Drishyam 2 OTT Release Date in Hindi – फिल्म ‘दृश्यम 2’ ओटीटी रिलीज़ डेट
Drishyam 2 OTT Release Date in Hindi – फिल्म दृश्यम 2 इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। साल 2015 में रिलीज़ हुई फिल्म दृश्यम के सीक्वल को आने में सात साल लग गए। अब जाकर नवंबर महीने में ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है। इस फिल्म के टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी हैं और मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, ओपनिंग वीकेंड के लिए अभी तक 1 करोड़ 13 लाख मूल्य के 45 हज़ार से ज़्यादा टिकटों की बुकिंग हो चुकी है। एडवांस बुकिंग के ये आंकड़े अपेक्षाकृत उत्साहजनक कहे जा सकते हैं। दृश्यम ने अपनी स्टोरी से हर किसी का दिल जीता और फिल्म हिट साबित हुई थी। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि दृश्यम 2 क्या पहले पार्ट से बेहतर है।
Drishyam 2 OTT Release Date in Hindi
निर्माता (Producer) | अभिषेक पाठक और
कुमार मंगत |
निर्देशक (Director) | अभिषेक पाठक |
राइटर | जीतू जोसेफ |
म्यूजिक डायरेक्टर | देवी श्री प्रसाद |
Drishyam 2 OTT Release Date in Hindi
रिलीज़ डेट | 18 नवम्बर, 2022 |
थियेटर रिलीज़ डेट | 18 नवम्बर, 2022 |
ओटीटी रिलीज की तारीख | TBA |
ओटीटी प्लेटफॉर्म | TBA |
Must Read:Bhediya OTT Release Date and Time
फिल्म की काहनी – Drishyam 2 release date in hindi – Drishyam 2 Plot
दृश्यम 2 एक आगामी बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म साल 2015 में आयी फिल्म दृश्यम का सीक्वल है। दृश्यम फिल्म की रिलीज के बाद जब लोगों ने इस फिल्म को देखा तो सब हैरान हो गए और अजय देवगन की तारीफ करने लगे। ऐसी ही उम्मीद अब दृश्यम 2 से की जा रही है। वैसे तो एक सफल फिल्म का सीक्वल बनाना आसान नहीं होता, इसे बेहद मुश्किल और चुनौतीपूर्ण माना जाता है। दर्शक पहली फिल्म के किरदारों से परिचित होते हैं और वे अपने दिमाग में कुछ खास रखते हुए सीक्वल देखने आते हैं। सीक्वल के दौरान सबसे बड़ी समस्या यह है कि किरदारों को एक सीमित दायरे में रखना पड़ता है। पहली फिल्म में जो किरदार था, उससे दूर नहीं जा सकता।
दृश्यम 2 फिल्म ट्रेलर – Drishyam 2 film Trailer
Drishyam 2 OTT Release Date in Hindi
दृश्यम 2 मुख्य कलाकार – Drishyam 2 Star Cast
अजय देवगन, श्रिया सरन, तब्बू, इशिता दत्ता, अक्षय खन्ना, रजत कपूर, मृणाल जाधव, कमलेश सावंत, आमिल कियान खान, नेहा जोशी इत्यादि।
Must Read:Drishyam 2 OTT Release Date and Time
FAQ
प्रश्न – दृश्यम 2 फिल्म सिनेमाघरों में कब रिलीज़ हो रही है?
उत्तर – 18 नवम्बर, 2022
प्रश्न – दृश्यम 2 फिल्म का राइटर कौन?
उत्तर – जीतू जोसेफ
प्रश्न – दृश्यम 2 फिल्म का स्टार कास्ट कौन है?
उत्तर – अजय देवगन
प्रश्न – ओटीटी पर कब रिलीज़ होगी दृश्यम 2?
उत्तर – TBA
प्रश्न – दृश्यम 2 किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी?
उत्तर – TBA
Must Read:Kamblihula OTT Release Date and Time
Drishyam 2 OTT Release Date in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।