Fathers Day Wishes in Hindi – पापा को करना चाहते हैं खुश, तो उन्हें भेजें ये कोट्स
Fathers Day Wishes in Hindi – Quotes for father in hindi – पिताजी आपके जीवन में प्यार, समर्थन और मार्गदर्शन की एक हमेशा मौजूद शक्ति रहे हैं। पिता हमेशा ही आपकी परेशानियों में आपका साथ देते हैं लेकिन बेहद मुश्किल होता है कि अपने पिता के प्यार का आप कैसे धन्यवाद करें। बेहद मुश्किल होता है पिता के प्यार, समर्पण को शब्दों में बयान करना। आज हम आपके लिए फादर्स कोट्स की सूची लेकर आए हैं।
Fathers Day Wishes in Hindi – Quotes for father in hindi
सदैव बोलते मीठे बोल,
नहीं है मेरे पापा के प्यार का कोई मोल
मेरे लिए मेरे पापा सबसे अनमोल।
एक पिता सौ स्कूल मास्टरों से बड़ा होता है।
पिताजी पर लिख पाऊं,
ऐसे अल्फाज़ कहां से लाऊं,
मेरी जेब तो आज भी उनके
दिए सिक्कों से भरती है।
अगर मैं रास्ता भटक जाऊं,
मुझे फिर राह दिखाना,
आपकी ज़रुरत मुझे हर कदम पर होगी,
नहीं है दूजा कोई पापा आप से बेहतर चाहने वाला।
Fathers Day Wishes in Hindi
खूब कमा कर देख लिया मैंने,
लेकिन ख्वाहिशे तो आज भी,
पापा की सैलरी से ही पूरी होती हैं।
प्रगति के पथ पर अग्रसर रहना मुझे सिखाया,
पापा के रूप में मैंने सच्चा दोस्त है पाया।
खुद जलकर जो हर घर में रोशनी फैलाता है,
हर खुशी में दिखाई नहीं देता,
लेकिन खुशियां उसी की बदौलत आती हैं,
वो कोई और नहीं आप के पिता हैं।
एक पिता और बेटे के बीच में बहुत गहरा प्यार होता है,
पिता जता नहीं पाता और बेटा समझ नहीं पाता,
जब तक समझते हैं तब तक बहुत देर हो जाती है।
खुदा से भी बढ़कर हैं मेरे पिता मेरे लिए,
क्योंकि जब भी मैंने उनसे कुछ मांगा है,
वो दूसरे दिन ही मुझे मिला है।
Fathers Day Wishes in Hindi
मैं तो सिर्फ अपनी खुशियों में हँसता हूँ,
पर मेरी हँसी देख कर कोई अपने गम
भुलाये जा रहा था ,वो थे पापा।
पापा का प्यार भी अजीब है,
डांट कर बुलाते भी वही,
हज़ारों सलाम हैं उनको,
कर दी फिदा पूरी ज़िंदगी,
जिन्होंने बच्चों के नाम।
यूं दूर चले गए हैं वो मुझसे,
लेकिन जब भी गिरता हूं कहीं पर,
तो पापा हाथ पकड़ कर,
साथ खड़े नज़र आते हैं।
आज उनकी दी गई विरासत पर खड़ा हूं मैं,
दूर तो चले गए हैं वो मुझसे,
लेकिन उनकी नसीहत से ही आज मैं,
इस मुकाम पर खड़ा नज़र आता हूं।
पिता उस ढाल की तरह हैं जो,
हमारे ऊपर उठने वाली,
हर तलवार को रोक लेते हैं।
Fathers Day Wishes in Hindi – Quotes for father in hindi
मन की बात जो पल में जान ले,
आंखों से जो हर बात पढ़ लें
दर्द हो या खुशी,
हर बात को पल में जान ले
पापा ही तो हैं, जो आपको बेपनाह प्यार दें।
मेरी पहचान आप हैं,
मेरी ज़मीन और आसमान भी आप हैं पापा।
बिना बताए मेरे मन की हर बात पढ़ लेते हैं,
मेरे पापा मेरी हर बात मान लेते हैं।
सबसे खुशकिस्मत है वह इंसान,
जिसके पास है पिता के प्यार की बेशुमार दौलत।
अंधेरी ज़िंदगी की राह दिखाने वाली मशाल हैं,
जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल हैं,
मेरे पापा मेरे लिए मिसाल हैं।
पिता वह कुम्हार हैं, जो अपनी डांट से ठोक-पीटकर, बच्चों को अच्छा इंसान बनाता है।
Fathers Day Wishes in Hindi – Quotes for father in hindi
अपने पिता को करता हूं शत-शत प्रणाम,
जिन्होंने अपनी सारी इच्छाओं की बली देकर,
मेरी ख्वाहिशों को दी उड़ान भरने की शक्ति
आज उनके एकाकी जीवन में अपनी दोस्ती का रंग भरकर,
करता हूं उनके होंठों पर मुस्कान लाने की कोशिश।
बचपन में जिन्होंने उंगली पकड़ कर चलना सिखाया,
बड़े होकर सपनों को उड़ान भरना सिखाया,
वही पापा छिपकर जताते थे प्यार, जिसकी मैंने हमेशा की शिकायत,
आज खुद पापा बनकर इस छिपकर प्यार का अर्थ समझा हूं,
पर आपको अपना प्यार नहीं समझा पाया।
कब का दुनिया मुझे कर देती बर्बाद,
अगर पापा ने न दिया होता साथ,
उस दिन समझ पाया सख्त दिखने वाले पापा का प्यार,
जिस दिन उन्होंने पूरी दुनिया के खिलाफ जाकर दिया मेरा साथ।
पापा के सबक को जब-जब मैंने नहीं सुन
तब-तब मुसीबतों का पहाड़ मुझ पर टूटा,
जब सबने साथ देने से कर दिया इनकार,
तब पिता के कांपते हाथों ने ही दिया था सहारा।
Fathers Day Wishes in Hindi – Quotes for father in hindi
दुनिया के तानों ने जब-जब की मुझे गिराने की कोशिश,
पिता के मज़बूत हाथों ने थामा है हाथ मेरा।
न जाने बेटी की खुशी के लिए कितने सामानों को जोड़ते हैं पिता,
बेटी को सुखी करने के लिए न जाने कितने चक्रव्यूहों को तोड़ने हैं पिता।
जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, बेटी को समझ में आता है पिता का प्यार,
इसलिए समय के साथ पिता के लिए बेटी के दिल में बढ़ता है अनुराग।
पिता के बिना ज़िंदगी वीरान है,
सफर तन्हा और राह सुनसान है
वही मेरी जमीन वही आसमान है,
वही खुदा वही मेरा भगवान है।
मतलब की इस दुनिया में,
पिता ही हैं जो बेमतलब प्यार करते हैं।
Fathers Day Quotes in Hindi
happy fathers day 2022 wishes in hindi – fathers day wishes in marathi – fathers day india
happy fathers day message to everyone – fathers day images
happy fathers day wishes in nepali – fathers day wishes from daughter
fathers day 2022 wishes in hindi – fathers day wishes from daughter in hindi
happy fathers day 2022 – happy fathers day wishes in hindi
happy fathers day 2022 wishes – fathers day wishes to husband
happy fathers day images 2022 – fathers day wishes for husband
fathers day wishes from son in hindi – fathers day wishes in kannada
fathers day 2022 – fathers day quotes in hindi
fathers day in 2022 – fathers day wishes in tamil
fathers day quotes 2022 – fathers day wishes from wife
fathers day date 2022 in india – fathers day wishes in hindi
inspirational fathers day messages from daughter
miss you papa – fathers day wishes in marathi text
inspirational fathers day messages – wishes for fathers day
fathers day wishes miss you – happy fathers day wishes from daughter
fathers day shayari in hindi from daughter
fathers day wishes quotes in hindi
fathers day quotes in hindi
happy fathers day wishes in hindi
fathers day wishes for late father
fathers day wishes in hindi
fathers day quotes from son – fathers day wishes in hindi
Must Read:I love you papa shayari in hindi
Must Read:Miss you papa quotes in hindi
Must Read:Happy Father’s Day 2022 Wishes in English
Must Read:Fathers Day 2022 Quotes in Hindi
Must Read:Fathers Day Poem in Hindi
Must Read:Best Happy Father’s Day 2022 Messages in English
Must Read:Father’s Day 2022 Wishes, Quotes, Images
Must Read:Role of father: Different Parenting Styles
Must Read:पिता को ये SMS, Images, Quotes भेजकर करें फादर्स डे विश
Must Read:आखिर क्यों मनाया जाता है ‘फादर्स डे’, जानिए इससे जुड़ी ये बातें
Must Read:Unique free Father’s Day status videos
Must Read:How a father helps in shaping a child’s life
Must Read:Beautiful heartfelt free Papa status videos
Must Read:Happy father’s day status video
Must Read:Father’s Day 2022 celebrations
Must Read:Happy Father’s Day 2022 quotes
Fathers Day Wishes in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।