Hanuman Janjira Mantra in Hindi – आपकी हर बाधा का निवारण करेगा हनुमान मंत्र जंजीरा
Hanuman Janjira Mantra in Hindi – जो लोग नियमित रूप से हनुमान जी की पूजा करते हैं उनके घर से नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं। बजरंग बली अपने भक्तों की सारी बाधाएं दूर करते हैं। इसी के साथ जो लोग हनुमान जी की पूजा प्रतिदिन करते हैं उन्हें कभी भी भूत-प्रेत, बुरी शक्तियां और बाधाओं का डर नहीं सताता है। अगर आपको ऐसी बुरी शक्तियों का आभास होता है तो आपको हनुमान मंत्र (जंजीरा) का प्रतिदिन एक बार माला जाप करना चाहिए। इसी के साथ मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करके इस मंत्र का 108 बार माला से जाप करना चाहिए। ऐसा करने से सारी बुरी बाधाएं दूर हो जाती हैं। तो आइए आपको बताते हैं हनुमान मंत्र जंजीरा के बारे में।
श्री हनुमान मंत्र (जंजीरा) – hanuman janjira mantra in hindi
ॐ हनुमान पहलवान पहलवान, बरस बारह का जबान,
हाथ में लड्डू मुख में पान, खेल खेल गढ़ लंका के चौगान,
अंजनी का पूत, राम का दूत,
छिन में कीलौ नौ खंड का भूत, जाग जाग हड़मान हुँकाला,
ताती लोहा लंकाला, शीश जटा डग डेरू उमर गाजे,
वज्र की कोठड़ी ब्रज का ताला, आगे अर्जुन पीछे भीम,
चोर नार चंपे ने सींण, अजरा झरे भरया भरे,
ई घट पिंड की रक्षा राजा रामचंद्र जी लक्ष्मण कुँवर हड़मान करें।
Hanuman Janjira Mantra in Hindi
माना जाता है कि (hanuman janjira mantra) इस मंत्र की प्रतिदिन एक माला जप करने से मंत्र सिद्ध हो जाता है। हनुमान मंदिर में जाकर साधक अगरबत्ती जलाएँ। 21वें दिन मंदिर में जाकर एक नारियल व लाल कपड़ा चढ़ा सकते हैं। ऐसा करने से बाधाएं, भूत- प्रेत और बुरी आत्माओं का डर आपके मन से दूर हो जाएगा।
must read- हर परेशानी से बचाएगा हनुमान जी का ये ध्यान मंत्र
must read- जानिए मंगलवार को क्यों और कैसे की जाती है हनुमान जी की पूजा
must read- Shri Hanumat Stavan – Hanuman Shlok हनुमान श्लोक
For more stories like Hanuman janjira mantra in hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।