Hanuman Ji Status: इन Images, Messages, status के साथ सबको भेजें बजरंग बली का आशीर्वाद
Hanuman Ji Status Quotes Images Shayari in Hindi – सबके दुखों को हरने वाले बजरंग बली का जन्मदिवस हनुमान जयंती के रूप में भक्तों द्वारा हर वर्ष मनाया जाता है। हनुमान जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई जाती है। चैत्र माह की पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाई जाती है। भगवान हनुमान को वानर के रूप में पूजा जाता है। इस हनुमान जयंती पर इन संदेशों के साथ सभी अपनों को भेजें भगवान हनुमान के जन्मदिन की शुभकामनाएं। Hanuman Jayanti 2022 Wishes Images, Messages, quotes, FB Whatsapp Status in Hindi.
Hanuman Ji Status Quotes Images Shayari in Hindi – Hanuman Jayanti 2022 quotes with images
जिनके मन में है श्री राम,
जिनके तन में हैं श्री राम
जग में सबसे हैं वो बलवान,
ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान।
जय बजरंगबली!
Hanuman Ji Status Quotes Images Shayari in Hindi
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
जय बजरंगबली!
Hanuman Status | Bajrangbali Attitude Shayari | हनुमान जी स्टेटस
जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान हैं।
जय हनुमान!
जय जय जय हनुमान गोसाई,
कृपा करहु गुरुदेव की नाहि।
जय बजरंगबली!
Must read: कब है हनुमान जयंती? जानें महत्व और पूजा विधि
Hanuman Ji Status Quotes Images Shayari in Hindi
स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,
जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं।
जय बजरंगबली!
ये दुनिया जो रचे वो भगवान है, संकट जो दूर करे वो हनुमान है,
जिससे रूठे ये सारा संसार है, बजरंगी करते उससे प्यार हैं।
जय बजरंगबली!
Must Read:Download best Hanuman Jayanti WhatsApp status videos
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का
लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का,
सबके लिए शुभ हो जन्मदिवस भगवान का।
जय बजरंगबली!
Hanuman Ji Status Quotes Images Shayari in Hindi
करो कृपा मुझपर हनुमान,
जीवन भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
जय बजरंगबली!
Hanuman Ji Status | Bajrangbali Attitude Shayari | हनुमान जी स्टेटस
पूरी करना मेरी हर एक आस,
हनुमान बाबा मुझे न करना निराश
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता है आराम,
इस जग में सबसे बड़ा मंत्र जय हनुमान जय श्रीराम
जय बजरंगबली!
Hanuman Ji Status Quotes Images Shayari in Hindi
कौन कहता है तेरे दर से मांगने वाला गरीब होता है,
जो तेरे दर तक पहुँच जाए वो सबसे बड़ा खुशनसीब होता है। जय हनुमान
जय बजरंगबली!
Must Read: हनुमान जयंती पर रिश्तेदारों को भेजें बजरंगबली हनुमान स्टेटस शायरी
Must Read: बजरंग बाण- श्री बजरंग बाण का पाठ करने से होंगे सारे दुख दूर, विवाह बाधाएं भी होंगी खत्म
Hanuman Ji Status Quotes Images Shayari in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।