जानें क्यों 29 जनवरी की शाम नीचे उतारा जाता है भारत का झंडा
Padiye kuch interesting facts about beating retreat – 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की शुरुआत होती है, लेकिन इसका अंत बीटिंग रिट्रीट के साथ ही होता है| तो चलिए जानते हैं 29 जनवरी की बीटिंग रिट्रीट क्यों है खास|
interesting facts about beating retreat – facts about beating retreat
- 26 जनवरी के तीन दिन बाद 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी मनाई जाती है| इसे गणतंत्र दिवस के समापन के रूप में जाना जाता है|
- विजय चौक से शुरू होती हुई यह सेरेमनी सीधा राष्ट्रपति भवन पर जाकर ख़त्म होती है|
- हर साल मिलिट्री बैंड के साथ दूसरे रेजिमेंट और बटालियन से आए पाइप एंड ड्रम बैंड इसमें हिस्सा लेते हैं|
- इसके अलावा थलसेना, नौसेना और वायुसेना के अपने खुद के बैंड भी इस ख़ास दिन स्पेशल परफॉरमेंस देते हैं|
- सीआरपीएफ, राज्य पुलिस और सीमा सुरक्षा बल भी इस सेरेमनी में भाग लेते हैं|
interesting facts about beating retreat
- शाम को 6 बजे भारतीय तिरंगे को नीचे उतारा जाता है| तिरंगे को नीचे उतारने का प्रतीकात्मक मतलब होता है कि जंग ख़त्म हो चुकी है और अब कोई खतरा नहीं है|
- झंडे को पूरे सम्मान के साथ उतारकर अगले साल के लिए संभाल के रख दिया जाता है।
- इतना ही नहीं राष्ट्रगान को भी इस दिन एक अलग ही म्यूज़िक के साथ प्रस्तुत किया जाता है|
- इसके साथ ही गणतंत्र दिवस का समापन होता है|
Must read: गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने दोस्तों को Republic day quotes भेजकर विश करें
Some more interesting facts about beating retreat
interesting facts about beating retreat
- बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में मुख्य अतिथि के तौर पर देश के राष्ट्रपति आते हैं| उनको तीनों सेनाओं का सुप्रीम कमांडर माना जाता है|
- गणतंत्र दिवस पर आए सभी सेना के जवानों को इस दिन राष्ट्रपति वापस अपने क्षेत्रों में जाने का आदेश देते हैं|
- सन 1700 की शुरुआत में ब्रिटिश सैनिक इसी तरह सड़कों पर ड्रम बजाकर आम लोगों को जंग ख़त्म होने की सूचना देते थे|
- जंग के वक़्त शहर में एक झंडा लगाया जाता था जिससे हर किसी को पता लगे कि जंग जारी है।
- जंग ख़त्म होने के बाद बीटिंग रिट्रीट के दौरान उस झंडे को उतार दिया जाता था|
interesting facts about beating retreat
- ब्रिटिश सेना की इसी आदत को अपनाते हुए भारतीय सेना भी ड्रम बजाकर अपने इलाकों में वापस चली जाती है|
- 1950 में पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत ने अपनी पहली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी की शुरुआत की|
- इस दिन पहली बार तीनों सेनाओं ने अपने बैंड का प्रदर्शन सार्वजनिक तौर पर किया|
- उस दिन के बाद से हर साल 29 जनवरी को यह सेरेमनी मनाई जा रही है|
Must read: Republic Day Messages, Wishes, Images & Status
Must Read: 26 जनवरी पर क्यों होती है परेड, जानिए परेड से जुड़ी खास बातें
To read more stories like facts about beating retreat, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें