Gangaur Vrat Wishes in Hindi – गणगौर की इन शुभकामना संदेश से परिजनों को भेजें बधाई
Gangaur vrat wishes in hindi – Happy Gangaur Wishes Status In Hindi – Gangaur Shayari Wishes – Hindi Shayari sms in hindi – राजस्थान के विशेष पर्व में से एक गणगौर व्रत का पर्व है जो कि विशेष तौर पर महिलाओं तथा कुंवारी लड़कियों द्वारा रखा जाता है। इस दिन महिलाएं तथा कुंवारी लड़कियां गणगौर गीत गाती हैं और व्रत आदि अनुष्ठान करती हैं। गणगौर का पर्व शिव – पार्वती से जुड़ा है। इस दिन शिव – पार्वती मिट्टी के रूप में बनाए जाते हैं और इसके साथ ही सोलह श्रंगार से माता पार्वती को सजाया जाता है फिर शिव-पार्वती की पूजा अर्चना की जाती है। राजस्थान में मनाया जाने वाला गणगौर का यह पर्व उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश आदि प्रदेशों में लोक उत्सव के रूप में मनाया जाता है। महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए इस पूजा का अनुष्ठान करती है। इस मौके पर आप भी अपने परिजनों को भेजें गणगौर पूजा के शुभकामना संदेश
Gangaur vrat wishes in hindi
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो कांटो का सामना
ज़िंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
गणगौर पर हमारी यही शुभकामना।
गणगौर की ढेर सारी शुभकामनाएं!
रहे सदा माता गौरा और शिव जी का साथ,
कोई भी दुश्मन जीवन में ना कर पाए आघात,
गणगौर पर मेरी शुभकामनाएं आपके लिए।
गणगौर की शुभकामनाएं!
Gangaur vrat wishes in hindi
इस गणगौर पर्व पर देवी पार्वती आपके जीवन में सुख, समृद्धि, शांति तथा अच्छे स्वास्थ्य का वरदान दें।
गणगौर की शुभकामनाएं!
Happy Gangaur Wishes Status In Hindi
आया – आया गणगौर का त्योहार आया,
अखंड सौभाग्य और समृद्धि का विस्तार है लाया,
हर सुहागिन और कुंवारी लड़कियों को जिसने है सजाया,
माता पार्वती का शृंगार सबको भाया।
गणगौर की शुभकामनाएं!
Happy Gangaur Wishes images In Hindi
गणगौर के पर्व पर आपका जीवन खुशियों से भर जाए,
यही मनोकामना करते हैं गौरी पार्वती से,
हर संकट हर दुख दर्द इस गणगौर पर दूर हो जाए।
गणगौर की शुभकामनाएं!
Gangaur vrat wishes in hindi
गणगौर के प्यारे रंग,
आपके जीवन में भर दें खुशियों के रंग
पूजा करो माता पार्वती और शिव शंकर के संग,
गणगौर की पूजा पर भक्ति का मचेगा हुड़दंग।
गणगौर की शुभकामनाएं!
Must Read: Very beautiful Shiv Parvati quotes images poster to download for free
Gangaur images In Hindi
गणगौर का शुभ त्यौहार है उमंगो भरा त्यौहार,
फूल खिले हैं बागों में फागुन की है फुहार
दिल से आप सभी को मुबारक ये प्यारा गणगौर का त्यौहार।
गणगौर की ढेरों शुभकामनाएं!
चंदन की खुशबू, फागुन की बहार, आप सबको मुबारक गणगौर का त्यौहार।
गणगौर पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
Gangaur Messages, Images, Greetings, Posters in hindi
हर बार प्रार्थना मांगते हैं हम अपने भगवान से,
चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हों आपकी जहान में,
और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान से।
आप सभी को गणगौर की शुभकामनाएं!
Must Read: Mahakal Attitude Shayari Status
Gangaur vrat wishes in hindi
हर दम खुशियां हो साथ,
कभी दामन न हो खाली
हम सब की तरफ से
यह गणगौर भी हो जाए खुशहाली।
आप सभी को गणगौर की शुभकामनाएं!
Gangaur Messages, Images, Greetings, Posters in hindi
आज की नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये गणगौर आपको
कि ख़ुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए।
आपको और आपके परिवार को गणगौर की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
Gangaur vrat wishes in hindi
आस्था, प्रेम और पारिवारिक सौहार्द के प्रतीक त्योहार गणगौर की हार्दिक शुभकामनाएं।
Gangaur Messages, Images, Greetings, Posters in hindi
ऊंचो चोड्यो चोखण नो जल,
जमुना रो नीर मंगावो जी राज,
जखे ईश्वर तापेड़ियां बाकी राण्या ने गौर पूजाओ जी राज,
गौर पूजन ता लूकेबे शायह या जोड़ी अबछल रखो जी राज,
सदाचल राखो जी राज…।
गणगौर की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
Must Read: शिव जी की आरती : ॐ जय शिव ओंकारा
गोर ए गणगौर माता खोल किँवाडी,
बाहर ऊबी की थारी पूजन वाली ..
गणगौर माता की जय।
गणगौर की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
गणगौर पर्व की आप सभी को बहुत – बहुत शुभकामनाएं!
Gangaur vrat wishes in hindi
गणगौर के शुभ अवसर पर हमारी तरफ से आपको ढेरों शुभकामनाएं।
इस गणगौर अवसर पर उन महिलाओं को शुभकामनाएं देते हैं, जो माता पार्वती और शिव शंकर की असीम कृपा प्राप्त करते हैं।
गणगौर पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
Gangaur vrat wishes in hindi
हमारी ओर से गणगौर पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।
Must Read: यहां देखें गणगौर व्रत पूजा सामग्री लिस्ट
Gangaur vrat wishes in hindi
गणगौर पूजा जोड़ा है शिव गौरा का,
प्रेम उत्साह और उमंग की भावना का,
जो भी महिला रखती है व्रत इस दिन
उसे मिलता है पति भोले शिव शंकर जैसा।
गणगौर पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
Gangaur vrat wishes in hindi
प्रेम उत्साह और उमंग से भरा रहे गणगौर का त्योहार, आपके जीवन में लेकर आए यह खुशियों की बहार।।
गणगौर पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
कुंवारी लड़कियों और महिलाओं के जीवन में आएगी उमंग,
गणगौर के इस त्यौहार में सबके चेहरे पर छाएंगे नवरंग।
गणगौर पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
जीवन भर करें पूजा अर्चना शिव की,
होंगे समस्त संकट दूर व अमंगल की,
गणगौर का त्योहार मुबारक हो आपको,
हर दुख, दर्द, पीड़ा दूर हो जीवन की।
गणगौर पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
Gangaur vrat wishes in hindi
इस गणगौर के त्यौहार पर आपको देते हैं हम शुभकामनाएं, हर बार की तरह इस बार भी खुशियों से आप गणगौर का त्योहार मनाएं।
गणगौर पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
Must Read: गणगौर व्रत की पूजा विधि, महत्व, कथा और शुभ मुहूर्त
Gangaur vrat wishes in hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।