Elon Musk Shayari Status Quotes in Hindi: यहां पढ़ें एलन मस्क के अनमोल विचार
Elon Musk shayari status quotes in Hindi – Elon Musk Quotes in hindi – स्पेस-एक्स के संस्थापक और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का जन्म दक्षिण अफ्रीका में 28 जून 1971 को हुआ था। ये एक व्यापारी, निवेशक और इंजीनियर हैं। 17 साल की उम्र में एलन कनाडा शिफ्ट हो गए थे। उन्हें बचपन से ही किताबें पढ़ने का बहुत शौक था। एलन मस्क की कमाई के बारे में ऐसा कहा जाता है कि वो हर सेकेंड 67 लाख रुपये तक कमा लेते हैं। हमेशा वो नए आइडियाज़ खोजते रहते हैं। एलन दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं। उनकी कुल संपत्ति 185 बिलियन डॉलर बताई गई है। 10 वर्ष की उम्र में एलन मस्क ने कम्यूटर प्रोग्रामिंग सीखी थी और 12 वर्ष की उम्र में उन्होंने ‘ब्लास्टर’ नामक एक वीडियो गेम बनाया था जिसे एक स्थानीय मैग्ज़ीन ने 500 अमेरिकी डॉलर में ख़रीदा था। एलन मस्क स्पेस-एक्स (SpaceX), टेस्ला (Tesla Inc), न्यूरालिंक (Neuralink) और द बोरिंग आदि कंपनियों के संस्थापक हैं। तो आईये यहां पढ़िए इनके अनमोल विचार।
Elon Musk shayari status quotes in Hindi – Elon Musk Quotes in hindi – एलन मस्क कोट्स
अगर आपके लिए कुछ बेहद ज़रूरी है और भले ही चीज़ें आपके खिलाफ हों, फिर भी आपको वो करना चाहिए।
एलन मस्क
आप लगातार कोशिश करते रहिए और यह जानिए कि आप और बेहतर काम कैसे कर सकते हैं,
स्वयं से सवाल करते रहिए, क्योंकि मुझे लगता है कि यही एक अच्छी सलाह है।
एलन मस्क
किसी इंसान के लिए सहनशीलता एक बहुत बड़ा गुण है और इस गुण को सीखना उसके लिए उतना ही कठिन है।
एलन मस्क
Must Read:Best motivational quotes on success in English
Elon Musk shayari status quotes in Hindi
अगर आपको कुछ करना है तो आपको बहुत ही ज़्यादा प्रेरित होना पड़ेगा, वरना आप हमेशा स्वयं को दुखी ही करते रहोगे।
एलन मस्क
आप अपनी लाइफ में कभी भी नई चीज़ें करने से मत डरों।
एलन मस्क
धैर्य एक बहुत बड़ा गुण है और मैं इसे सीख रहा हूं,
यह एक बहुत बड़ी कठिन चीज़ है।
एलन मस्क
Elon Musk shayari status quotes in Hindi
ज़्यादा देर तक नाराज़ रहने के लिए यह लाइफ बहुत छोटी है।
एलन मस्क
मैं कंपनियां बनाने के लिए कंपनियां नहीं बनाता हूं,
बल्कि मैं लोगों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कंपनियां बनाता हूं।
एलन मस्क
मेरा यह मानना है कि हमेशा महान और बेहतर उत्पादों पर ही बड़ी कंपनियां बनती हैं।
एलन मस्क
Must Read:Best motivational quotes on life to overcome life challenges
Elon Musk shayari status quotes in Hindi
अगर आप अपनी लाइफ की सबसे अच्छी चीज़ बनाना चाहते हैं,
तो आप ऐसे लोगों से ज़रूर बात करें जो आपकी बुराई निकालने में माहिर हों।
एलन मस्क
आपको अपने काम का लगातार फीड बैक लेते रहना चाहिए,
ऐसा करने से हमें यह पता चलता है कि हम कितना अच्छा कर रहे हैं और कितना अच्छा कर सकते हैं।
एलन मस्क
एक इंसान को तब तक हार नहीं माननी चाहिए,
जब तक उस इंसान को हार मानने के लिए मजबूर नहीं किया जाए।
एलन मस्क
Elon Musk shayari status quotes in Hindi
अगर कोई व्यक्ति किसी कार्य में असफल नहीं हो रहा है,
तो वह व्यक्ति नई चीज़ों का आविष्कार नहीं कर रहा है।
एलन मस्क
मैं समय की कीमत को जानता हूं और आप यकीन करिए यह जानकारी मैंने किसी पुस्तक को पढ़कर नहीं सीखी है।
एलन मस्क
अगर आपको लगता है कि कुछ महत्वपूर्ण है,
तो आपको उसके लिए कोशिश करनी चाहिए,
फिर चाहे उसके परिणाम असफल ही क्यों ना हो।
एलन मस्क
Elon Musk shayari status quotes in Hindi
धैर्य एक गुण है, जो सफलता के लिए बहुत ज़रुरी है,
मैं भी सीख रहा हूँ और यह बहुत कठिन है।
एलन मस्क
Must Read:अपने दोस्तों और परिजनों को भेजें मोटिवेशनल कोट्स और शायरी
Elon Musk shayari status quotes in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।