Fathers Day Shayari in Hindi – फादर्स डे 2022 पर शेयर करें प्यार भरी शायरी
Fathers Day Shayari in Hindi – Fathers Day 2022 Quotes, Shayari And Status In Hindi – इस साल फादर्स डे 19 जून 2021 को मनाया जायेगा| यह दिन पिता के प्रेम और स्नेह को समर्पित होता है| हर बच्चे के जीवन में पिता का योगदान बहुत ज़रुरी है| पिता को स्पेशल फील करवाने के लिये दुनियाभर में फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। पिता को ये शायरी भेजकर करें फादर्स डे विश।
Fathers Day Shayari in Hindi
फादर्स डे शायरी
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
ज़िन्दगी को तराश के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख वो बच्चों का खुद पे सह लेते हैं
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं।
फादर्स डे की शुभकामनाएं !
पापा मिले तो मिला प्यार, मेरे पापा मेरा संसार,
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है इस बार, मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार।
फादर्स डे की शुभकामनाएं !
पापा एक दिन क्या आपके नाम कर दूं,
कह दो एक बार अपनी जान आपके नाम कर दूं
आपने ही तो इन सांसों को ज़िन्दगी दी है
आप के होने से ही मेरी पहचान बनी है..!!
फादर्स डे की शुभकामनाएं !
मेरी पहचान आप से पापा…
क्या कहूं आप मेरे लिय क्या हो…
रहने को है पैरों के नीचे ये ज़मीन…
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो।
फादर्स डे की शुभकामनाएं !
Fathers Day Shayari in Hindi
अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं
तोहफे दूं फूलों के या गुलाबों का हार दूं
मेरी ज़िंदगी में जो है सबसे प्यारा
उस पर तो मैं अपनी ज़िंदगी भी वार दूं!
फादर्स डे की शुभकामनाएं !
चुपके से 1 दिन रख आऊं,
सभी खुशियां उनके सिरहाने में
जिन्होंने एक अरसा बिता दिया,
मुझे बेहतर इंसान बनाने में!!
फादर्स डे की शुभकामनाएं !
जिसने अपनी सारी उम्र गवा दी
मेरी खुशियां कमाने में,
और मैं दो प्यार भरे लफ्ज़ भी न
बोल सका उनके घर आने पे!!
फादर्स डे की शुभकामनाएं !
पिता के बिना ज़िंदगी वीरान होती है
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है
ज़िंदगी में पिता का होना बहुत ज़रूरी है
क्योंकि पिता के साथ से हर राह आसान होती है
फादर्स डे की शुभकामनाएं !
Fathers Day Shayari in Hindi
अज़ीज़ भी वो हैं, नसीब भी वो हैं,
इस दुनिया की भीड़ में करीब भी वो हैं
उनकी दुआ से चलती है अपनी ज़िन्दगी
क्योंकि खुदा भी वो हैं और तक़दीर भी वो हैं।
फादर्स डे की शुभकामनाएं !
बात दिल की जान ले जो
आंखों से दर्द पहचान ले जो
दर्द हो चाहे हो वो खुशी
आंसुओं की पहचान कर ले जो
वह शक्स जो बेशुमार प्यार करें
पिता ही तो है वह जो बच्चों के लिए जिए और मरे।
फादर्स डे की शुभकामनाएं !
अगर मैं रास्ता भटक जाऊं पापा
मुझे फिर राह दिखाना पापा
आपकी ज़रुरत मुझे हर कदम पर होगी,
नहीं है दूजा कोई आपसे बेहतर चाहने वाला वाला
I Love you So much Papa, हैप्पी फादर्स डे 2022
पापा मुझको भूल न जाना
गलतियां मेरी दिल पर मत लाना
भूल हो जाती है मुझ नादान से
अपनी बेटी को हमेशा गले लगाना।
फादर्स डे की शुभकामनाएं !
Fathers Day Shayari in Hindi
मुझे मोहब्बत है अपने हाथ की सभी उंगलियां से
ना जाने किस उंगली को पकड़ के
पिता ने चलना सिखाया होगा।
फादर्स डे की शुभकामनाएं !
जो कभी डरे ना, जो कभी रुके ना, वो हैं मेरे पिता
जो कभी झुके ना, जो कभी थके ना, वो हैं मेरे पिता
जो भुला दे खुद को, जो मिटा दे खुद को, वो हैं मेरे पिता।
फादर्स डे की शुभकामनाएं !
हंसते और हंसाते हैं मेरे पापा,
ढेरों खुशिया लाते हैं मेरे पापा.
जब मैं रुठ जाती हूँ,
तो मनाते हैं मेरे प्यारे पापा
गुड़ियां हूं मैं अपने प्यारे पापा की,
और मेरे सब से प्यारे दोस्त हैं पापा।
हैप्पी फादर्स डे 2022!
बेटियां बाप की आँखों में छुपे ख्वाब को पहचानती हैं
और कोई दूसरा इस ख्वाब को पढ़ ले तो बुरा मानती हैं।
हैप्पी फादर्स डे 2022!
Fathers Day Shayari in Hindi
बिन बताए वह हर बात जान जाते हैं,
मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते हैं।
हैप्पी फादर्स डे 2022!
पिता के बिना ज़िंदगी वीरान है,
सफर तन्हा और राह सुनसान है
वही मेरी ज़मीन वही आसमान हैं,
वही खुदा वही मेरे भगवान हैं।
हैप्पी फादर्स डे 2022!
क्या कहूं उस पिता के बारे में,
जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में
पापा आपने मुझे ज़िन्दगी भर दिया है,
आपका तहे दिल से बेहद शुक्रिया है।
हैप्पी फादर्स डे 2022!
पापा की वजह से फलता परिवार है,
पापा के बिना अधूरा संसार है
पापा बच्चों को देते बहुत प्यार है,
जताते नहीं वो उनका व्यवहार है।
हैप्पी फादर्स डे 2022!
पापा की डांट से डर लगता है हमें,
वो प्यार नहीं करते रहती ग़लतफहमी हमें
उनके प्यार करने का तरीका अलग है,
चिंता भरी डांट में उनके प्यार की झलक है।
हैप्पी फादर्स डे 2022!
पापा तो सिर्फ टोकते हैं वो प्यार नहीं करते,
उन्होंने किया ही क्या है हम बच्चे ये हैं कहते
हम समझ नहीं पाते वो कितना प्यार हैं करते,
अगर प्यार नहीं करते तो हमें बड़ा क्यों करते।
हैप्पी फादर्स डे 2022!
Fathers Day Shayari in Hindi
Fathers Day Quotes in Hindi
happy fathers day 2022 wishes in hindi – fathers day wishes in marathi – fathers day india
happy fathers day message to everyone – fathers day images
happy fathers day wishes in nepali – fathers day wishes from daughter
fathers day 2022 wishes in hindi – fathers day wishes from daughter in hindi
happy fathers day 2022 – happy fathers day wishes in hindi
happy fathers day 2022 wishes – fathers day wishes to husband
happy fathers day images 2022 – fathers day wishes for husband
fathers day wishes from son in hindi – fathers day wishes in kannada
fathers day 2022 – fathers day quotes in hindi
fathers day in 2022 – fathers day wishes in tamil
fathers day quotes 2022 – fathers day wishes from wife
fathers day date 2022 in india – fathers day wishes in hindi
inspirational fathers day messages from daughter
miss you papa – fathers day wishes in marathi text
inspirational fathers day messages – wishes for fathers day
fathers day wishes miss you – happy fathers day wishes from daughter
fathers day shayari in hindi from daughter
fathers day wishes quotes in hindi
fathers day quotes in hindi
happy fathers day wishes in hindi
fathers day wishes for late father
fathers day wishes in hindi
fathers day quotes from son – fathers day wishes in hindi
Must Read:Fathers Day 2022 Quotes in Hindi
Must Read:Fathers Day Poem in Hindi
Must Read:Best Happy Father’s Day 2022 Messages in English
Must Read:Father’s Day 2022 Wishes, Quotes, Images
Must Read:Role of father: Different Parenting Styles
Must Read:पिता को ये SMS, Images, Quotes भेजकर करें फादर्स डे विश
Must Read:आखिर क्यों मनाया जाता है ‘फादर्स डे’, जानिए इससे जुड़ी ये बातें
Must Read:Unique free Father’s Day status videos
Must Read:How a father helps in shaping a child’s life
Must Read:Beautiful heartfelt free Papa status videos
Must Read:Happy father’s day status video
Must Read:Father’s Day 2022 celebrations
Must Read:Happy Father’s Day 2022 quotes
Fathers day shayari in hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।