पुलवामा का जवाब : भारतीय वायुसेना ने आतंकी जैश के ठिकाने को PoK में नष्ट किया
Government after the Pulwama attack
Indian Air Force Jets destroyed Terrorist camps in PoK:भारतीय वायुसेना ने LoC पार कर पाकिस्तान में जैश के आतंकी कैंपों पर बड़ी कार्रवाई की है।
भारतीय वायु सेना के जेट विमानों ने आज सुबह नियंत्रण रेखा को पार किया और PoK में जैश के शिविरों पर हमला किया। 12 मिराज 2000 फाइटर जेट्स ने स्ट्राइक को अंजाम दिया| पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुसकर जैश के आतंकी कैंप पर हमला किया। सूत्रों के अनुसार, आज सुबह साढ़े 3 बजे 12 मिराज 2000 भारतीय लड़ाकू जेट विमानों ने एलओसी के पार जाकर आतंकवादी शिविरों पर हमले किए। आतंकी ठिकानों पर 1000 किलोग्राम के लेजर-निर्देशित बम गिराए गए। हवाई हमले में कई आतंकी ठिकानों और लॉन्च पैड्स को तबाह किया गया है। बताया जाता है कि बालाकोट, मुजफ्फराबाद और चकोटी में जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों को तबाह किया गया है। जैश का अल्फा-3 कंट्रोल रूम तबाह किया गया है।
कहा जा रहा है कि पुलवामा हमले के ठीक बाद ही हवाई हमले की योजना बनाई गई थी, लेकिन आज की स्ट्राइक के लिए बहुत सारी तैयारियाँ करनी थीं। इस तरह के हमले को निश्चित रूप से बहुत सी तैयारी की आवश्यकता होती है। इस हमले को अंजाम देकर भारत ने साबित कर दिया है कि हम अब आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। न ही माफ़ करेंगे और न ही भूलेंगे।
PoK में वायुसेना द्वारा पहली बार किए गए हवाई हमलों ने पाकिस्तानी सशस्त्र बलों को हिला दिया है। अब तक पाकिस्तान के साथ हुए सभी युद्धों में, हमने नियंत्रण रेखा को पार नहीं किया था। यह पहली बार है कि भारतीय वायु सेना ने नियंत्रण रेखा पार करके पाकिस्तान को उसके क्षेत्र में घुसकर मारा है।
भारतीय वायुसेना की इस कार्यवाही पर भारतीय विदेश सचिव विजय गोखले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।
- विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया कि 14 जनवरी को पुलवामा में पाक समर्थित जैश के आतंकियों ने हमला किया था।
- इसके बाद आज भारत ने पीओके स्थित आतंकी कैंपों पर बड़ी कार्यवाही की।
- इस कार्यवाही में बालाकोट में जैश के सीनियर कमांडर समेत कई आतंकी मारे गए। इस हमले में जैश के सबसे बड़े कैंप को नुकसान पहुंचाया गया।
- इसमें किसी भी आम नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचाया गया। इस हमले के वक्त मसूद अजहर का करीबी रिश्तेदार मौलाना युसूफ अजहर, जो जैश-ए-मोहम्मद का टॉप लीडर भी था, वो भी कैंप में मौजूद था।
- गोखले ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर ये कार्यवाही की गई
पुलवामा हमले से देश के सभी लोग दुखी हैं और जल्द से जल्द इस हमले में शहीद हुए जवानों की मौत का बदला जवानों के परिवार वाले और भारतीय नागरिक मांग रहे हैं । मोदी सरकार पाकिस्तान के खिलाफ हर तरह के कड़े कदम उठा रही है।
Updates on Government actions after the Pulwama attack –
22 Feb 2019
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में एक मुठभेड़ में एक पुलिस उपाधीक्षक अमन ठाकुर, सेना के एक जवान शहीद हो गए। इसके साथ ही जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी भी मुठभेड़ में मारे गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमे कुलगाम के तुरिगाम इलाके में आतंकवादियों के एक समूह की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिली थी। जिसके बाद ये कार्यवाही की गई।
22 Feb 2019
यूपी एटीएस ने सहारनपुर जिले से जैश के दो आतंकी गिरफ्तार किए हैं। इनमें एक आतंकी शाहनवाज अहमद तेली और आकिब मलिक को गिरफ्तार किया है। ये दोनों जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं। दोनों के पास से कई पिस्टल और कुछ कारतूस भी बरामद किए गए है। वहीं दोनों के मोबाइल फोन से जिहादी चैट, वीडियो और कुछ फोटो प्राप्त हुए हैं। शाहनवाज लंबे समय से देवबंद में बिना एडमिशन के पढ़ाई कर रहा था।
22 Feb 2019
पुलवामा हमले के एक हफ्ते बाद नितिन गडकरी ने ट्वीट करके पाकिस्तान के खिलाफ भारत का नया हथियार सामने रखा|
- पाकिस्तान अभी तक भारत की रावी, ब्यास और सतलुज नदियों से पानी ले रहा था| लेकिन अब भारत उनसे ये पानी छीनने वाला है|
- नदियों का रुख बदला जाएगा और उसे पाकिस्तान से हटाकर जम्मू-कश्मीर और पंजाब की ओर ले जाया जाएगा|
- शाहपुर में रावी नदी के ऊपर बाँध बनाने का काम शुरू हो चुका है|
- सिंधु जल समझौता 1960 के अनुसार भारत का रावी, ब्यास और सतलुज नदियों पर पूरा हक है, इसलिए बिना किसी परेशानी के भारत इनके साथ कुछ भी कर सकता है|
- भारत ने श्रीनगर- मुजफ्फराबाद बस सेवा को भी रोक दिया है| ये बस जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से जोड़ता था|
व्यापार के क्षेत्र में भी भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया है|
- भारत की ओर से पाकिस्तानी वस्तुओं के इम्पोर्ट पर कस्टम ड्यूटी 200% कर दी गई|
- भारतीय सीमेंट इम्पोर्टरों ने भी पाकिस्तान से किए सभी सीमेंट ऑर्डर कैंसिल कर दिए हैं|
आईये जानते हैं हमले के बाद कहाँ क्या-क्या हुआ:
- पुलवामा हमले की पहली सफलता भारतीय सेना को मिल चुकी है। उन्होंने पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड कामरान उर्फ़ गाज़ी को मौत के घाट उतार दिया।
- पिछले पांच दिनों से गाज़ी कश्मीर से पास्कितान भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन सेना ने उसे भागने नहीं दिया।
- 11 घंटे तक चले सेना के इस ऑपरेशन में दो आतंकी मारे गए, जिसमें गाज़ी भी शामिल था।
- जिस बिल्डिंग में आतंकी छिपे हुए थे उस पूरी बिल्डिंग को ही सेना ने उड़ा दिया।
- कहा जा रहा है कि मारे गए दो आतंकियों में से एक कामरान भी है, जो 14 फ़रवरी को हुए पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड था|
- आतंकियों से सेना की मुठभेड़ जारी है और भारतीय सैनिकों ने अब तक जैश ए मोहम्मद के दो आतंकियों को मार गिराया है।
- पुलवामा हमले के बाद भारतीय सेना ने आतंकियों को जवाब देना शुरू कर दिया है।
- जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को ढूँढने और ख़त्म करने के लिए सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिए हैं।
- फ़रवरी की रात को जम्मू-कश्मीर के पिंगलिना इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई।
- बीती रात से मुठभेड़ जारी है जिसमें भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए
- इन पांच जवानों में एक मेजर समेत चार जवान शामिल थे। वहीं एक जवान घायल भी बताया जा रहा है।
- शहीद हुए सभी सैनिक राष्ट्रीय राइफल से थे।
- सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। घाटी में अलर्ट जारी कर दिया गया है
- पुलिस के द्वारा जानकारी दी गई कि इस एनकाउंटर में एक नागरिक भी मारा गया है।
- वहीं आतंकियों के पिंगलिना में छिपे होने की भी बात कही जा रही है।
- सरकार ने घाटी में जैश को जड़ से ख़त्म करने के लिए ऑपरेशन स्मोक आउट शुरू किया।
- अलगाववादियों को किसी भी तरह की सरकारी सुविधाएं नहीं मिलेंगी। सरकारी गाड़ियां भी वापिस ले ली जाएंगी।
- आतंकियों को देंगे जवाब – CRPF DG
- वायु सेना पूरी तरह तैयार – एयर चीफ मार्शल
- स्थानीय प्रशासन ने मीरवाइज उमर फारुख, ग़नी बट्ट, बिलाल लोन, हाशिम कुरैशी, शब्बीर शाह पांच अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा वापस ले ली।
Must Read: Pulwama terror attack live updates – CRPF says We will not forget, We will not forgive
- देश की फ़ौज को कोई भी कार्यवाही करने की खुली छूट
- पाकिस्तान का मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्ज़ा छीन लिया गया
- सुषमा स्वराज तेहरान में वहां के डिप्टी फॉरेन मिनिस्टर से मिलीं
- ईरान ने कहा आत्मघाती हमलवारों को पनाह देता है पाकिस्तान
- पुलवामा हमले के बाद शनिवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सुरक्षा की समीक्षा की
- पोखरण में वायुसेना ने किया युद्धाभ्यास, दिखाई अपनी शक्ति
पुलवामा हमले के बाद सरकार से बहुत से और कड़े कदमों की उम्मीद की जा रही है| भारत की जनता, सरकार और आर्मी न तो माफ़ करेगी और न ही भूलेगी #PulwamaAttack
Read: Bollywood reacts to #PulwamaAttack
पुलवामा हमले के बाद:
- CRPF ने कहा- संकट में फंसे हर कश्मीरी के लिए हैं ‘मददगार’, जारी किए टोल फ्री नंबर
- क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले का अनूठा विरोध जताते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पोस्टर ढक दिया
- मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्ज़ा छीनने के बाद पाकिस्तान से आने वाले सामान पर 200 प्रतिशत टैक्स लगेगा – अरुण जैटली
- नौशेरा के लाम में हुआ IED विस्फोट
- पुलवामा हमले के बाद बारूदी सुरंग विस्फोट में मेजर चित्रेश बिष्ट की हुई मौत, 7 मार्च को होने वाली थी शादी
- पुलवामा हमले के समर्थन में भारत को मिला 48 देशों का साथ
- पुलवामा हमले में 40 जवान शहीद हुए
- लंदन में भारतीय समुदाय के लोगों का पाकिस्तान की नापाक करतूत पर विरोध प्रदर्शन
- पुलवामा हमले के बाद जम्मू में कर्फ्यू जारी, सोमवार को होने वाली परीक्षा की रद्द
- CRPF से जुड़े परिवारों ने दिल्ली के कनॉट प्लेस में निकला कैंडल मार्च
- जम्मू एंड कश्मीर पुलिस ने 12 संदिग्ध को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी
- सभी शहीद जवानों के पार्थिव शरीर उनके घरवालों तक पहुंचाए गए और सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कराये गए
#RIPBraveHearts #PulwamaAttack #PulwamaRevenge #PhulwamaTerrorAttack
For more articles like ‘Government after the Pulwama attack’, do Subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter and Google+.