Dushyant Chautala Facts: जानिए दुष्यंत चौटाला कैसे बने हरियाणा की सियासत के नायक
Dushyant Chautala Interesting Facts in Hindi – हरियाणा के दिग्गज नेता दुष्यंत चौटाला जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष और संस्थापक हैं। मात्र 26 वर्ष की आयु में वो युवा सांसद बने, जो शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार और कृषि जैसे अहम मुद्दों को सही करने के लिए कड़े प्रयास करते रहे हैं| वह खुद ही अपनी पार्टी के स्टार प्रचारक हैं। कम समय में दुष्यंत चौटाला ने ऊंची उड़ान भरी। तो चलिए आज आपको उनके बारे में रोचक फैक्ट्स बताते हैं|
Dushyant chautala interesting facts in hindi – दुष्यंत चौटाला फैक्ट्स
- हरियाणा के हिसार जिले में 3 अप्रैल 1988 को जन्मे दुष्यंत चौटाला, अजय चौटाला ( भारतीय राष्ट्रीय लोक दल के नेता) के बेटे हैं|
- ये ओम प्रकाश चौटाला और पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल के पोते हैं।
- दुष्यंत चौटाला ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट मैरी स्कूल, हिसार और द लॉरेंस स्कूल, सनावर, हिमाचल प्रदेश से पूरी की।
- बी.एससी (बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन व मैनेजमेंट) की पढ़ाई कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, बेकर्सफील्ड, कैलिफोर्निया, अमेरिका से पूरी की। इसके बाद नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से ‘मास्टर्स ऑफ़ लॉ’ किया।
- साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इन्होंने कुलदीप बिश्नोई को 31,847 मतों से हराया और सबसे कम उम्र के सांसद बने।
- सबसे कम उम्र के युवा सांसद बनने की वजह से उनका नाम लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया|
Dushyant Chautala Interesting Facts in Hindi
- साल 2015 में जापान में अंतर-संसदीय संघ (IPU) के युवा सांसदों का वैश्विक सम्मेलन हुआ जिसमें उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व (represent) किया।
Must read: Unknown facts about Narendra Modi apart from his politics
- 18 अप्रैल 2017 को मेघना चौटाला से शादी की। मेघना अहलावत आईजी परमजीत सिंह अहलावत की बेटी हैं |
- चौटाला परिवार में विवाद के बाद इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) से अलग होकर उन्होंने
- 9 दिसंबर 2018 को अपनी एक नई जननायक जनता पार्टी (JJP) का गठन किया|
- जेजेपी का गठन जननायक चौधरी देवी लाल के नाम पर किया गया, जो भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री थे।
- शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार और कृषि जेजेपी पार्टी के मुख्य मुद्दे रहे हैं।
- चौटाला पहले भारतीय हैं जिन्हें एरिज़ोना (यूएसए) की विधानसभा में उच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया|
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कई बार न केवल दुष्यंत चौटाला की प्रशंसा की, बल्कि जेजेपी का समर्थन किया।
Must read: जानिए अब तक कौन-कौन बने देश के राष्ट्रपति
- 2019 में दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी पार्टी से जींद जिले की उचाना कलां सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ा। ये एक हाई प्रोफाइल सीटों में से एक मानी जाती है।
- दुष्यंत टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष हैं।
Dushyant Chautala Interesting Facts in Hindi
- वो किसी भी राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) के सबसे कम उम्र के प्रेसीडेंट हैं।
- इंटर-पार्लियामेंटरी यूनियन (IPU) के दूसरे ‘ग्लोबल कॉन्फ्रेंस ऑफ यंग एमपी’ में भारत से शामिल हुए। ये कॉन्फ्रेंस 2015 में टोक्यो जापान में आयोजित की गई।
- अपने सराहनीय कार्यों से दुष्यंत चौटाला ने जनता पर ऐसी छाप छोड़ी है कि आज हरियाणा के हर घर में उनका नाम जनता के सबसे बड़े शुभचिंतक के रूप में लिया जाता है।
Must read: Interesting facts about Pranab Mukherjee- former President of India
Must read: A. P. J. Abdul Kalam quotes images, wallpaper, photos in Hindi- अब्दुल कलाम के अनमोल विचार
Read more stories like : Dushyant Chautala Interesting Facts in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।