जानिए गुजरात सरकार के मंत्रियों और उनके विभागों के बारे में

Please follow and like us:

gujarat government minister list 2019- वर्तमान में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी है। बीजेपी से जुड़ने से पहले, जनसंघ और आएसएस के साथ जुड़े रहे। रुपाणी दो बार बीजेपी अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इसके अलावा 2006 से 2012 तक वो राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं। उनके मंत्रिमंडल में उन्हें मिलकार 23 मंत्रियों को शामिल किया गया है। तो आइए जाने इन मंत्रियों और उनके विभागों के बारे में। gujarat government minister list 2019

gujarat government minister list 2019

श्री विजयभाई रमणिकलाल रूपाणी गुजरात मुख्यमंत्री

  • विभागसामान्य प्रशासन, उद्योग, गृह, शहरी विकास, बंदरगाह, खान और खनिज, सूचना और प्रसारण, पेट्रोलियम, जलवायु परिवर्तन, योजना, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, जल संसाधन, जल आपूर्ति, सभी नीतियां और सभी मामले जो अन्य मंत्री को आवंटित नहीं किए जाते हैं

Shri Vijaybhai Ramniklal Rupani Chief Minister

  • Department-  General Administration, Industries, Home, Urban Development, Ports, Mines and Minerals, Information and Broadcasting, Petroleum, Climate Change, Planning, Science and Technology, Water Resources, Water Supply, All policies and All matters not allotted to other Minister 

श्री नितिनभाई पटेल गुजरात मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री

  • विभागवित्त, सड़क और भवन, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, नर्मदा, कल्पसार, राजधानी परियोजना

Shri Nitinbhai Patel  Deputy Chief Minister

  • Department-  Finance, Roads and Building, Health and Family Welfare, Medical Education, Narmada, Kalpasar, Capital Project

श्री रणछभाई चनाभाई फालडू

  • विभाग- कृषि, ग्रामीण विकास, परिवहन

Shri Ranchhodbhai Chanabhai Faldu

  • Department-  Agriculture, Rural Development, Transport

श्री भूपेंद्र सिंह चुड़ामासा

  • विभागतकनीकी शिक्षा, कानून और न्याय, विधायी और संसदीय मामले, नमक उद्योग, गौ-पालन और नागरिक उड्डयन

Shri Bhupendrasinh Manubha Chudasama

  • Department-  Technical Education, Law and Justice, Legislative and Parliamentary affairs, Salt Industry, Cow-Breeding and Civil Aviation

 

ये भी पढ़ें: यहां देखें भारत के राज्यों के वर्तमान मंत्री और उनके विभागों की पूरी लिस्ट

श्री कौशिककुमार जमनादास पटेल

  • विभागराजस्व विभाग

Shri Kaushikkumar Jamnadas Patel

  • Department-  Revenue

श्री सौरभ पटेल

  • विभाग–  ऊर्जा

Shri Saurabh Patel

  • Department-  Energy

श्री गणपतभाई वेस्ताभाई वसावा

  • विभागआदिवासी विकास, पर्यटन, वन, महिला और बाल कल्याण

Shri Ganpatbhai Vestabhai Vasava

  • Department- Tribal Development, Forest, Women and Child Welfare

श्री जयेश रादडिया

  • विभाग- खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले, कुटीर उद्योग, छपाई और लेखन सामग्री

Shri Jayeshkumar  Radadiya

  • Department-  Food, Civil Supplies and Consumer Affairs, Cottage Industries, Printing and Stationery

ये भी पढ़ें- जानिए आंध्र प्रदेश सरकार के मंत्रियों और उनके विभागों के बारे में 

श्री दिलीपकुमार विराजी ठाकोर

  • विभाग- श्रम और रोजगार, आपदा प्रबंधन, देवस्थान, तीर्थ विकास

Shri Dilipkumar Viraji Thakore

  • Department-  Labour and Employment, Disaster Management, Devsthan, Pilgrimage Development

श्री ईश्वरभाई (अनिल) रमनभाई परमार

  • विभाग- सामाजिक न्याय और अधिकारिता (कल्याण सहित) अनुसूचित जाति, का कल्याण सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्गों)

Shri Ishwarbhai (Anil) Ramanbhai Parmar

  • Department-  Social Justice and Empowerment (including welfare of Scheduled Castes, Welfare of socially and educationally backward classes)

श्री कुंवरजीभाई मोहनभाई बावलिया

  • विभागजल आपूर्ति, पशुपालन, ग्रामीण आवास

Shri Kunvarjibhai Mohanbhai Bavaliya 

  • Department- Water Supply, Animal Husbandry, Rural Housing

ये भी पढ़ें- जानिए राजस्थान सरकार के मंत्रियों और उनके विभागों के बारे में

श्री जवाहरभाई पत्थलजीभाई चावड़ा

  • विभागपर्यटन, मत्स्य पालन

Shri Jawaharbhai Pethaljibhai Chavda

  • Department-  Tourism, Fisheries

राज्य मंत्री (Minister of State)

श्री प्रदीप सिंह भगवत सिंह जडेजा

  • विभाग गृह, ऊर्जा, विधायी और संसदीय मामलों, कानून और न्याय, (राज्य मंत्री) पुलिस आवास, सीमा सुरक्षा, नागरिक सुरक्षा, ग्राम रक्षक दल, जेल, निषेध आबकारी, स्वैच्छिक संगठनों का समन्वय, अनिवासी गुजराती प्रभाग, प्रोटोकॉल ( सभी स्वतंत्र प्रभार)

Shri Pradeepsinh Bhagwatsinh Jadeja

  • Department- Home, Energy, Legislative and Parliamentary affairs, Law and Justice, (State Minister) Police Housing, Border Security, Civil Defence, Gram Rakshak Dal, Jail, Prohibition Excise, Co-ordination of voluntary organizations, Non-resident Gujaratis Division, Protocol (All Independent Charge)

श्री पुरुषोत्तमभाई ओधवजीभाई सोलंकी

  • विभाग- मछली पालन

Shri Parshottambhai Odhavjibhai Solanki

  • Department- Fisheries

 

ये भी पढ़ें-: जानिए गोवा सरकार के मंत्रियों और उनके विभागों के बारे में

श्री बच्चुभाई मगनभाई खाबाद

  • विभागग्रामीण आवास, ग्रामीण विकास, पशुपालन, गाय प्रजनन

Shri Bachubhai Maganbhai Khabad

  • Department- Rural Housing, Rural Development, Animal Husbandry, Cow Breeding

श्री जयद्रथसिंहजी चन्द्रसिंहजी परमार

  • विभागकृषि (राज्य मंत्री) पंचायत, पर्यावरण (स्वतंत्र प्रभार)

Shri Jaydrathsinhji Chandrasinhji Parmar

  • Department- Agriculture (State Minister) Panchayat, Environment(Independent Charge)

श्री ईश्वरसिंह ठाकोरभाई पटेल

  • विभाग- सहयोग, खेल, युवा और सांस्कृतिक गतिविधियाँ (स्वतंत्र प्रभार), परिवहन (राज्य मंत्री)

Shri Ishwarsinh Thakorbhai Patel

  • Department- Co-operation, Sports, Youth and Cultural activities (Independent Charge), Transport (State Minister)

श्री वसनभाई गोपालभाई अहीर

  • विभाग-  सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्गों का कल्याण

Shri Vasanbhai Gopalbhai Ahir

  • Department- Welfare of socially and educationally backward classes

ये भी पढ़े: ये हैं हरियाणा सरकार के मंत्री और उनके विभाग

श्रीमती विभावरीबेन विजयभाई दवे

  • विभागमहिला और बाल कल्याण, शिक्षा (प्राथमिक और उच्च शिक्षा) और तीर्थयात्रा

Smt. Vibhavariben Vijaybhai Dave

  • Department- Women and Child Welfare, Education(Primary and Higher Education) and Pilgrimage

श्री रमनलाल नानूभाई पाटकर

  • विभागवन और जनजातीय विकास

Shri Ramanlal Nanubhai Patkar

  • Department- Forest and Tribal Development

 

ये भी पढ़े: जानिए मणिपुर सरकार के मंत्रियों और उनके विभागों के बारे में

श्री किशोर कनानी (कुमार)

  • विभाग- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा

Shri Kishor Kanani (Kumar)

  • Department- Health and Family Welfare, Medical Education

श्री योगेश पटेल

  • विभाग- नर्मदा, शहरी आवास

Shri Yogesh Patel

  • Department- Narmada, Urban Housing

ये भी पढ़े: जानिए आंध्र प्रदेश सरकार के मंत्रियों और उनके विभागों के बारे में

श्री धर्मेंद्रसिंह मरुभा जाडेजा

  • विभाग- खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण (उपभोक्ता मामले), कुटीर उद्योग

Shri Dharmendrasinh Merubha Jadeja

  • Department- Food, Civil Supllies and Consumer Protection (Consumer Affairs), Cottage Industries

 

ये भी पढ़ें-जानिए हिमाचल प्रदेश सरकार के मंत्रियों और उनके विभागों के बारे में

To read more stories like gujarat government minister list 2019,ऐसी ही और जानकरी के लिए हमारे फेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

The content and images used on this site are copyright protected and copyrights vests with their respective owners. We make every effort to link back to original content whenever possible. If you own rights to any of the images, and do not wish them to appear here, please contact us and they will be promptly removed. Usage of content and images on this website is intended to promote our works and no endorsement of the artist shall be implied. Read more detailed ​​disclaimer
Copyright © 2022 Tentaran.com. All rights reserved.
× How can I help you?