Foreign Actresses in Bigg Boss: बिग बॉस में ये विदेशी अभिनेत्रियां ले चुकी हैं हिस्सा
Foreign Actresses in Bigg Boss – Hollywood actresses in Bigg Boss – टीवी की दुनिया के सबसे विवादित और मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस को लोग काफी पसंद करते हैं। बिग बॉस में आपको टीवी जगत और बड़े पर्दे के स्टार देखने को मिल जाते हैं। कई बार तो हॉलीवुड से भी एक्ट्रेस बिग बॉस के घर में एंट्री लेने आती हैं जो शो की टीआरपी बढ़ाने में मदद करती हैं। तो चलिए आज आपको बताते हैं किस-किस विदेशी एक्ट्रेस ने बिग बॉस के घर में इंट्री ली है।
Foreign actresses in Bigg Boss – Hollywood actresses in Bigg Boss
जेड गुडी – Jade Goody
बिग बॉस के दूसरे सीज़न में ब्रिटिश टेलीविज़न सेलिब्रिटी जेड गुडी ने इस शो में हिस्सा लिया था और तब इस शो को शिल्पा शेट्टी होस्ट करती थी। बहुत कम लोग जानते हैं कि जेड और शिल्पा ने जब 2002 में यूके में प्रसारित ‘बिग ब्रदर’ रियलिटी शो में हिस्सा लिया था तब जेड ने उनपर रेसिस्ट कमेंट किये थे और शिल्पा से अपने रिश्ते सुधारने के लिए ही बिग बॉस सीज़न 2 में हिस्सा लिया था। बिग बॉस 2 में हिस्सा लेने के दो दिन बाद ही उन्हें कैंसर की बीमारी का पता चला था और उसके एक साल बाद उनकी मौत हो गई थी।
foreign actresses in bigg boss
क्लॉडिया सीजला – Claudia Ciesla
बिग बॉस के तीसरे सीज़न में पॉलिश-जर्मन मॉडल क्लॉडिया सीजला ने इस शो में एंट्री की थी और इस सीज़न को अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था। ‘बिग बॉस’ में हिस्सा लेने के बाद उनकी किस्मत चमकी और उन्होंने ‘खिलाड़ी 786’, ‘देसी कट्टे’ और ‘क्या कूल हैं हम-3’ जैसी फिल्मों में एक्टिंग की।
foreign actresses became Bigg boss contestants
वीना मलिक – Veena Malik
पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक बिग बॉस सीजन- 4 नज़र आयी थी। अपने विवादास्पद बयान और एक्टर अस्मित पटेल के साथ इंटीमेसी को लेकर वो चर्चा में रही थी। उनको विवादों की मल्लिका भी कहते हैं। वीना मलिक एक मैगज़ीन के लिए न्यूड पोज देने के साथ ही ‘स्वयंवर’ शो में भी दिखाई दी हैं।
पामेला एंडरसन – Pamela Denise Anderson
कनाडा की मशहूर मॉडल और लोकप्रिय टीवी सीरियल बेवॉच की स्टार रह चुकीं हॉलीवुड एक्ट्रेस पामेला एंडरसन भी बिग बॉस के चौथे सीज़न में दिखाई दी थी। उनके ग्लैमर और स्टाइलिश अंदाज़ ने उन्हें भारत में पॉपुलर कर दिया था। लोग उनको काफ़ी पसंद करने लगे थे। एविक्शन के बाद भी उन्हें शो में दोबारा शामिल किया गया था। पामेला एंडरसन बिग बॉस की सबसे महंगी कंटेस्टेंट मानी जाती हैं। महज कुछ दिनों के लिए ही उन्होंने करोड़ों रुपए फीस के तौर पर लिए थे।
Must Read: विदेशों से आईं इन एक्ट्रेसिस ने देशी दिलों पर किया राज और मचाया बॉलीवुड में धमाल
foreign actresses in bigg boss
विदा समदजई – Vida Samadzai
पूर्व मिस अफगानिस्तान रह चुकी विदा समदजई ने सीज़न 5 में हिस्सा लिया था। इसे संजय दत्त ने होस्ट किया था लेकिन बीच-बीच में सलमान भी संजय दत्त का साथ देने आ जाते थे। विदा समदजई साल 2003 में मिस अफगानिस्तान बनी थी और साल 1974 के बाद वो पहली अफगानी महिला थी जिन्होंने किसी ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया था। बिग बॉस के घर में मेल कंटेस्टेंट के साथ फ्लर्ट करने के लिए समदजई को जाना जाता है।
foreign actresses in bigg boss
सनी लियोनी – Sunny Leone
कैनेडियन मूल की अमेरिकन पोर्न एक्ट्रेस सनी लियोनी बिग बॉस 5 में नज़र आयी थी। उनकी एंट्री वाइल्ड कार्ड के ज़रिये हुई थी। सनी ने बॉलीवुड में अपनी अलग छाप छोड़ी। विदेशी मेहमानों में सनी लियोनी सबसे ज़्यादा फेमस हुई हैं। कभी पोर्न इंडस्ट्री में काम करने वाली इस एक्ट्रेस को आज बॉलीवुड में बहुत सम्मान और काम मिल रहा है।
foreign actresses became bigg boss contestants
हेज़ल कीच – Hazel Keech
ब्रिटिश-मॉरिशियन मॉडल हेज़ल कीच बिग बॉस के सातवें सीज़न में नज़र आयी थी लेकिन वो पहले हफ्ते ही घर से आउट हो गयी। बिग बॉस में हिस्सा लेने की वजह से उन्हें ‘बिल्ला’ और ‘बॉडीगार्ड’ जैसी फिल्मों में काम मिला। इसी बीच हेज़ल कीच मशहूर क्रिकेटर युवराज सिंह से मिली और बाद में दोनों को प्यार हो गया और उसके कुछ दिनों बाद दोनों ने शादी कर ली।
Must Read: कोई खाता है गुटका, तो कोई पालता है सांप, जानें बॉलीवुड स्टार्स की अजीब आदतें
एली अवराम – Elli AvrRam
स्वीडन की मॉडल और एक्ट्रेस एली अवराम ने भी बिग बॉस के सातवें सीज़न में हिस्सा लिया था। वो करीब घर डेढ़ महीने तक रही थी। इसके बाद जब वो घर से बाहर आयी तो उन्होंने बॉलीवुड में करियर बनाने की सोची और बॉलीवुड में उनका करियर चल निकला। वो अब तक किस -किस को प्यार करूँ, मलंग जैसी कई फिल्मों में काम किया और कई फिल्मों में उन्होंने आइटम नंबर भी किया है।
foreign actresses in bigg boss
नताशा स्टेनकोविक – Natasa Stankovic
सर्बियन मॉडल, डांसर और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक बिग बॉस 8 में नज़र आई। महज चार हफ्ते बाद ही वो घर से बेघर हो गयी थी। एक बेहतरीन डांसर होने के साथ ही मस्त स्वभाव की वजह से वो काफ़ी लोकप्रिय थी। वो बादशाह के गाने डीजे वाले बाबू मेरा गाना में भी दिखाई दी थी। इसके अलावा उन्होंने प्रकाश झा की फ़िल्म ‘सत्याग्रह’ में आइटम नंबर किया था। इसके अलावा भी वो आइटम नंबर और कई फिल्मों में कैमियो कर चुकी हैं। क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ रिलेशनशिप में कई समय तक रही और बाद में दोनों ने 2020 में शादी कर ली थी।
Must Read: बिग बॉस में बनी वो जोड़ियां जिनका बाद में हो गया ब्रेकअप
नोरा फतेही – Nora Fatehi
मोरक्कन-कैनेडियन मॉडल एक्ट्रेस नोरा फतेही बिग बॉस 9 में बतौर वाइल्ड कार्ड के ज़रिये आयी थी। बिग बॉस के घर में नोरा का अफेयर प्रिंस नरूला के साथ हो गया था। जब वो घर से बाहर आयी तो उनको लगातार कई फिल्मों में आइटम डांस करने के ऑफर मिलने लगे। नोरा ने ‘बाहुबली- द बिगनिंग’ जैसी फिल्मों में भी आइटम डांस किया है। इसके अलावा वो सत्यमेव जयते, बाटला हाउस, मरजावां जैसी और भी फिल्मों में अपने डांस का जलवा दिखा चुकी हैं।
एलेना कजान – Elena Kazan
जर्मन-रशियन एक्ट्रेस एलेना कजान बिग बॉस दस में हिस्सा लेने भारत आयी थी। एलेना ‘एजेंट विनोद’, ‘जॉन डे’ और ‘प्राग’ जैसी फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी हैं। कई बंगाली फिल्मों में भी उन्होंने काम किया है।
Must Read: ये हैं बिग बॉस सीज़न 1 से 14 तक के विजेता, इनके नाम रही बिग बॉस की ट्रॉफी
foreign actresses in bigg boss, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।