हरिद्वार में घूमने के लिए सर्वश्रेष्ठ पांच स्थान
Five Best Places to Visit in Haridwar –हरिद्वार एक धार्मिक स्थल है। यह हिन्दुओं के सात पवित्र स्थलों में से एक है। ‘हर की पौड़ी’ को हरिद्वार का सबसे पवित्र घाट माना जाता है।पूरे देश से भक्त यहां त्यौहारों और पवित्र दिवसों के अवसर पर स्नान करने के लिए आते हैं। हरिद्वार में घूमने के लिए कई फेमस जगह हैं।अगर आप भी हरिद्वार घूमने जाना चाहते हैं तो इन जगहों पर जरुर जाइये।
five best places to visit in Haridwar
1. राजाजी टाइगर रिजर्व
टाइगर रिजर्व शहर से सिर्फ तीन किलोमीटर की दूरी पर है। यह लगभग 820.42 हेक्टेयर में फैला हुआ है। इसका नाम स्वतंत्रता सेनानी श्री सी राजगोपालाचारी के नाम पर दिया गया है। यहां हिरण, गुलदार, भालू सहित कई जानवरों और परिंदों की 315 प्रजातियां मौजूद हैं। यहां गर्मी के मौसम में हाथी की सवारी की जासकती है।
2. भारत माता मंदिर
यह मंदिर मदर इण्डिया के नाम से भी प्रसिद्ध है। 180 फिट ऊँचे इस मंदिर में आठ मंज़िलें हैं। मंदिर की पहली मंज़िल पर भारत माता की प्रतिमा है। आठवीं मंजिल से हिमालय, हरिद्वार और सप्त सरोवर के सुंदर दृश्य दिखते हैं। इस मंदिर का निर्माण स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि ने कराया था, और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इसका उद्घाटन किया था।
3. चंडी देवी मन्दिर
चंडी देवी मन्दिर नील पर्वत पर है। मंदिर चंडीघाट से तीन किमी.की दूरी पर है। यहां रोपवे से भी पहुंचा जा सकता है। नवरात्र और कुम्भ के समय यहांदूर –दूर से आने वाले भक्तों की भीड़ लगी रहती है।
4. मनसा देवी मंदिर
यह मंदिर हरिद्वार से तीन किमी.की दूरी पर है|यहां पर भक्त अपनी मन्नत पूरी कराने के लिए पेड़ की शाखा पर एक पवित्र धागा बांधते है और मन्नत पूरी होने पर उस धागे को खोल देते है| मंदिर में मां मनसा की दो मूरत है, एक मूरत आठ भुजाओं वाली है और दूसरी पांच भुजाओं वाली|
5. सप्तऋषि आश्रम
यहां पर ऋषि बैठकर एक साथ तप और आराधना किया करते थे इसलिए इसे सप्तऋषि कुंड भी कहते हैं|
हरिद्वार की पांच खूबसूरत जगह से जुड़ी ऐसी ही और जानकरी के लिए हमारे न्यूजलेटर को सबस्क्राइब करें और फेसबुक, ट्विटर और गूगल पर हमें फ़ॉलों करें।
For more updates like Five best places to visit in Haridwar, do subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter, Instagram and Google+.