Happy Bhai Dooj Quotes Images Hindi – अपने भाई -बहनों को Bhai dooj quotes से करें विश
Happy bhai dooj quotes wishes images hindi – कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया के दिन भाई दूज का त्यौहार मनाया जाता है। इसे यम द्वितीया भी कहते हैं। भाई दूज के मौके पर आप भी अपने भाई – बहनों को Bhai dooj quotes images से शुभकामनाएं भेजें।
Bhai dooj quotes images hindi | भाई दूज कोट्स
Happy bhai dooj quotes wishes images hindi
भाई दूज के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी भाई दूज!
Bhai dooj quotes in hindi – Get Happy Bhai Dooj Status
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्यौहार।
भाई दूज की शुभकामनाएं!
Bhai dooj messages in hindi – Happy Bhai Dooj Status in Hindi for Sister
खुशनसीब होते हैं वो भाई जिनके सिर पर बहनों का हाथ होता है,
चाहे कुछ भी हो हालात, ये एक ऐसा रिश्ता है, जो हमेशा साथ होता है।
हैप्पी भाई दूज!
happy bhai dooj 2022 sms in hindi – Quotes on Bhai Dooj
ये त्यौहार है कुछ खास, बनी रहे भाई बहन के प्यार की मिठास।
हैप्पी भाई दूज!
Must read : Happy Bhai Dooj status video download to wish your brother and sister
happy bhai dooj images – Cool Bhai Dooj Messages for Sister
Happy bhai dooj quotes wishes images hindi
भाई बहन सदा पास रहे,
दोनों में अटूट प्यार रहे,
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
Bhai dooj wishes,images,quotes hindi | bhai dooj hd wallpapers
Must read : क्यों मनाया जाता है भाई दूज? क्या है पौराणिक कथा
happy bhai dooj pictures – Best Bhai Dooj SMS in Hindi
बड़ी हो तो पापा की पिटाई से बचाने वाली
छोटी हो तो आपके पीछे छुपने वाली
सब रिश्तों में भाई बहन का रिश्ता अजीज़ होता है
दिल के बहुत करीब होता है।
भाई दूज की शुभकामनाएं!
happy bhai dooj pictures whatsapp – Wishes for Brothers on Bhai Dooj
happy bhai dooj whatsapp message – Happy Bhai Dooj Wishes in Hindi
Happy bhai dooj quotes wishes images hindi
भाई दूज का आया है शुभ त्यौहार
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए अपार
रिश्ता है यह बहुत अटूट
सदा रहे बंधन मज़बूत|
भाई दूज की शुभकामनाएं!
Must read: Happy Bhai Dooj Wishes Quotes Images, SMS, Messages and Whatsapp Status
happy bhai dooj facebook message – Short One Line Status on Bhaiya for Bhai Dooj
भाई दूज के शुभ अवसर पर आप के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।
हैप्पी भाई दूज!
bhaiya dooj quotes for brother – Happy Bhai Dooj Status for Facebook in Hindi
हे ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई
मेरी मां का दुलारा है मेरा भाई
न देना उसे कोई कष्ट कभी
खुशियां पाए वो सदा सभी।
हैप्पी भाई दूज!
Happy Bhai Dooj Status for Whatsapp in Hindi
खुशनसीब होती है वो बहन,
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
हैप्पी भाई दूज!
Happy Bhai Dooj Status in Hindi for Sister
Happy bhai dooj quotes wishes images hindi
भाईदूज के इस पावन अवसर पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो,
वो हर चीज़ आपके पास रहे जो आप के लिए ज़रूरी हो।
हैप्पी भाईदूज!
happy bhai dooj quotes wishes images hindi
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ
भाई दूज का त्यौहार है, भईया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।
भाई दूज की शुभकामनाएं!
Happy Bhai Dooj Status in Hindi for Brother
याद है हमारा वो बचपन
वो लड़ना-झगड़ना और मनाना
यही होता है भाई बहन का प्यार
इसी प्यार का प्रतीक है
भाई दूज का त्यौहार।
भाई दूज की शुभकामनाएं!
Bhai Dooj Quotes in Hindi – Bhai Dooj SMS, Wishes, Status
खुशियों की शहनाई आंगन में बजे
मेरे भाई के द्वार सदा दीपक से सजे
न हो कोई दुःख उसके जीवन में
कृपा रहे तेरी भगवन सदा उसके जीवन में।
हैप्पी भाई दूज!
Must Read: Significance, date, time, muhurat for Bhai Dooj
Read more stories like: happy bhai dooj quotes wishes images hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।