जानिए हनुमान भगवान के प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में
famous Hanuman Temple in hindi- ऐसी मान्यता है कि भारत में हनुमान के सबसे फेमस मंदिर है। भगवान शिव के पुनर्जन्म और भगवान राम के परम भक्त हनुमान को माना जाता है। भगवान हनुमान अंजना और केसरी के पुत्र हैं उन्हें मारुति, बजरंगबली, पवनसुत, अंजनीपुत्र के नाम से भी जाना जाता है। जानिए हनुमान के प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में।
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर
- यह मंदिर राजस्थान के दौसा में स्थित है। इस मंदिर में अनुष्ठान उपचार और दुष्ट आत्माओं, काला जादू और मंत्रों का उपचार किया जाता है।
- बुरी आत्माओं को दूर करने के लिए पूजा पाठ किया जाता है।
- अगर आप में इतनी हिम्मत है कि आप झाड़-फूंक देख सकते हैं तो आप ज़रूर देखें
Must Read: रूठे हुए भैरवनाथ को ऐसे मनाएं तो जल्दी होगा काम
सालासर हनुमान मंदिर
- ये मंदिर भी राजस्थान के चुरु में स्थित है। इस मंदिर को शक्ति स्थल माना जाता है।
- चैत्र पूर्णिमा और अश्विन पूर्णिमा पर बहुत बड़े मेले का आयोजन किया जाता है।
- इस मंदिर के हनुमान जी की मुर्ति पर मूंछ, दाढ़ी और गोल चेहरा है।
संकटमोचन मंदिर, बनारस
- संकटमोचन मंदिर उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में स्थित है। यह मंदिर श्री गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा बनाया गया था।
- इस मंदिर में भगवान हनुमान जी की मूर्ति इस तरह स्थापित की है जैसे कि वो सामने से भगवान राम को देख रहें हो।
- इस मंदिर में हर साल अप्रैल में संकटमोचन संगीतघर नामक शास्त्रीय संगीत और नृत्य संगीत समारोह का आयोजन किया जाता है।
Must Read: रानीखेत में घूमना है, तो जाएं इन पांच खूबसूरत जगहों पर
कनॉट प्लेस दिल्ली में हनुमान मंदिर
- दिल्ली के सबसे पुराने मंदिर में से एक है। इस मंदिर का निर्माण 1724 में महाराजा जय सिंह द्वारा दोबारा किया गया था।
- इस मंदिर में हनुमान के बाल रूप को पूजा जाता है। बाल हनुमान की मूर्ति का मुक्ख दक्षिण दिशा की तरफ है।
- यह मंदिर सभी अन्य हिंदू मंदिरों से थोड़ा अलग है क्योंकि इस मंदिर में चांद का चिन्ह है जो इस्लामी धर्म का प्रतीक होता है। आमतौर पर सभी हिदूं मंदिर में ओम या सूर्य का चिन्ह होता है।
बड़े हनुमान मंदिर, इलाहाबाद
- बड़े हनुमान का मंदिर प्रयाग के संगम क्षेत्र में है और इस मंदिर का नाम हनुमान जी की मूर्ति का आकार बड़ा होने की वजह से रखा गया।
- इस मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति 20 फीट लंबी और 8 फीट चौड़ी है।
- ऐसा कहा जाता है कि गंगा का पवित्र जल हनुमान जी की मूर्ति के चरणों को छूते हुए बहता है।
ये भी पढें: Hanuman Chalisa – हनुमान चालीसा
To read more stories like Famous Hanuman temple in Hindi, हमारे न्यूजलेटर को सबस्क्राइब करें और फेसबुक, ट्विटर और गूगल पर हमें फ़ॉलों करें।