पौड़ी में घूमने वाली पांच जगह
Five best places to visit in Pauri in hindi – उत्तराखंड की एक बेहद सुंदर जगह है पौड़ी। खूबसूरत पहाड़ों के साथ-साथ यहां और कई ऐसी जगह हैं जहां आप ज़रुर जाएं|
Five best places to visit in Pauri in hindi
- चौखंभा व्यू पॉइंट –यह पहाड़ी चौकोर आकार की है, इसलिए इसे चौखंभा पहाड़ी कहा जाता है। यह पौड़ी से चार किलोमीटर दूर है| यहां से गंगोत्री ग्लेशियर, नीलकंठ और नंदा देवी की पहाड़ियां भी दिखाई देती हैं।
- कंडोलिया मंदिर—यह स्थानीय देवता कंडोलिया को समर्पित है और इसे शिव मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। यहां साल में एक बार भंडारा आयोजित किया जाता है, जिसमें पौड़ी और आसपास के हज़ारों लोग हिस्सा लेते हैं। घने जंगलों के बीच बने इस मंदिर से सनसेट का खूबसूरत नज़ारा दिखता है।
- खिर्सू—चीड़ और देवदार के जंगलों के बीच 1700 मीटर की ऊंचाई बना है खिर्सू। सर्दियों में यह जगह पूरी तरह बर्फ से ढकी रहती है। यहां पर रात में रुकने के लिए टूरिस्ट रेस्ट हाउस या फॉरेस्ट रेस्ट हाउस को बुक कराना पड़ता है।
- कंकालेश्वर मंदिर—यह मंदिर शिव, पार्वती, गणेश और कार्तिकेय को समर्पित है। यहां जाने के लिए खड़ी चढ़ाई करनी पड़ती है। यहां से आप तमाम चोटियों के खूबसूरत नज़ारे देख सकते हैं।
- ताराकुंड –2200 मीटर की ऊंचाई पर बने ताराकुंड में एक मंदिर व छोटी लेक भी है। यहां तीज महोत्सव को काफी धूमधाम से मनाया जाता है, जिसमें स्थानीय लोग पूजा करने आते हैं। अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो यहां के सुंदर नज़ारे को आप अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं।
For more update Five best places to visit in Pauri, do subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter, Instagram and Google+.
For more updates, do Subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter and Google+.