देहरादून में घूमना है, तो इन पांच खूबसूरत जगहों पर ज़रुर जाएं
Five Best Places to Visit in Dehradun —-देहरादून में ऐसी बहुत सी जगह हैं जहां आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ घूमने का लुफ्त उठा सकते हैं। हम आपको ऐसी ही पांच जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप अपने दोस्तों और परिवारवालों के साथ छुट्टियां प्लान कर सकते हैं।
देहरादून में घूमने वाली पांच जगह
- आसन बैराज—-उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश को जोड़ती आसन झील का अपना ही एक अलग इतिहास है। आसन बैराज ‘साइबेरियन बर्ड’ के लिए फेमस है। इन विदेशी पक्षियों को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में टूरिस्ट आसन बैराज का रुख करते हैं। आप यहां मलार्ड, रेड क्रेस्टेड पोचार्ड, कूट, एगरेट , वैगटेल, मार्श हैरियर, ग्रेटर स्पॉटेड ईगल, ओस्प्रे और स्टेप ईगल को देख सकते हैं।
- बुद्धा टेंपल—देहरादून से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर तिब्बती समुदाय का बुद्धा टेंपल है, जिसे बुद्धा मॉनेस्ट्री या बुद्धा गार्डन के नाम से जाना जाता है। तिब्बती समुदाय द्वारा इस मंदिर की स्थापना 1965 में की गई थी। मंदिर का अदभुत दृश्य टूरिस्ट को अपनी ओर आकर्षित करता है।
- मालसी डियर पार्क — देहरादून मसूरी मार्ग पर बना है ये मालसी डियर पार्क। इसे ‘मिनी ज़ू’ के नाम से भी जाना जाता है। इस पार्क में जानवरों की ऐसी कई प्रजातियां हैं जो टूरिस्टों को अपनी ओर अट्रैक्ट करती हैं।
- सहस्त्रधारा— प्रकृति की गोद में बसे इस सहस्त्रधारा की अपनी एक अलग पहचान है। सैलानी यहां पिकनिक मनाने और प्रकृति के नज़ारों का आनंद लेने आते हैं। सहस्त्रधारा में छोटे-छोटे झरने और मंदिर हैं। सहस्त्रधारा सल्फर वाटर के लिए भी फेमस है।
- राजाजी नेशनल पार्क— 830 वर्ग किमी के क्षेत्रफल में फैला राजाजी नेशनल पार्क मोतीचूर, चिल्ला और राजाजी अभ्यारणों से मिलकर बना है। यह पार्क हाथी की आबादी के लिए जाना जाता है। यहां पक्षियों की 315 प्रजातियां पाई जाती हैं।देहरादून में नीम करोली बाबा का मंदिर भी काफी प्रसिद्ध है। ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में दर्शन करने आए लोगों की बिगड़ी हुई तकदीर बन जाती है। सभी रूके हुए काम भी पूरे हो जाते हैं और हर मनोकामना पूरी होती है। नीम करोली बाबा के दर्शन करने पीएम मोदी भी आ चुके हैं। उनके अलावा कई बड़ी-बड़ी हस्तियाँ भी बाबा के दर्शन करने आते रहते हैं। इस मंदिर की अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। https://www.tentaran.com/famous-uttarakhand-temples/
For more updates like Five Best Places to Visit in Dehradun , do subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter, Instagram and Google+.
ऐसी ही और जानकरी के लिए हमारे न्यूजलेटर को सबस्क्राइब करें और फेसबुक, ट्विटर और गूगल पर हमें फ़ॉलों करें।