस्मत लिखने वाले एक उपकार कर दे,
मेरे दोस्त की किस्मत में एक ख़ुशी और लिख दे
न मिले कभी ज़ख्म उसको,
तू चाहे तो उसकी तक़दीर में मेरी जान लिख दे !!
(हैप्पी फ्रेंडशिप डे)
dosti shayari image
महफिल में कुछ तो सुनाना पड़ता है,
ग़म छुपाकर मुस्कुराना पड़ता है
कभी उनके हम भी थे दोस्त,
आज कल उन्हें याद दिलाना पड़ता है !!
(हैप्पी फ्रेंडशिप डे)
Must Read : Best English songs for friendship day
Dosti shayari status, Wallpaper, Song Download
मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता
लोग तो मिल जाते हैं हर मोड़ पर,
हर कोई आप सबकी तरह अनमोल नहीं होता !!
(हैप्पी फ्रेंडशिप डे)
dosti shayari wallpaper
आंसू तेरे निकले तो आंखें मेरी हो,
दिल तेरा धड़के तो धड़कन मेरी हो
खुदा करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो,
दोस्त तू बने और दोस्ती मेरी हो !!
(हैप्पी फ्रेंडशिप डे)
Dosti Shayari In Hindi, Friendship Shayari
सबसे अलग सबसे न्यारे हो आप,
तारीफ कभी पुरी ना हो इतने प्यारे हो आप
आज पता चला कि ज़माना क्यों जलता है हमसे,
क्योंकि दोस्त तो आखिर हमारे हो आप !!
(हैप्पी फ्रेंडशिप डे)
dosti shayari whatsapp, Facebook
दोस्तों की कमी को पहचानते हैं हम,
दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम
आप जैसे दोस्तों के ही सहारे,
आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम !!
(हैप्पी फ्रेंडशिप डे)
dosti ki shayari
दुनिया ज़ख्मों से भरी है
वक़्त को मरहम बनाना सीख लो
हारना तो है एक दिन मौत से “फिलहाल”
दोस्तों के साथ दुनिया जीना सीख लो !!
(हैप्पी फ्रेंडशिप डे)
Must Read: Popular Poem on friendship in hindi
Shayari Friendship HD Wallpaper
दोस्तों से दूर होना मजबूरी होती है,
हकीकत की दुनिया भी ज़रुरी होती है
ऐ दोस्त अगर तू साथ न हो तो,
मेरी तो हर ख़ुशी अधूरी होती है !!
(हैप्पी फ्रेंडशिप डे)
ऐ दोस्त जब भी तू उदास होगा,
मेरा सपना तेरे आस-पास होगा
दिल की गहराईयों से जब भी करोगे याद हमें,
तुम्हें.. हमारे करीब होने का एहसास होगा !!
(हैप्पी फ्रेंडशिप डे)
Shayari Whatsapp Status, Facebook Status
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है,
जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है !!
(हैप्पी फ्रेंडशिप डे)
hindi shayari dosti love
दिन हुआ है तो रात भी होगी,
हो मत उदास, कभी बात भी होगी
इतने प्यार से दोस्ती की है,
दुनिया रही तो मुलाकात भी होगी !!
(हैप्पी फ्रेंडशिप डे)
Must Read- टीवी स्टार्स के साइड बिजनेस, कोई है वाइन शॉप का मालिक, तो कोई रेस्टोरेंट ओनर
best dosti shayari
कुछ रिश्ते खून के होते हैं,
कुछ रिश्ते पैसे के होते हैं
जो लोग बिना रिश्ते के ही रिश्ते निभाते हैं,
शायद वही दोस्त कहलाते हैं !!
(हैप्पी फ्रेंडशिप डे)
For more stories like dosti shayari status, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।