घर की इन जगहों और इस दिशा में रखें गणेश जी की मूर्ति, मिलेगी सुख – समृद्धि
Ganesh ji ki murti kis disha mein rakhna chahiye – Vastu Tips of Ganesh Idol – Ganesh ji ki murti kaha rakhna chahiye – हिंदू धर्म में गणेश जी को विघ्नहर्ता कहा गया है और किसी भी शुभ काम को करने से पहले गणेश जी की पूजा की जाती है। कहते हैं जो भक्त सच्चे मन से भगवान गणेश की आराधना करता है, वह उसके सारे कष्टों को दूर कर देते हैं। गणेश जी को विघ्नहर्ता, संकटनाशक और गणपति आदि नामों से भी पुकारा जाता है। आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से यह बताने वाले हैं, कि यदि आप अपने घर में गणेश जी की मूर्ति या प्रतिमा स्थापित करना चाहते हैं, तो आपको निम्न बातों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए। आपको पता होना चाहिए कि मूर्ति को किस दिशा में रखें और साथ ही घर की किस जगह पर मूर्ति स्थापित करें।
Ganesh ji ki murti kis disha mein rakhna chahiye – Vastu Tips of Ganesh Idol
- अगर आप भगवान गणेश की मूर्ति या प्रतिमा घर में स्थापित करना चाहते हैं तो आपको प्रतिदिन गणेश जी की पूजा करनी चाहिए, अन्यथा आपको उनकी मूर्ति घर में नहीं रखनी चाहिए।
- घर में गणेश जी की मूर्ति रखने से पहले आपको वास्तु दोष का ध्यान अवश्य रखना चाहिए। इसके लिए आपको गणेश जी की सफेद रंग की प्रतिमा घर लानी चाहिए।
- कभी भी शयन कक्ष में गणेश जी की प्रतिमा नहीं रखनी चाहिए।
- गणेश जी की प्रतिमा या मूर्ति को घर में कभी भी गंदे स्थानों पर नहीं रखना चाहिए, इससे दरिद्रता बढ़ती है।
Must Read: कर्ज से पाना चाहते हैं मुक्ति, तो बुधवार को पढ़ें ऋणहर्ता गणपति स्तोत्र
Ganesh ji ki murti kis disha mein rakhna chahiye – ganesh ji ki murti kis disha mein lagaye
- घर में कभी भी भगवान गणेश जी की दाईं सूंड वाली मूर्ति नहीं रखनी चाहिए, क्योंकि इसकी पूजा के विशेष नियम होते हैं, जिसका पालन करना अत्यधिक कठिन होता है।
- गणेश जी की मूर्ति घर में कभी भी 18 सेंटीमीटर से अधिक ऊंची नहीं रखनी चाहिए।
- भगवान गणेश की मूर्ति के दाईं ओर सदा लक्ष्मी जी की मूर्ति रखनी चाहिए, ऐसा करने से आपके घर में रिद्धि – सिद्धि का वास रहता है।
- आप घर में एक से अधिक गणेश जी की प्रतिमा भी रख सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि वह सभी एक स्थान पर ना रखें।
Must Read: गणेश जी के 108 नामों का जाप करने से दूर होंगे सभी संकट
Ganesh ji ki murti kis disha mein rakhna chahiye – ganesh ji ki murti kaisi honi chahiye
- यदि आप घर में गणेश जी की बैठी हुई तस्वीर लगाते हैं, तो आपको विशेष लाभ की प्राप्ति होती है।
- घर में सदैव पूर्व दिशा की ओर भगवान गणेश जी की मूर्ति लगानी शुभ मानी जाती है।
- ईशान कोण में और पूर्व दिशा में गणेश जी की मूर्ति या चित्र लगाना शुभ रहता है।
- गणेश जी की मूर्ति लगाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि उनकी सूंड बाएं हाथ की ओर घुमी हुई हो।
- घर में मूर्ति लगाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि गणेश जी की मूर्ति कभी भी घर के बाहर न देख रही हो, उनका मुंह महेशा घर की ओर होना चाहिए।
- वैसे अगर वास्तु विशेषज्ञों की मानें तो घर में गणेश की मूर्ति रखने के लिए पश्चिम, उत्तर और उत्तर-पूर्व दिशा सबसे अच्छी जगह है, जो लोग वास्तु को मानते हैं वो इन दिशाओं में रख सकते हैं।
Must Read: क्यों भगवान गणेश की पूजा पहले होती है
Must Read : मोरिया क्यों जुड़ा है गणपति बप्पा मोरिया में
Ganesh ji ki murti kis disha mein rakhna chahiye, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।