Hanuman dhyan mantra with meaning: हर परेशानी से बचाएगा हनुमान जी का ये ध्यान मंत्र
Hanuman dhyan mantra with meaning – शास्त्रों के अनुसार हनुमान जी को खुश करने के लिए कई मंत्र बने हैं, मगर ध्यान मंत्र के जाप से हनुमान जी जल्दी प्रसन्न होते हैं। मंगलवार को भगवान हनुमान जी का शुभ दिन माना जाता है। इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से सारे दुख दूर हो जाते हैं और भगवान का आशीर्वाद मिलता है। तो चलिए आपको हनुमान जी का ध्यान मंत्र बताते हैं जिससे बजरंगबली होते हैं जल्दी प्रसन्न।
Hanuman dhyan mantra with meaning | हनुमान ध्यान मंत्र
ध्यान मंत्र – 1
मनोजवं मारुततुल्यवेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्।
वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतम् शरणं प्रपद्ये।। (रामरक्षास्तोत्रम् 23)
अर्थ हिंदी – जिनकी मन के समान गति और वायु के समान वेग है, जो परम जितेन्दिय और बुद्धिमानों में श्रेष्ठ हैं, उन पवनपुत्र वानरों में प्रमुख श्रीरामदूत की मैं शरण लेता हूं। इस कलियुग में हनुमानजी की भक्ति से बढ़कर किसी भक्ति में शक्ति नहीं है। रामरक्षा स्तोत्र से लिए गए हनुमानजी के प्रति शरणागत होने के लिए इस श्लोक या मंत्र का जप करने से हनुमानजी तुरंत ही साधना करने वाले की विनती सुन लेते हैं और वे उनको अपनी शरण में ले लेते हैं। जो व्यक्ति हनुमानजी का प्रतिदिन ध्यान करते रहते हैं, हनुमानजी उनकी बुद्धि से क्रोध को हटाकर बल का संचार करते हैं।
।।दोहा।।
पवनतनय संकट हरन,मंगल मूरति रूप।
राम लखन सीता सहित,हृदय बसहु सुर भूप।।
अर्थ हिंदी: हे संकट मोचन पवन कुमार! आप आनंद मंगलों के स्वरूप हैं। हे देवराज! आप श्री राम, सीता जी और लक्ष्मण सहित मेरे हृदय में निवास कीजिए।
Must read: बजरंग बाण- श्री बजरंग बाण का पाठ करने से होंगे सारे दुख दूर, विवाह बाधाएं भी होंगी खत्म
ध्यान मंत्र – 2
अतुलितबलधामं स्वर्ण शैलाभ देहम
दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं
रघुपतिप्रियभक्तं वातात्मजं नमामि।
।।दोहा।।
निश्चय प्रेम प्रतीतिहिं ते,विनय करे सह मान
तेहि के कारज सकल शुभ,सिद्ध करैं हनुमान।
अर्थ हिंदी: जो भी राम भक्त श्री बजरंग बलि हनुमान के सामने संकल्प लेकर पूरी श्रद्धा व प्रेम से उनसे प्रार्थना करता है श्री हनुमान उनके सभी कार्यों को शुभ करते हैं।
Must read: Shri Hanumat Stavan – Hanuman Shlok हनुमान श्लोक
Must read: Hanuman Chalisa in Hindi – हनुमान चालीसा
Must read : जानिए मंगलवार को क्यों और कैसे की जाती है हनुमान जी की पूजा
Hanuman dhyan mantra with meaning, जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।