Wildlife Sanctuaries in Rajasthan: राजस्थान के इन नेशनल पार्क में ले जंगल सफारी का मज़ा
Famous wildlife sanctuaries in Rajasthan – राजस्थान भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक है। यहाँ कला, संस्कृति और इतिहास का अनोखा संगम देखने को मिलता है। इतिहास की झलक दिखाते हुए राजस्थान में महल, झील और कई फेमस किले हैं। ये जगह लोकप्रिय झीलों के अलावा राष्ट्रीय उद्यानो (National Park) के लिए भी प्रसिद्ध है। राजस्थान में बाघों और तेंदुओं सहित कई मुख्य लुप्तप्राय प्रजातियों का निवास है, जो हर साल हज़ारों प्रकृति प्रेमियों को आकर्षित करती हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं राजस्थान के फेमस नेशनल पार्क के बारे में।
Famous wildlife sanctuaries in Rajasthan – राजस्थान के फेमस नेशनल पार्क
डेजर्ट नेशनल पार्क (Desert National Park)
- जैसलमेर में स्थित नेशनल पार्क 3162 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। आप यहाँ जीप सफारी का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
- यहाँ आपको पक्षियों की हर तरह की प्रजातियां देखने को मिलेंगी। इसके अलावा ईगल, गिद्ध, शॉर्ट-टो ईगल (Short-toed snake eagle) देखने को मिलेंगे।
- अगर आप बच्चों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो डेजर्ट नेशनल पार्क जा सकते हैं।
Must read: राजस्थान बूंदी में कहां घूमें – बूंदी पर्यटन स्थल
Famous wildlife sanctuaries in Rajasthan
गजनेर वन्यजीव अभयारण्य (Gajner Wildlife Sanctuary )
- बीकानेर से करीब 32 किलोमीटर की दूरी पर गजनेर वन्यजीव अभयारण्य है।
- यह जगह पूरे बीकानेर मे सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक है। यहाँ आपको चिंकारा (काला हिरन), नीलगाय के अलावा जानवरों की बहुत सारी प्रजातियां देखने को मिलेंगी।
- गजनेर वन्यजीव अभयारण्य में राजा महाराजा शिकार करने जाया करते थे।
- नीले बैल और कस्तूरी मृग यहाँ का आकर्षण का केंद्र है।
- इस जगह का मज़ा दोगुना करने के लिए आप ऊंट सफारी और जीप सफारी कर सकते हैं।
Must read: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में घूमने की पांच बेस्ट जगहें
कैला देवी वन्य जीव अभयारण्य (Kailadevi Wild Life Sanctuary)
- यह अभयारण्य (sanctuary) पूरे राजस्थान में बहुत फेमस है।
- कैला देवी मंदिर के पास स्थित यह जगह 680 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैली हुई है।
- इस जगह पक्षियों और जानवरों की अलग-अलग प्रजातियों के अलावा बनास नदी और चंबल नदी देखने को मिलेगी।
- अगर आप किसी शांत और सुंदर जगह की तलाश में हैं तो एक बार यहाँ ज़रूर जाएं।
Famous wildlife sanctuaries in Rajasthan
माचिया जैविक उद्यान (Machiya Park Jodhpur)
- जोधपुर में कायलाना झील के पास बना माचिया जैविक उद्यान बहुत खूबसूरत जगह में से एक है।
- अगर आप प्राकृतिक प्रेमी हैं तो इससे अच्छी कोई जगह नहीं हो सकती।
- यह जगह जंगली जानवरों के लिए फेमस है। यहाँ आपको रेगिस्तानी लोमड़ी, छिपकली, खरगोश, जंगली बिल्लियाँ और कछुआ देखने को मिलेंगे।
- आप यहाँ लॉन्ग वॉक करते-करते इस जगह का आंनद उठा सकते हो।
Must read: पिछले 100 सालो से इस गांव में नहीं मनाई गई होली, बेहद डरावनी है इस गांव की कहानी
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क (Nahargarh Biological Park)
- नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क या नाहरगढ़ जूलॉजिकल पार्क को राजस्थान का एडवेंचर टूरिज्म स्पोर्ट माना जाता है।
- इस जगह का निर्माण एलिफेंट सफारी और इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए किया गया था।
- आप यहां हाथी सफारी का आंनद उठा सकते हैं।
- साल 2016 में राम निवास जयपुर चिड़ियाघर को नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बदल दिया गया था।
Must read: Must read: Five Best Wildlife Sanctuaries and National Parks in India
Must read: Kalinjar kila ka rahasya: बुदेंलखंड का रहस्यमयी किला जहां कदम-कदम पर मंडराता है मौत का खौफ
Read more stories like: Famous wildlife sanctuaries in Rajasthan, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।