करवा चौथ के सीन की वजह से सुरहिट रही ये फिल्में
There are many famous karva chauth scenes in bollywood movies. करवा चौथ का त्यौहार हमारे देश में महिलाएं बहुत की धूम- धाम से मनाती हैं। करवा चौथ पर बड़े- बडे फंक्शन किए जाने के ट्रेंड को फेमस करने में बॉलीवुड फिल्मों का बहुत बड़ा हाथ रहा है। बॉलीवुड की कई फिल्मों में इस त्यौहार को बहुत ही खूबसूरती से मनाते हुए दिखाया गया। famous karva chauth scenes in bollywood movies
दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे – Dilwale dulhaniya le jayenge
- शाहरुख और काजोल की इस फिल्म में करवा चौथ के सीन को बहुत ही अच्छे से दिखाया गया था, जिसे दर्शकों ने भी खूब पसंद किया। ये सीन आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है।
- फिल्म में करवाचौथ को बेहद रोमांटिक अंदाज़ में फिल्माया गया। फिल्म में काजोल यह व्रत चोरी छिपे शाहरुख के लिए रखती हैं। व्रत खोलने के दौरान वो बेहोश होने का नाटक करती हैं और शाहरुख के हाथों से पानी पीती हैं।
- व्रत की पूजा के बाद ये दोनों एक-दूसरे को रोमांटिक अंदाज़ में खाना खिलाते हैं।
famous karva chauth scenes in bollywood movies
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड में बड़ी बहन हिट, तो छोटी बहन को नहीं मिली पहचान
कभी खुशी कभी गम – Kabhi Khushi Kabhie Gham
- इस फिल्म में भी करवा चौथ के सीन को बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया। फिल्म में शाहरुख, काजोल, अमिताभ, जया, करीना और ऋतिक की जोड़ी ने करवा चौथ को खास बनाया।
- फिल्म में इन तीनों जोड़ियों ने व्रत रखकर चांद की पूजा करने से पहले बोले चूड़ियां गाने पर डांस किया। ये गाना अभी भी खूब बजाया जाता है।
famous karva chauth scenes in bollywood movies
बागवान – Baghban
- फैमिली ड्रामा फिल्म बागवान में करवाचौथ के सीन को बेहद ही इमोशनल अंदाज़ में दिखाया गया। अमिताभ और हेमा मालिनी पर फिल्माए गए इस सीक्वेंस में दोनों एक-दूसरे के लिए अलग-अलग शहरों में व्रत रखते हैं।
- चांद निकलने पर हेमा, अमिताभ को फोन कर अपना व्रत पूरा करती हैं। इस इमोशनल सीन ने दर्शकों के दिल में अपनी एक अलग जगह बनाई।
हम दिल दे चुके सनम – Hum Dil De Chuke Sanam
- सलमान और ऐश्वर्या पर फिल्माए गए इस सीन में चांद छुपा गाने के साथ ही करवा चौथ के सीक्वेंस को दिखाया गया।
- इस गाने में सलमान चांद से जल्दी नहीं निकलने को बोल रहे हैं। गाने के साथ बहुत ही रोमांटिक माहौल क्रिएट किया गया।
famous karva chauth scenes in bollywood movies
इश्क विश्क – Ishq Vishq
- फिल्म इश्क विश्क में अमृता राव बिना शादी के ही अपने लव यानी के शाहिद कपूर के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं।
- व्रत को खुलवाने के लिए शाहिद सबकी नज़रों से बचकर उनके कमरे में आते हैं और बेहद ही रोमांटिक तरीके से व्रत खुलवाते हैं।
- प्यारे से इस सीक्वेंस को देखकर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं। करवा चौथ के इस सीक्वेंस को सबसे ज़्यादा यंग जनरेशन ने पसंद किया।
Must Read: करवा चौथ पर महिलाएं भूलकर भी न करें ये काम
Read more stories like; famous karva chauth scenes in bollywood movies, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।