Hanuman mantra for good health in Hindi – कोरोना जैसे जटिल रोगों से मुक्ति दिलाता है ये हनुमान मंत्र
Hanuman mantra for good health in Hindi – पूरे देश में बस एक ही विषय पर चर्चा हो रही है और वो है कोरोना वायरस। पूरी दुनिया में इसका असर देखने को मिल रहा है। भारत भी इससे अछूता नहीं है। भारत में भी इस वायारस से लोग परेशान हैं। हर व्यक्ति अपने आप को अपने परिवार को इससे बचाने में लगे हुए हैं। एक तरफ जहां इस दौरान लोग साफ-सफाई का खास ध्यान रख रहे हैं, तो दूसरी ओर लोग भगवान के आगे प्रार्थना करने में जुटे हैं कि वे उनकी इस महामारी से रक्षा करें। इसी बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कोरोना वायरस जैसी बीमारियों से बचने के लिए हनुमान मंत्र। अगर आप भी हनुमान के इस मंत्र का जाप करेंगे तो आपके सारे रोग दूर हो जाएंगे।
Hanuman mantra for good health in Hindi – रोगों से बचने के लिए हनुमान मंत्र
मंत्र
हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल:।
अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते।।
मंत्र जप विधि
- प्रतिदिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ वस्त्र पहनें।
- इसके बाद हनुमानजी की पूजा करें और उन्हें सिंदूर, गुड़-चना अर्पित करें।
- पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठे।
- अब लाल चंदन की माला से मंत्र का जप करें।
- इस मंत्र का प्रभाव आपको कुछ ही समय में दिखने लगेगा।
ऐसा माना जाता है कि इस मंत्र के जप से सारे रोग दूर हो जाते हैं और जीवन खुशियों से भर जाता है। अपने रोगों को दूर करने के लिए इस मंत्र का जप ज़रुर करें।
मंत्र
बुद्धिहीन तनु जानिके सुमिरौं पवनकुमार।
बल बुधि बिद्या देहु मोहि हरहु कलेस बिकार।
इसके जप से हर तरह के रोग, शारीरिक दुर्बलता आदि दूर होते हैं। खास बात यह है कि हनुमानजी के उपासक को सदाचारी होना चाहिए। सदाचार से वे प्रसन्न होते हैं और मनोकामनाओं को पूरा करते हैं।
मंत्र
नासै रोग हरै सब पीरा।
जपत निरंतर हनुमत बीरा।
इसका 108 बार जप करने से जटिल से जटिल रोग भी ठीक हो जाते हैं। इन मंत्रों का जप कोई भी व्यक्ति दिन या रात में कर सकता है। हनुमान जी का ध्यान करने से रोग ठीक हो जाते हैं।
must read- जपिए संकटमोचन हनुमान जी के 108 नाम
must read- बहुत शक्तिशाली है हनुमान जी का यह बीज मंत्र
must read- आपकी हर बाधा का निवारण करेगा हनुमान मंत्र जंजीरा
Read more articles like, Hanuman mantra for good health in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।