Fifa world cup 2018 – क्या यह फुटबॉल मैच दक्षिण कोरिया जीत पाएगी या नहीं
Fifa world cup 2018 आज फुटबॉल मैच 6 टीमों के बीच होगा। पहला स्वीडन और दक्षिण कोरिया, दूसरा- बेल्ज़ियम और पनामा, तीसरा ट्यूनीशिया और इंग्लैंड के बीच होगा। इन सभी टीमों में से सिर्फ बेल्ज़ियम ही एक ऐसी टीम हैं जो फीफा की रैंकिंग में शीर्ष 10 के अंदर है और पनामा की टीम उसके खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। ट्यूनीशिया की टीम आजतक किसी भी यूरोपीय देश से मैच नहीं जीती है।
स्वीडन v/s दक्षिण कोरिया – शाम 5:30 बजे
बेल्जियम v/s पनामा – शाम 8:30 बजे
ट्यूनीशिया v/s इंग्लैंड – रात 11:30 बजे
ट्यूनीशिया के सामने ग्रुप स्टेज से आगे बढ़ने की चुनौती
ट्यूनीशिया इस समय दुनिया के 21 वें नंबर की टीम है। ट्यूनीशिया 4 बार विश्व कप खेल चुकी है लेकिन अभी तक ग्रुप स्टेज से आगे नहीं गई है। साथ ही ट्यूनीशिया ने 12 में से सिर्फ एक फुटबॉल मैच जीता है। ट्यूनीशिया ने 1978 के विश्व कप में मैक्सिको को हराया था, लेकिन क्वालिफाइंग राउंड में वह हार गई थी। हाल ही में हुए फ्रेंडली मैच के दौरान ट्यूनीशिया ने ईरान और कोस्टा रिका को हराया था। यूरो चैम्पियन पुर्तगाल से ड्रों मैच खेला और स्पेन से 1-0 से हार गई। फीफा रैकिंग पर 12वें स्थान को अपने नाम करने वाली इंग्लैंड ने 14 विश्व कप खेले हैं जिसमें से 6 बार क्वार्टर फाइनल, 2 बार फाइनल और 1 बार फानइल खेला है। इंग्लैंड की टीम 1966 में चैम्पियन भी बनी थी। ब्राज़ील में हुए पिछले विश्व कप में ग्रुप स्टेज से इंग्लैंड बाहर हो गई थी। यूरो-कप 2016 में भी इंग्लैंड़ की टीम दूसरे राउंड में हार गई, लेकिन दोस्ताना मुकाबलों में उसने नाइजीरिया और कोस्टा रिका जैसी टीम को हराया है।
32 साल से अपना पहला मैच नहीं हारी बेल्जियम
बेल्ज़ियम वर्लड के 3 नंबर पर है। बेल्ज़ियम आजतक कभी अपना पहला मैच नहीं हारी है, सिवाये 1986 में विश्व कप में जब बेल्ज़ियम मैक्सिको के खिलाफ अपना पहला मैच हार गई थी। आजतक बेल्ज़ियम और पनामा एक दूसरे के खिलाफ कभी नहीं खेले। कन्फेडरेशन ऑफ नॉर्थ, सेंट्रल अमेरिकन एंड कैरेबियन एसोसिएशन फुटबॉल (कॉन्काकैफ) की पनामा 11वीं टीम है, जो विश्व कप में उतरने जा रही है। पूरी दुनिया में इससे पहले कॉन्काकैफ टीम की त्रिनिदाद एंड टोबैगो ने 2006 में अपना पहला विश्व कप खेला था। कॉन्काकैफ टीम 1998 के बाद कोई भी अपना डेब्यू मैच नहीं जीती है। 26 जून 1998 में जमाइका ने पहला विश्व कप खेला था और अपने पहले मुकाबले में ही जमाइका ने जापान को 2-1 से हराकर सबको चौंका दिया था।
60 साल से अपना शुरुआती मैच नहीं जीता स्वीडन
दक्षिण कोरिया और स्वीडन की रैकिंग में 30 से ज्यादा स्थान का अंतर है। जिस वजह से फुटबॉल मैच में स्वीडन का पलड़ा भारी लग रहा है लेकिन उसने 1958 के मैच के बाद अपना कोई भी शुरूआती मैच नहीं जीता है। 1958 में स्वीडन ने मैक्सिको को 3-0 से हराया था। स्वीडन अबतक 11 विश्व कप खेल चुका है जिसमें से 1950 और 1994 में तीसरे स्थान पर रहा है। स्वीडन अब 24 वें स्थान पर है और दूसरी बार किसी एशियाई टीम से खेलने जा रही है। दक्षिण कोरिया की टीम 7 बार विश्व कप का हिस्सा रही है। दक्षिण कोरिया का सबसे अच्छा प्रदर्शन 2002 में रहा था उस समय दक्षिण कोरिया सेमीफाइनल तक गई। दक्षिण कोरिया की टीम 9 बार ग्रुप स्टेज से आगे नहीं जा पाई।
देखते हैं आज कौनसी 3 टीमे अपने नाम जीत दर्ज़ करती हैं
Fifa world cup 2018
For more updates, do Subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter and Google+.