Hanuman sankat nashak mantra lyrics in hindi – दुश्मनों की शक्ति विफल करने के लिए करिए हनुमान जी के संकट नाशक मंत्र का जाप
Hanuman sankat nashak mantra lyrics in hindi – भूत पिशाच निकट नहिं आवै, महावीर जब नाम सुनावे।। श्रीराम के अनन्य भक्त, बलशाली वीर, अंजनी के लाल हनुमान जी के आगे हर कोई नतमस्तक होता है। दुश्मनों को धूल चटाने वाले पवनपुत्र बजरंगबली अपने भक्तों की सदा रक्षा करते हैं। इनके बल के आगे हर कोई हार मान लेता है। इतना ही नहीं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी कलियुग के देव हैं और यह अजर अमर हैं जिसके चलते कलियुग में भी इनकी उपस्थिति मानी जाती है। ब्रह्मचारी देव हनुमान जी की कृपा जितनी शक्तिशाली है, उतना ही मुश्किल है उनकी कृपा का पात्र बनना। हर कोई जानता है कि हनुमान जी की पूजा अर्चना करना सरल नहीं है, उनकी भक्ति के लिए आपको सच्ची श्रद्धा, भावना और एक अनन्य भक्ति प्रेम की ज़रूरत होती है। यदि वास्तव में आप अपने जीवन से संकटों का नाश करना चाहते हैं तो बिना देरी किए हनुमान जी की शरण में आ जाएं और हनुमान जी के संकट नाशक मंत्र का जाप करें। यह मंत्र आपको हर तरह की कठिनाई व संकट से रक्षा प्रदान करता है।
Hanuman sankat nashak mantra lyrics in hindi
हनुमान जी को शिवजी का अवतारित स्वरूप माना जाता है। हनुमान जी बुरे वक्त में लोगों का सहारा बनते हैं। हनुमान जी लोगों की रक्षा करके उन्हें सुख समृद्धि प्रदान करते हैं। ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता हैं और समय आने पर अपने भक्तों की रक्षा करते हैं।
Hanuman sankat nashak mantra lyrics in hindi
हनुमान शत्रु नाशक मंत्र……
ॐ पूर्व कपि मुखाय पंचमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु संहारणाय स्वाहा।।
कौन कर सकता है हनुमान जी के संकट नाशक का जाप….
यदि आपका कोई शत्रु है जो आपको काफी परेशान कर रहा है या कोई ऐसा व्यक्ति जो आपकी मुश्किलें बढ़ा रहा है उससे बचने के लिए आप इस संकटनाशक मंत्र का जाप कर सकते हैं। दुश्मनों पर विजय प्राप्त करने के लिए भी यह मंत्र बेहद कारगर है। बेवजह की परेशानी से आप बच सकते हैं। इतना ही नहीं, इन सबसे आपका शत्रु कमज़ोर रहेगा।
Must Read: Hanuman Beej mantra with meaning in hindi, english
Hanuman sankat nashak mantra lyrics in hindi – hanuman sankat nashak mantra in hindi pdf
इस मंत्र का जाप ऐसे करें
इस मंत्र का आप हनुमान जयंती के दिन पंचमुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर या फिर घर में ही हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष रोज़ाना जाप कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस मंत्र का हर मंगलवार और हर शनिवार के दिन जप कर सकते हैं। मंत्र जाप करने से पहले दीया बाती जलाएं व धूप लगाएं। यदि गंभीर संकट या फिर शत्रु से अधिक ज़्यादा पीड़ित हैं, तो हनुमान जयंती से सात दिन तक 27 हज़ार बार इस मंत्र का जाप करें। आठवें दिन रात्रि के समय सरसों का हवन करें। हवन में इसी मंत्र का जाप करें और स्वाहा के साथ सरसों की आहुति हवन में देना शुरू कर दें। इस प्रकार 270 आहुति दें, कुछ समय में आपको असर दिखेगा आपका शत्रु आपसे दूर रहेगा तथा आपके हर गंभीर संकट का निवारण होगा। निसंदेह आपके इस मंत्र के जाप से आपको शक्ति मिलेगी और आपका हर दुश्मन आपसे दूर हो जाएगा।
हम आपको बता दें, इस शत्रु मंत्र का आप दुरूपयोग नहीं कर सकते हैं। इस उपाय से आपका शत्रु आपसे दूर रहेगा। आपके काम में बाधा नहीं डालेगा। आपको इससे शक्ति मिलेगी और इसके साथ ही आपको शत्रु के प्रभाव से मुक्ति मिलेगी।
Must Read: जपिए संकटमोचन हनुमान जी के 108 नाम
Must Read- बजरंग बाण- श्री बजरंग बाण का पाठ करने से होंगे सारे दुख दूर, विवाह बाधाएं भी होंगी खत्म
Hanuman sankat nashak mantra lyrics in hindi,जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।