Gulzar Quotes, Status, Shayari in hindi – गुलज़ार के कोट्स और शायरी
Gulzar Shayari Images Quotes Wishes Status in Hindi– गीतकार गुलज़ार ने कई फ़िल्मों के लिये गीत लिखे, साथ ही उन्होंने कई बेहतरीन कविताएं भी लिखी हैं। इनके लिखें हुए गाने, नज़्में, शायरी, ग़ज़लें, रोमांटिक कोट्स हर किसी के दिल को छू जाते हैं। अपने शब्दों के जादू से ये सब के दिलो पर राज कर रहे हैं। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं उन्ही के लिखें कुछ कोट्स, शायरी और ग़ज़लें।
लगता है ज़िंदगी आज कुछ ख़फ़ा है,
चलिए छोड़िए कौन सी पहली दफ़ा है।
गुलज़ार
कभी तो चौंक के देखे कोई हमारी तरफ,
किसी की आँख में हम को भी इंतज़ार दिखे।
गुलज़ार
Gulzar Shayari Images Quotes Wishes Status in Hindi
मैं तो चाहता हूँ हमेशा मासूम बने रहना,
ये जो ज़िंदगी है समझदार किये जाती है।
गुलज़ार

Must read- 3 Times Indian PM Atal Bihari Vajpayee unseen pictures
भूलने की कोशिश करते हो,
आख़िर इतना क्यों सहते हो,
डूब रहे हो और बहते हो,
दरिया किनारे क्यों रहते हो।
गुलज़ार
पलक से पानी गिरा है,
तो उसको गिरने दो,
कोई पुरानी तमन्ना,
पिघल रही होगी….. !!
गुलज़ार
Gulzar Shayari Images Quotes Wishes Status in Hindi
तारीफ़….अपने आप की करना फ़िज़ूल है
खुशबु….खुद बता देती है कौन सा फूल है।
गुलज़ार
gulzar shayari images in hindi – shayari of gulzar sahab
तेरे शहर तक पहुँच तो जाता,
रास्ते में दरिया पड़ते हैं,
पुल सब तूने जला दिए थे।
गुलज़ार
ये माना इस दौरान कुछ साल बीत गए हैं,
फिर भी आँखों में चेहरा तुम्हारा समाये हुए है,
किताबों पे धूल जमने से कहानी कहाँ बदलती है।
गुलज़ार
Gulzar Shayari Images Quotes Wishes Status in Hindi
कब आ रहे हो मुलाक़ात के लिए,
मैंने चाँद रोका है एक रात के लिए।
गुलज़ार
Gulzar poetry on life – Gulzar poetry in Urdu
उम्र ज़ाया कर दी लोगों ने औरों के वजूद में नुक्स निकालते-निकालते,
इतना खुद को तराशा होता तो फ़रिश्ते बन जाते।
गुलज़ार
थम के रह जाती है ज़िंदगी,
जब जम के बरसती है पुरानी यादें।
गुलज़ार
Gulzar Shayari Images Quotes Wishes Status in Hindi – Gulzar Quotes Shayari
मैं कभी सिगरेट पीता नहीं,
मगर हर आने वाले से पूछ लेता हूँ कि माचिस है?
बहुत कुछ है जिसे मैं फूँक देना चाहता हूँ।
गुलज़ार
Must read- Netaji Subhash Chandra Bose Quotes in Hindi
हम ने अकसर तुम्हारी राहों में,
रुक कर अपना ही इंतज़ार किया।
गुलज़ार
gulzar poetry on waqt – gulzar sahab shayari
ऐ उम्र….अगर दम है तो कर दे इतनी सी खता
बचपन तो छीन लिया,
बचपना छीन कर बता।
गुलज़ार
Gulzar Shayari Images Quotes Wishes Status in Hindi – Gulzar Quotes Shayari
ख्वाहिशें तो आज भी
बगावत करना चाहती हैं….
मगर सीख लिया है मैंने,
हर बात को सीने में दफ़न करना….
गुलज़ार
gulzar quotes on zindagi – gulzar quotes dil se
बचपन में भरी दुपहरी में
नाप आते थे पूरा मोहल्ला,
जब से डिग्रियां समझ में आई,
पाँव जलने लगे।
गुलज़ार
Gulzar Shayari Images Quotes Wishes Status in Hindi – Gulzar Quotes Shayari
बुझ जाएंगी सारी आवाज़ें
यादें यादें रह जाएंगी,
तस्वीर बचेंगी आँखों में
और बातें सब बह जाएंगी।
गुलज़ार
gulzar poetry in hindi – shayari of gulzar sahab
कौन कहता है कि
हम झूठ नहीं बोलते
एक बार खैरियत तो
पूछ के देखिये।
गुलज़ार
Gulzar Shayari Images Quotes Wishes Status in Hindi – Gulzar Quotes Shayari
तकलीफ खुद ही कम हो गई,
जब अपनों….से उम्मीद कम हो गई।
गुलज़ार
Gulzar poetry in Urdu – gulzar quotes dil se
चख कर देखी है कभी….
तन्हाई तुमने,
मैंने देखी है, बड़ी ईमानदार लगती है।
गुलज़ार
Must read- The magic weaver: Gulzar Sahab
For more stories like Gulzar Shayari Images Quotes Wishes Status in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।